शाला दर्पण के माध्यम से NMMS के आवेदन NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

शाला दर्पण के माध्यम से NMMS के आवेदन NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

NMMS Scholarship 2025 / NMMS EXAM FULL INFORMATION : नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2025 विज्ञापन जारी NMMS स्कॉलरशिप 2025 के विज्ञापन का इंतजार कर रहे हमारे प्यारे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2025 के लिए विज्ञापन जारी हो गया है। NMMS स्कॉलरशिप स्कीम की शुरुआत में 2008 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा की गई थी। NMMS अर्थात नेशनल मिंस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है।

राजस्थान में निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को इस राजस्थान राज्य का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला स्तर पर इसकी संचालन में मॉनिटरिंग का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में किया जाता है। NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

image 1

Latest –news gif

– Rajasthan NMMS 2024-25 syllabus is out. Scroll down for link.
– Rajasthan NMMS 2024-25 exam date has been revised. Scroll down for more details.

NMMS EXAM FULL INFORMATION 2024-25NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

केन्द्र प्रायोजित योजना “NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 ” 2008 मई में शुरू की गयी थी। यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा कार्यान्वित किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को कक्षा 8 में उनके ड्राॅप आउट को रोकते हुए माध्यमिक स्तर पर अध्ययन जारी रखने को प्रोत्साहित करनें के लिये छात्रवृति प्रदान करना है।

राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये प्रति वर्ष 12000 रूपये (1000 रु प्रति माह) की छात्रवृति प्रदान की जाती है। विभिन्न राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के लिये छात्रवृति का एक कोटा है। ऐसे छात्र जिनकी सभी स्रोतों से पैतृक आय राशि 150,000 से अधिक नहीं है, छात्रवृति प्राप्त करने के लिये पात्र है। इसमे राज्य सरकार के मानदण्डों के अनुसार आरक्षण है। छात्रवृति के लिये छात्रों का चयन राज्य सरकारों द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।

NMMS Scholarship  FULL INFORMATION 2025
NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

आप शिक्षा जगत के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇


JOIN WHATSAPP CHAINL

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


केन्द्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययन करनें वाले छात्र इस योजना के तहत छात्रवृति पाने के हकदार नहीं है। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले वे छात्र जहां बोर्डिंग, लोजिंग और शिक्षा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है और निजी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र भी इस योजना के तहत छात्रवृति के लिये पात्र नहीं है।

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 संस्थाप्रधान हेतु दिशा – निर्देश –

  • 1. कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के एनएमएमएस परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए संस्थाप्रधान अपनी शाला दर्पण आई-डी से पोर्टल ओपन कर विद्यार्थी को सलेक्ट करें ।
  • 2. संस्थाप्रधान सम्बन्धित विद्यार्थी की चाही गर्इ अर्हताओं को उसके दस्तावेजों से प्रमाणिकरण (Verify करें । यदि दस्तावेजों की जॉंच में कोई जानकारी असत्य पाई जाती है तो संस्था प्रधान इसके लिए जिम्मेदार होंगे ।
  • 3. संस्थाप्रधान विद्यार्थी के दस्तावेजों से यह सुनिश्चित कर लें कि शाला दर्पण पर भरी गई सूचना सही है।
  • 4. विद्यार्थी के निम्नांकित सभी दस्तावेज प्राप्त होने पर यह सुनिश्चित कर ले कि वह पात्र है, तदुपरान्त ही आवेदन पत्र ऑनलाईन करें । चह आवेदन फाइनल सबमिट के लिए PEEO/CRC को फॉरवर्ड करना है ।
  • जाति प्रमाण पत्र (लागू हाने पर आवश्यक )
  • 7th की अेकतालिका /प्रमाण पत्र (राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण )
  • आय प्रमाण में अभिभावक /माता – पिता की समस्त स्त्रोतों से प्राप्त आय (1,50,000 रू से अधिक नहीं )आधार कार्ड प्रति (स्वंय द्वारा प्रमाणित )
  • 5. आवेदन पत्र भरतें समय दी गई प्रविष्ठियों में किसी प्रकार का परिवर्तन होने पर शाला दर्पण पर विद्यार्थियों की प्रोफाईल अपडेट अवश्य करें । आवेदन पत्र पूर्ण करने के बाद संस्थाप्रधान सुनिश्चित कर ले इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं रह गयी है ।
  • 6. संस्थाप्रधान को ऑनलाइन आवेदन शालादर्पण के माध्यम से करना होगा । ऑनलाइन आवेदन कर PEEO/CRC विद्यालय को फारवर्ड करा है ।
  • 7. संथा प्रधान को विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क लेकर पीईईओ को नकद राशि में देना है ।
  • 8. एक PEEO के सभी विद्यार्थियों की फीस एक साथ ऑनलाइन यूपीआई ऐप /नेट बैंकिग /डेबिट कार्ड़ / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा करानी है । यह शुल्क PEEO द्वारा जमा होगा तथा शुल्क जमा होने के बाद आवेदन का फाइनल सबमिट होगा । आवेदन करने के बाद हार्डकॉपी निकाल कर आवश्यक दस्तावेज लगाएं ।

