MDM RELATED FORMATS / Mid Day Meal Monthly Utility Certificate :- नमस्कार शिक्षक बंधुओ और MDM प्रभारी साथियों, जैसा कि आपको विदित हैं कि शिक्षा विभाग विद्यालय में मासिक खर्च होने वाले MDM का ब्यौरा या Mid Day Meal Monthly Utility Certificate या MDM RELATED FORMATS हर माह की अंतिम तारीख को मांगता हैं और यह ब्यौरा आपके विद्यालय से होता हुआ PEEO के माध्यम से CBEO को जाता हैं और फिर CBEO कार्यालय इस ब्यौरा को ऑनलाइन अपडेट करते हैं |
MDM RELATED FORMATS
Mid Day Meal Monthly Utility Certificate / MDM RELATED FORMATS
इस MDM RELATED FORMATS आर्टिकल में हमारी टीम से जुड़े शिक्षक बंधुओ द्वारा शानदार प्रपत्र व एक्सल प्रोग्राम तैयार करके इस पोर्टल पर अपलोड करवाए हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे…हमे उम्मीद है कि यह जानकारी पसंद आएगी|
इस आलेख में हर रोज नये अपडेट प्रत्येक बिंदु में जुड़ रहे हैं | अत: हमने एक व्हाट्स अप चैनल का लिंक साझा किया हैं जहाँ हमारे महत्वपूर्ण अपडेट आप जैसे मित्र लोग साझा करते हैं तो आप इस चैनल से जरुर जुड़ें
हमारी टीम शाला सुगम ने आपकी सहूलियत के लिए सम्पूर्ण राजस्थान में काम आने वाले कोमन प्रपत्र बनाकर आपके लिए शेयर कर रही हैं | हमारी टीम ने यहाँ आपके लिए दो प्रकार के प्रपत्र बनाकर साझा किये हैं –
विद्यालय स्तरीय MDM उपयोगिता प्रपत्र
PEEO स्तरीय समेकित MDM उपयोगिता प्रपत्र
कक्षा 10 के लिए सामाजिक अध्ययन तीन पार्ट में उपलब्ध शानदार सम्पूर्ण अध्याय के क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
आपसे आग्रह हैं कि आप नीचे लिखे OPEN बटन पर क्लिक करके Mid Day Meal Monthly Utility Certificate सीधे अपने मोबाइल या PC में डाउनलोड कर सकते हैं | मुकेश धाकड़ MDM प्रोग्राम CLICK HERE
इस माह की सितम्बर की उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ आपको 30 सितंबर 2022 की नामांकन की सूचना हेतु प्रपत्र : आधार तिथि दिनांक : 30.09.2023 व विद्यार्थियों के आधार कार्ड की सूचना हेतु प्रपत्र : आधार तिथि दिनांक : 30.09.2023 भी भेजना होगा जिन्हें आप PDF, EXCEL व WORD फोर्मेट में यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं |
आपसे आग्रह हैं कि इस पोस्ट को आप अपने PEEO समूह में जरूर शेयर करें ताकि आपकी UC / Mid Day Meal Monthly Utility Certificate 2023 24 उपयोगिता प्रमाण पत्र में एक रूपता रहें | विभिन्न वेबसाईट पर अलग अलग प्रकार के उपयोगिता प्रमाण पत्र की प्रतियाँ शेयर हैं जो अनावश्यक हैं और बोझिल भी हैं और इतना डाटा आगे कई काम भी नही आता हैं | अत: अपने कार्य को सरल और स्पष्ट बनाने के लिए सदैव वांछित प्रपत्र ही उपयोग में लेवें |
आप मित्रो से आग्रह हैं कि हमने बड़ी मेहनत से इस आर्टिकल की 💯% शुद्धता के साथ, सटीक और ऑफिशियल जानकारी आपके लिए एकत्र करके SHARE की हैं | इस कार्य में हमारे मित्रो की टीम ने मिलकर सहयोग किया हैं 🙏🏻 अत: आप इस पोस्ट के लिंक को अपने मित्रो, साथियों और सहकर्मियों तक सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर जरूर शेयर करें और नीचे दिए सोशल मीडिया से जरूर जुड़े|
आपके लिए महत्वपूर्ण उपयोगी नवीन जानकारी जरूर देखें
VICE PRINCIPAL JOB CHART / उपप्रधानाचार्य के कार्य और दायित्व जॉब चार्ट निर्धारण:- उपप्रधानाचार्य का जॉब चार्ट निर्धारण शासन उप सचिव प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के पत्र क्रमांक प 22(6)/ शि-क्षा-1/ उपप्रधानाचार्य / 2021 -02907 जयपुर दिनांक 22-07-2022 के तहतउपप्रधानाचार्य का जॉब चार्ट निर्धारण के अनुमोदित जॉब चार्ट अनुसार दायित्व निर्धारित किए जाते हैं।
VICE PRINCIPAL JOB CHART / उपप्रधानाचार्य के कार्य और दायित्व
उप प्रधानाचार्य (एल – 14 ) पद के उत्तरदायित्व एवं कार्य निर्धारण
शिक्षा की गुणवत्ता के मद्देनजर शैक्षिक परिवीक्षण तंत्र को सृदृढ़ करने एवं शिक्षा प्रशासन का शैक्षिक कार्यों के सुचारू संचालन एवं संचालन में कार्य कुशलता अभिवृद्धि की प्रत्याशा हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (दूसरा संशोधन) नियम–2022 में संवर्गित उप प्रधाचार्य पद हेतु पद के दायित्व, मानदण्ड एवं कार्य निर्धारण किया जाता है। विद्यालय के समस्त प्रशासनिक निर्णय हेतु प्राचार्य दायित्वबद्ध रहेंगे। प्राचार्य के सहयोग हेतु उक्त तथ्यों के मद्देनजर उप प्राचार्य विद्यालय में कार्यरत प्राचार्य के नियंत्रण/मातहत रहते हुए विद्यालयों के अपेक्षित कार्यों में से VICE PRINCIPAL JOB CHART / उपप्रधानाचार्य के कार्य और दायित्व को निम्नलिखित दायित्व दिये जाते है :-
कम से कम 18 कालांश प्रति सप्ताह का शिक्षण |
प्राचार्य की अनुपस्थिति ( पद रिक्त / अवकाश / यात्रा ) की स्थिति में कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में विद्यालय के संचालन के समस्त दायित्वों का निर्वहन ।
नामांकन कार्य व नामांकन लक्ष्यों की पूर्ति एवं ठहराव सुनिश्चित करते हुए विद्यालय क्षेत्राधिकार में ड्रॉप आउट को शून्य स्तर पर लाना।
प्रवेश सम्बन्धी सम्पूर्ण प्रक्रिया का संचालन एवं प्रवेश सम्बन्धी अभिलेख / शाला दर्पण अपडेशन पूर्ण करवाना।
विद्यालय समय सारणी (कक्षावार – शिक्षकवार) का निर्माण करना एवं उसकी पालना करवाना।
विद्यालय योजना का निर्माण करना, SDMC से अनुमोदन करवाना एवं उसकी पालना करवाना ।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन एवं प्रबोधन ।
प्रतिमाह कक्षा, शिक्षण एवं गृहकार्य का परिवीक्षण (प्रति तीन माह में प्रत्येक शिक्षक के दो घोषित व दो अघोषित) ।
स्थानीय परीक्षा/सामयिक परखों का संचालन |
शिक्षकों की दैन्दिनी (डायरी) का अवलोकन एवं सत्यापन ।
धूम्रपान निषेध अधिनियम ( COTPA) के तहत विद्यालय परिसर के 100 मीटर परिधि के क्षेत्र में धूम्रपान मुक्त क्षेत्र बनाए रखने की सुनिश्चितता एवं वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत, सेनेटरी नेपकिन योजना, शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यों के पदेन प्रभारी रहेंगे तथा इन कार्यक्रमों के प्रावधानों की विद्यालय में लागू करने हेतु प्राचार्य को आवश्यक सहयोग प्रदान करना।
कक्षा– 5, 8, 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु कार्य योजना बनाना एवं उसकी क्रियान्विति के लिए प्राचार्य का सहयोग करना।
कक्षा– 5 व 8 के परीक्षा परिणाम हेतु उत्तरदायी रहेंगे।
विभाग द्वारा समय-समय पर आयोज्य विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु पूर्व तैयारी व उनके क्रियान्वयन का कार्य करना ।
विभिन्न अकादमिक प्रतियोगिताओं यथा1- विज्ञान मेला, कला उत्सव, बोर्ड सृजनात्मक प्रतियोगिताएं प्रतिभा खोज परीक्षाएं; NMMS स्कॉलरशीप परीक्षा, इन्सपायर अवार्ड, वार्षिक उत्सव, बाल सभा व विभाग द्वारा समय-समय पर आयोज्य / निर्देशित विभिन्न गतिविधियों / क्रियाकलापों इत्यादि में विद्यालय के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करना।
मिड-डे-मिल के तहत पोषाहार वितरण सम्बन्धी गतिविधियों का संचालन हेतु पदेन प्रभारी होंगे ।