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

  • 9. आवेदन पत्र पर निर्धारित स्थान पर संस्थाप्रधान व विद्यार्थी के हस्ताक्षर करवाये जायें ।
  • 10. मूल आवेदन- पत्र की कार्ड कॉपी मय दस्तावेज के साथ संस्थाप्रधान PEEO को जमा कराएँ । PEEO विद्यालय में चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र 5 वर्ष तक व अचयनित अभ्यर्थियों के आवेदन के पत्र 1 वर्ष तक सुरक्षित रखें जाये ।
  • 11. सभी संस्थाप्रधान यह सुनिश्चित कर ले कि विद्यार्थी कक्षा 7 मं राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण है । तथा वर्तमान में कक्षा 8 में राजकीय विद्यालय में नियमित अध्ययनरत है ।
  • 12. विद्यार्थी के एनएमएमएस से सम्बन्धित किसी भी प्रकार सूचना, सूचना के अघिकार के तहत मांगे जानें पर विद्यालय को उपलब्ध करानी होगी । अतः समस्त आवेदन पत्र मय दस्तावेज विद्यालय स्तर पर संधारित करें ।
  • 13. समस्त अद्यतन सूचना के लिए शाला दर्पण पोर्टल का नियमित रूप से अवलोकन करते रहे ।
  • 14. विद्यार्थी का फॉटों लेकर आवेदन पत्र की हार्ड़ कॉपी लगाकर संस्थाप्रधान प्रमाणित करें तथा प्रवेश पत्र जारी होने पर उस पर भी समान फोटों लगाना सुनिश्चित करावें ।
  • 15. प्रवेश – पत्र पर विद्यार्थी के हस्ताक्षर एवं फोटों संस्थाप्रधान द्वारा प्रमाणित किया जाना सुनिश्चित करें ।
  • 16. विद्यार्थी के नाम, जन्म तिथि और पिता के नाम में आधार कार्ड़ विद्यालय रिकॉर्ड़ और शाला दर्पण में वर्तनी आदि की दृष्टि से अन्तर नहीं होना चाहिए ।

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 उद्देश्य

मई 2008 में पहल की गयी एनएमएमएस छात्रवृति का उद्देश्य उज्ज्वल और वंचित छात्रों को अपनी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा को पूरा करनें के लिये प्रेरित करना है। ताकि कक्षा 8 के बाद स्कूलों की ड्राॅप आउट दर में सुधार हो सके। प्रत्येक वर्ष, कक्षा 8 में अध्ययनरत विध्यार्थी राज्य स्तर पर चयन परीक्षा के 2 स्तरों के लिये उपस्थित होते हैं, कक्षा 9-12 के नियमित राजकीय विध्यालय मे अध्ययनरत विध्यार्थी NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 के लाभों को प्राप्त करते है|


JOIN TELEGRAM PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 पुरस्कार

एनएमएमएस मे चयनित विध्यार्थियों को 12000 रु प्रति वर्ष यानि 1000 प्रतिमाह, की दर से छात्रवृत्ति मिलती है। एनएमएमएस छात्रवृत्ति के तहत, छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एकमुश्त किया जाता है। राशि को सीधे ही विध्यार्थियों के खातों में PFMS द्वारा स्थानांतरित किया जाता है। प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को आवंटित छात्रवृत्ति की संख्या संबंधित राज्यों में कक्षा 7 एवं 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी व उन राज्यों की जनसंख्या के आधार पर किया जाता है। एनएमएमएस राशि का विवरण निम्नानुसार जारी किया जाता है।