विभाग द्वारा ऑन लाईन पोर्टल शाला दर्पण अपडेशन, ऑनलाईन उपस्थिति, छात्रवृति पोर्टल एवं अन्य समस्त ऑन लाईन कार्य हेतु प्रभारी ।
जो विद्यालय दो पारी में संचालित है, उन विद्यालयों में उप प्रधानाचार्य द्वितीय पारी (जिस पारी में कक्षा 5वीं एवं 8वीं का संचालन किया जा रहा हैं) के पदेन प्रभारी रहेंगे।
विद्यालय के कार्मिकों / शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे ।
SDMC में सदस्य के रूप में कार्य करते हुए बैठकों के आयोजन एवं उनमें पारित निर्णयों की पालना व रिकार्ड संघारण का कार्य करना ।
प्राचार्य एवं उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर सौंपे गए समस्त कार्य करना ।
कनिष्ठ व पंचायत शिक्षक और पाठशाला व विद्यालय सहायक का जॉब चार्ट निर्धारण:-CLICK HERE
Sports Competition Players Eligibility Application Form Software : खेलकूद प्रतियोगिता में योग्यता फार्म भरने के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसमें आप शाला दर्पण के Downloads Tab से Students का data की excel sheet downloads करके खेलखूद वाली Excel फ़ाइल “SD Data paste“ में डाटा को कोपी करके पेस्ट करना हैं, उसके बाद में Search S.R. No. File me S.R No. टाइप करते हैं खिलाड़ी का संपूर्ण योग्यता फार्म भर जायेगा, जिसमे आप निम्न –
खिलाड़ी की समेकित सूची,
अन्तर सदनीय प्रमाण पत्र,
यात्रा व दैनिक भत्ता बिल,
कार्मिक का रिलिविंग ऑर्डर
सब एक ही एक्सल शीट में उपलब्ध हो जायेंगे|
सभी शिक्षक और शारीरिक शिक्षक भाई -बहिनो से निवेदन है की ये फ़ाइल ज़्यादा से ज़्यादा सभी व्हाट्सअप समूह में शेयर कीजिए ताकि राजस्थान के सभी शारीरिक शिक्षकों व सभी School तक ये Software पहुँच जाए|
Sports Competition Players Eligibility Application Form Software
🟣खेल कूद प्रतियोगिता हेतु एक्सल प्रोग्राम🟣
`RAM KARAN BENIWAL
रामकरण बेनीवाल
अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरेड़, मकराना
NOTE : ये फ़ाइल computer में ही खुलेगी
Sports Competition Players Eligibility Application Form Software
MASTER FILE
सर्वप्रथम “SD data paste Sheet”, में अपने विद्यालय का शाला दर्पण की Excel file, का डाटा Copy करके Paste करें|
फिर MASTER FILE में में अपने विद्यालय का नाम, प्रतियोगिता स्थल का नाम प्रतियोगिता अवधि, खेल का नाम आयु वर्ग इत्यादि की पूर्ति करें| MASTER FILE में अपने विद्यालय का पुरा नाम लिखे उदा. जैसे मेरे विद्यालय का नामः— GOVT. SENIOR SECONDARY SCHOOL MORER ( 220082) है तो इसे G.S.S.S. MORER नहीं लिखे क्योकि बाकि शीट में पुरे नाम के हिसाब से स्पेस छोड़ रखा हैं
SEARCH S.R.No. में खिलाड़ियों S.R.No SEARCH करें खिलाड़ियों का नाम, पिता का नाम, पता, कक्षा वर्ग, जन्म दिनांक, प्रवेशांक, प्रवेश दिनांक, आधार न., मो न.. S.R रजिस्टार से मिलान कर लेवें|
SEARCH S.R.No. में आ रही जन्म दिनांक पहले अपने कम्पयूटर में दिनांक का फॉरमेट चेक कर लेवे । उदा. जैसे किसी खिलाड़ी की जन्म दिनांक 04-02-2005 है | चार फरवरी दौ हजार पाँच और कम्प्यूटर मे दिनांक का फॉरमेट MM/DD/YYYY का है तो खिलाड़ी की जन्म दिनांक 02-04-2005 दो अप्रैल दौ हजार पॉच हो जायेगी इस बात का विशेष ध्यान रखे|
SEARCH S.R.No में बार कोड़ के लिये गुगल पर Dafont से सर्च करे साइट खुलने के बाद उसमें Ccode39 फोन्ट सर्च करे उसे install करें उसके excel में बार कोड़ उसका उपयोग कर लेवें| Sports Competition Players Eligibility Application Form Software