  • NSP पोर्टल पर पंजीकरण उपरांत कक्षा 9 के विध्यार्थियों को नियमानुसार एक शैक्षणिक वर्ष के लिये, एक बार में 12000 रु प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति राशि मिलती है।
  • विध्यार्थी की उसकी उच्च माध्यमिक शिक्षा (कक्षा 12) के पूरा होने तक हर साल छात्रवृत्ति का नवीनीकरण NSP पोर्टल पर किया जाता है, बशर्तें उम्मीदवार हर साल उच्च कक्षा में तय प्रतिशत से प्रोन्नति प्राप्त करे।

NMMS Scholarship 2025 New Revised Eligibility Criteria पात्रता मापदंड :-

केवल भारत के मेधावी और जरूरतमंद छात्रों के लिए लागू, यह NMMS छात्रवृत्ति योजना सभी आवेदकों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आयोजित चयन परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए नीचे उल्लिखित पात्रता शर्तों को पूरा करने की अपेक्षा करती है। एनएमएस छात्रवृत्ति योजना 2025 के लिए कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के द्वारा नवीनतम संशोधित पात्रता मापदंड जारी किए गए हैं। जो निम्न प्रकार हैं

  • जो उम्मीदवार इस एमसीएम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कक्षा 7 से कम से कम 55% या समकक्ष ग्रेड के साथ स्पष्ट पदोन्नति प्राप्त करने के बाद कक्षा 8 में पढ़ने वाला नियमित छात्र होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को सरकारी / स्थानीय निकाय / सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए, उम्मीदवार को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • कक्षा 12 में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए, छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले को 55% अंकों या समकक्ष के साथ पहले प्रयास में ही कक्षा 11 से स्पष्ट पदोन्नति मिलनी चाहिए।
  • विद्यार्थी का कक्षा 9 व 11 में प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए अंकों में 5% की छूट दी गई है।
  • अभिभावक या माता-पिता की सभी स्रोत से वार्षिक आय साढे तीन लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • साथ ही, वे छात्र जो एनवीएस, केवीएस, सैनिक स्कूलों और निजी स्कूलों में नामांकित हैं, वे इस एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं हैं।

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 not eligible

  • जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय व सैनिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र नहीं है।
  • निजी / प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थी पात्र नहीं है।
  • राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र जहां बोर्डिंग, व शिक्षा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है। इनमें अध्यनरत विद्यार्थी इस योजना के पात्र नहीं है।
  • राजकीय छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी इस योजना के पात्र नहीं है।
NMMS EXAM FULL INFORMATION NMMS EXAM SYLLABUS NMMS ADMIT CARD NMMS RESULTS NMMS EXAM MODEL PAPERS NMMS SCHOLARSHIP
NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

Minimum Qualifying Marks Continuation of Scholarship

कक्षान्यूनतम प्राप्तांक
755
855
9PASS
1060
11PASS

SC,ST श्रेणी के विद्यार्थियों को 5% अंक में छूट प्रदान की जाएगी विद्यार्थी कक्षा 7 / 8 व 10 में न्यूनतम प्राप्तांक से कम प्राप्त होने पर अपात्र होगा। यदि यह विद्यार्थी चयन परीक्षा में पास होकर पात्रता हासिल कर लेता है, तो भी यह छात्रवृत्ति हेतु अपात्र माना जाएगा।


JOIN FACEBOOK PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

ParticularsEligibility conditions
कौन आवेदन कर सकता है? आठवीं कक्षा में नामांकित छात्र
आठवीं कक्षा में न्यूनतम योग्यता55% (आरक्षित श्रेणियों के लिए 50%)
माता-पिता की वार्षिक आय से अधिक नहीं होनी चाहिए।1,50,000
छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए आवश्यकताएँ• उम्मीदवारों को प्रत्येक अंतिम परीक्षा में 55% (आरक्षित श्रेणियों के लिए 50%) प्राप्त करना चाहिए
• दसवीं कक्षा में 60% (आरक्षित श्रेणियों के लिए 55%) प्राप्त करना आवश्यक है
आवेदन करने के लिए कौन पात्र नहीं हैं?1. जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूलों के छात्र
2. बोर्डिंग, लॉजिंग और शिक्षा जैसी सुविधाओं के साथ राज्य सरकार के संस्थानों द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र
3. निजी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्र

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 : Schedule

S. No.Schedule TitleStart DateEnd Date
1Application Form Filling20-11-202410-12-2024
2Final Submit Application Form10-12-202410-12-2024

Important Dates of NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025

The important dates of NMMS Rajasthan 2024-25 are as follows. However, students should also keep checking the official website rajshaladarpan.nic.in and local newspapers for changes in schedule. 

EventsDates
Release of notificationOut
Release of NMMS Rajasthan 2022 Application Form 20 NOV 2024
Last date to apply10 DECEMBER 2024
Release of Rajasthan NMMS admit card 2022-23 10 JANUARY 2025
Rajasthan NMMS 2022 exam date19 Jan 2025
Issuance of answer keyAs per SCERT Rajasthan
NMMS Rajasthan 2022 result announcementAs per SCERT Rajasthan
शाला दर्पण के माध्यम से NMMS के आवेदन NMMS EXAM FULL INFORMATION 2024-25
शाला दर्पण के माध्यम से NMMS के आवेदन NMMS EXAM FULL INFORMATION 2024-25

कैसे करें NMMS के लिए आवेदन How to Apply

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप NMMS के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप इस NMMS छात्रवृत्ति के लिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म एनएमएमएस आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को उनके स्कूलों के अधिकारियों द्वारा एनएमएमएस आवेदन पत्र की उपलब्धता के बारे में भी सूचित किया जाता है। भरे हुए ऑनलाइन एनएमएमएस आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि हर साल राज्य नोडल अधिकारी द्वारा तय की जाती है। छात्र भरे हुए फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं या अपने स्कूलों से इसे प्राप्त कर सकते हैं।

ऑफलाइन मोड के मामले में, छात्रों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरा हुआ एनएमएमएस आवेदन पत्र उस स्कूल में जमा करना होगा जिसमें छात्र पढ़ रहा है। जिन उम्मीदवारों के फॉर्म स्वीकार किए जाते हैं, वे परीक्षा से कुछ दिन पहले अपने संबंधित स्कूलों से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। एनएमएमएस आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक जमा करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

  • उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से एनएमएमएस आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं, और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र की दो सत्यापित हार्ड कॉपी संबंधित स्कूल में जमा की जानी चाहिए।
  • स्कूल के प्रमुख को आवेदनों को नोडल स्कूलों को अग्रेषित करना चाहिए और स्कूल रिकॉर्ड के लिए एक प्रति अपने पास रखनी चाहिए।
  • उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने संबंधित राज्य का एनएमएमएस आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

NMMS Scholarship 2025 Required Document
आवेदन पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

NMMS आवेदन पत्र के साथ, छात्रों को कुछ दस्तावेज संलग्न करने होते हैं। सभी दस्तावेजों को स्कूल के प्रिंसिपल और माता-पिता द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए। आवश्यक दस्तावेजों की जांच करें जिन्हें एनएमएमएस आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना चाहिए –

  • कक्षा 7 की अंक तालिका / प्रमाण पत्र (विद्यार्थी का सातवीं कक्षा राजकीय विद्यालय में 55% प्लस प्राप्तांक होना अनिवार्य है)।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • माता-पिता व अभिभावक का आय प्रमाण पत्र।
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र यदि लागू हो।
  • आधार कार्ड।
  • बैंक पासबुक फोटो कॉपी।

परिणाम :-

एक बार जब छात्र चयन परीक्षा के लिए उपस्थित हो जाते हैं, तो प्रत्येक राज्य उन छात्रों की सूची घोषित करता है जिन्होंने प्रत्येक परीक्षा में कम से कम 40% अंकों के साथ MAT और SAT उत्तीर्ण किया है। एनएमएमएस के लिए छात्रों की अंतिम सूची का चयन करते समय जिन शर्तों पर विचार किया जाता है, उन्हें नीचे देखें।