FORM वाली शीट में Master file और SD DATA PASTE वाली फाइल का डेटा आयेगा FORM का प्रिन्ट लेने के लिये उपर दिये पीले बॉक्स पर S.R.No. की संख्यॉ टाइप करे या List में Choose करे । फॉर्म का प्रिन्ट ले लेवे
ORDER
फाइल का डेटा आयेगा ORDER वाली शीट में Master file पीले बॉक्स में आप परिवर्तन कर आप इसका प्रिन्ट ले सकतें हो
LIST
यदि LIST व T. A वाली SHEET मे अतिरिक्त ROW आ रही है तो उन्हे सलेक्ट करके उन को hide करनी है उदा. जेसे आप खो खो खेल के 12 फॉर्म भर रहे है तो लिस्ट वाली शीट में 16 ROW सेट है तो अतिरिक्त row को आप हाइड कर सकते हो जिससे वह प्रिन्ट मे नही आयेगी प्रिन्ट लेने के बाद वापिस unhide कर सकते है| Sports Competition Players Eligibility Application Form Software
इस मॉडयूल में हिन्दी के फॉन्ट Kruti Dev 010 व अंग्रेजी के फॉन्ट Times New Roman के फॉन्ट का प्रयोग किया गया है ।
सभी ज़िलों के शारीरिक शिक्षिक साथियों के सुझाव के आधार पर खेलखूद योग्यता फ़ाइल में फ़ाइनल UPdate कर। दिया गया है |
UPDATEDATE : 07/09/2023
DEVELOPER
DISCRIPSTION
UPDATE DATE
श्री रामकरण बेनीवाल
Sports Competition Players Eligibility Application Form Software / जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम
12-09-2023
यहाँ नीचे बटन पर क्लिक आप अपने लिए Sports Competition Players Eligibility Application Form Software डाउनलोड कर सकते हैं | Sports Competition Players Eligibility Application Form Software
NOTE :इस एक्सल प्रोग्राम को डाउनलोड करने के बाद इस encrypted file का DECRYPTION KEY के लिएयहाँ क्लिक करें
हमने हमारे व्यूज की समस्याओं को समझा और उन्हें समाधान देने का प्रयास किया हैं | इसलिए हमें श्री रामकरण जी बेनीवाल ने सोफ्टवेयर का यह आलेख व सोफ्टवेयर कोपी बनाकर भेजा जिसे हुबहू प्रकाशित किया हैं | यह विचार या सलाह नवाचार लेखक के निजी हैं | आपसे आग्रह हैं आप इन्हें अपने विवेक से उपयोग में लेवे और और विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करें | हमारे यह सुझाव केवल निजी राय हैं |
किसी भी प्रकार त्रुटी या विषमता के लिए लेखक और टीम शाला सुगम जिम्मेदार नही हैं और कंटेंट को कोपी पेस्ट करना वर्जित हैं आपसे आग्रह हैं कि आप अगर किसी की सहायता करना चाहते हैं तो इस लेख का लिंक शेयर कर सकते हैं |
RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund : राजकीय एवं निजी अनुमोदित चिकित्सालयों में योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र लाभार्थी का RGHS के अन्तर्गत पंजीकरण होना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण योजना के परिलाभ देय नहीं होगें।
RGHS राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना RGHS ( राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम ) Rajasthan Government Health Scheme का लाभ प्रदेश के लगभग 65 लाख लोगों को मिलेगा । राज्य के 8 लाख सरकारी कर्मचारियों, 3.28 लाख पेंशनर्स, 17703 पंचायतीराज कर्मचारियों, 29399 शहरी निकायों के कर्मचारियों और 26490 स्वायतशासी बोर्ड निगमों के कर्मचारियों को इस योजना के तहत इलाज की सुविधा मिलेगी। वित्त (बीमा) विभाग के अधीन राजस्थान सरकार ने राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) शुरू की है।
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना क्या है What is Rajasthan Government Health Scheme और राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया है Rajasthan Government Health Scheme Registration
RGHS Monthly Subscription (for Appointed before 1-1-2004)
RGHSMonthly Subscription (for Appointed on or after 1-1-2004)
18000 तक
265
135
18001- 33500
440
220
33501- 54000
658
330
54000- अधिक
875
440
नोट – 1 जनवरी 2004 या इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों द्वारा Rajasthan Government Health Scheme स्कीम का विकल्प लेने पर उक्त स्लैब के अनुसार कटोती होगी। RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund
राजस्थान सरकार के वित्त ( बीमा) विभाग का आदेश क्रमांक F5 (5) Fd / Insurance / 2020 Part 11 Jaipur Dated: 07 Jul 2021 द्वारा राज्य कर्मचारियों और और पेन्शनर हेतु Deduction for Rajasthan State Employee and Pensioner हेतु निम्न निर्देश प्रदान किए गए है।(आदेश डाउनलोड करें )
Rajasthan Government Health Scheme Fund हेतु कटौती दिनांक 1 जुलाई 2021 का प्रभावी होगी। जिसकी कटौती माह जुलाई 2021 Paid in 1st अगस्त 2021 के वेतन के शुरू की जावेगी। RGHS Rajasthan Government Health Scheme Fund
1-1-2004 को या उसके बाद नियुक्त कार्मिकों को राज मेडीक्लैम पॉलिसी में बने रहने या Rajasthan Government Health Scheme में लाभार्थी होने के लिए रजिस्टर करने में से किसी एक के चयन का विकल्प देना होगा। और यदि वे Rajasthan Government Health Scheme योजना में सम्मिलित होने का विकल्प देते है तो उनके वेतन से प्रतिमाह उक्त तालिका के अनुसार कटौती की जावेगी।
1-1-2004 को या उसके बाद नियुक्त सेवानिवृत्त कार्मिक इस योजना में उक्त मासिक Subscription पर शामिल हो सकते है, उक्त वर्णित दरों पर एक साथ 10 वर्ष की कटौती कराने पर आजीवन सुविधा के साथ इसमें शामिल हो सकते है।
बजट मद Rajasthan Government Health Scheme योजना में सब्स्क्रिप्शन हेतु – 8342-00-120-(69)
KHEL KOOD PRATIYOGITA EXCEL PROGRAM Vijay Prajapat : Sports District Level State Level Excel Program By Vijay Prajapati / जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता फॉर्म एक्सल प्रोग्राम :-खेलकूद / क्रीडा प्रतियोगिता सम्बन्धीखिलाड़ी (छात्र) योग्यता प्रमाण पत्र जिला/राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु Excel Utility आपके लिए उपलब्ध करवा रहे हैं | इस प्रोग्राम में अगर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी या कमी हो तो आप हमें जरूर अवगत करवाए | Sports District Level State Level Excel Program By Vijay Kumar Prajapati में आप कम समय में जिला व राज्य स्तरीय स्कुल खेलकूद प्रतियोगिता के फॉर्म तैयार कर सकते हैं |
🟣खेल कूद प्रतियोगिता हेतु एक्सल प्रोग्राम🟣
VIJAY KUMAR PRAJAPAT
विजय कुमार प्रजापत
अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलनियावास
KHEL KOOD PRATIYOGITA EXCEL PROGRAM Vijay Prajapat
निष्कर्ष : यहाँ बड़ी मेहनत करके आपके लिए बेहतरीन KHEL KOOD PRATIYOGITA EXCEL PROGRAM Vijay Kumar Prajapatआपके लिए बनाया हैं और हमारी टीम शाला सुगम ने आपके लिए इस KHEL KOOD PRATIYOGITA EXCEL PROGRAM Vijay Kumar Prajapat को आपके लिए सुलभ उपलब्धता के लिए अपलोड करवाया | अत : आपसे आग्रह हैं आप इस पोस्ट को अपने मित्रो और साथियों तक जरूर शेयर करें और अधिकाधिक इस प्रोग्राम का उपयोग करें |