  • नियमों के अनुसार, आवेदकों को प्रत्येक परीक्षण, यानी, MAT और SAT में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के लिए अंकों में छूट है। इस एमसीएम छात्रवृत्ति का छात्रवृत्ति लाभ प्राप्त करने के लिए उनके लिए कटऑफ अंक 32% है।
  • साथ ही, आवेदकों को कक्षा 8 की अंतिम परीक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त करने चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए 5% अंकों की छूट है।
  • एनएमएमएस का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को सभी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा

NMMS Scholarship 2025 Exam Application Fee

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2024 चयन परीक्षा  की परीक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 : Exam Pattern

S.NoParticularsParticulars
1Mental Ability Test (MAT)
मानसिक क्षमता परीक्षण
• यह परीक्षा 90 बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से छात्रों की तर्क क्षमता और आलोचनात्मक सोच की जांच करती है। अधिकांश प्रश्न सादृश्य, वर्गीकरण, संख्यात्मक श्रृंखला, पैटर्न धारणा, छिपे हुए आंकड़े जैसे विषयों पर आधारित हो सकते हैं।
• इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दक्षता परीक्षा भी शामिल है।
2Scholastic Aptitude Test (SAT)
शैक्षिक योग्यता टेस्ट
• SAT में 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
• SAT के पाठ्यक्रम में कक्षा 7 और 8 के पाठ्यक्रम के अनुसार विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और गणित के विषय शामिल हैं।

NMMS के पुराने प्रश्न पत्र और मोडल पेपर

NMMS के लिए उपस्थित होने की तैयारी करने वाले छात्रों को बेहतर अभ्यास के लिए NMMS के प्रश्न पत्रों को हल करना और उनका विश्लेषण करना चाहिए। छात्र न केवल परीक्षा पैटर्न से परिचित होते हैं, बल्कि NMMS पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का अभ्यास करने पर भी अच्छा स्कोर करते हैं। ये प्रश्न पत्र NMMS परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को समझने में भी सहायक होते हैं। इसके अलावा, NMMS प्रश्न पत्र को तैयारी के स्तर का विश्लेषण करने और एक छात्र के कमजोर और मजबूत क्षेत्रों की पहचान करने के लिए नमूना पत्र के रूप में भी माना जा सकता है।

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से पिछले वर्ष के एनएमएमएस प्रश्न पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानने के लिए एनएमएमएस प्रश्न पत्रों पर पूरा लेख पढ़ें।

SubjectsLinks
Download NMMS 2023 Question Papers Mental Ability Test and Scholastic Aptitude TestClick Here
Download NMMS 2019 Question Papers Mental Ability Test and Scholastic Aptitude TestClick Here
Download NMMS 2018 Question Papers Mental Ability Test and Scholastic Aptitude TestClick Here
Download NMMS 2017 Question Papers Mental Ability Test and Scholastic Aptitude TestClick Here
Download NMMS 2016 Question Papers Mental Ability Test and Scholastic Aptitude TestClick Here

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 : प्रश्न पत्र 2019 को हल करने के लाभ 

  • पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करने से महत्वपूर्ण विषयों सहित पैटर्न और पाठ्यक्रम को जानने में मदद मिलती है।
  • NMMS पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का उपयोग तैयारी स्तर की जांच के लिए भी किया जा सकता है। छात्रों को आपके मजबूत और कमजोर क्षेत्रों को जानने के लिए इन पेपरों को हल करना चाहिए।
  • छात्रों को अपनी गणना की गति की जांच करने के लिए इन NMMS प्रश्न पत्रों को निर्धारित समय में हल करना चाहिए। इसलिए, परीक्षा के दिन अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अधिक से अधिक प्रश्न पत्रों को हल करें।
  • परीक्षा से पहले पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको उच्च स्कोरिंग अनुभागों के बारे में पता चलता है।

NMNM Scholarship FULL INFORMATION 2025 : कक्षा 8 प्रश्न पत्र के लाभ

यहां, हम छात्रों के लिए प्रश्न पत्रों के लाभों पर चर्चा करते हैं और बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रत्येक छात्र को सैंपल पेपर की मदद क्यों लेनी चाहिए:

  • परीक्षा का तनाव और भय – NMMS सैंपल पेपर्स का अभ्यास करने से आपको इस बात का अंदाजा हो जाता है कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और इसलिए छात्र अच्छी तरह से तैयारी कर सकते हैं।
  • तैयारी विश्लेषण – नमूना पत्र पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों और NMMS परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होते हैं।
  • रिवीजन में मदद करता है – आपने परीक्षा के लिए अपना पूरा सिलेबस कवर कर लिया है, लेकिन आप प्रत्येक विषय के लिए अपनी तैयारी का विश्लेषण कैसे कर पाएंगे? आप नमूना पत्रों के साथ अपनी तैयारी की जांच कर सकते हैं जिसमें विभिन्न वर्गों में प्रत्येक विषय से प्रश्न शामिल हैं।
  • अंकन योजना – कक्षा 8 के छात्रों के लिए एनएमएमएस द्वारा तय की गई अंकन योजना के बारे में जानना बहुत महत्वपूर्ण है।
  • आत्मविश्वास – सैंपल पेपर छात्रों को उनकी ताकत और कमजोरियों का विश्लेषण करने में मदद करते हैं ताकि वे कमजोर वर्गों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
  • गति और सटीकता – जैसे-जैसे छात्र अभ्यास करते हैं और अच्छी संख्या में सैंपल पेपर हल करते हैं, वे प्रश्नों को हल करने की अपनी गति में सुधार करते हैं और साथ ही, नियमित अभ्यास से उनकी गलतियाँ कम हो जाती हैं और वे सही उत्तर प्राप्त करने के लिए प्रश्नों को हल करते हैं।

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 तैयारी युक्तियाँ

  • NMMS पाठ्यक्रम में NCERT और राज्य बोर्डों के कक्षा 7वीं और 8वीं के पाठ्यक्रम शामिल हैं। पाठ्यक्रम को रणनीतिक रूप से विभाजित करें ताकि आप परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा की तारीख से एक महीने पहले सभी विषयों और अध्याय को कवर कर सकें।
  • छात्रों को मजबूत क्षेत्रों में जाने से पहले कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। अपने कमजोर क्षेत्रों पर अधिक काम करें।
  • परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए पूरे पाठ्यक्रम को कवर करें क्योंकि परीक्षा उत्तीर्ण करना ही छात्रवृत्ति प्राप्त करने का एकमात्र मानदंड नहीं है। मेरिट उम्मीदवारों में सूचीबद्ध होने के लिए छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए अधिक NMMS प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें। ये पिछले वर्षों के पेपर अधिकांश महत्वपूर्ण विषयों को कवर करते हैं।
  • तैयारी पाठ्यक्रम को संशोधित करना न भूलें। जितना अधिक आप संशोधित करेंगे, एनएमएमएस में आपके उच्च स्कोर करने की संभावना उतनी ही बेहतर होगी।

NMMS Scholarship FULL INFORMATION 2025 SAMPLE OMR SHEET

Click here to download: NMMSE Sample OMR 

महत्वपूर्ण लिंक

View ApplicationAdmit CardResult

🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

RBSE BOARD

RBSE BOARD

RBSE राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपडेट

 

 

 

 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुडी समस्त जानकारी केवल एक ही जगह उपलब्ध…..
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओ एवं उनके नियम, परिपत्र, सर्कुलर, सूचियाँ आवेदन फॉर्म व शपथ, पाठ्यक्रम, मोडल पेपर, किताबें आदि सहित समस्त व विस्तृत जानकारी यहाँ उपलब्ध हैं |

अपने मित्रों, साथियों व उनके व्हाट्सएप, फेसबुक ग्रुप तक अवश्य शेयर किजिए
📡 ऐसी ही अपडेट्स सबसे पहले प्राप्त करने के लिए Follow करें👇

image 2024 11 15 092332559

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़े महत्वपूर्ण अपडेट

RBSE हेल्पलाइन सम्पर्क

बोर्ड परीक्षाओ के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में आने वाली समस्याओं या दिशा निर्देश सम्बंधित समस्याओ के निवारण के लिये बोर्ड के निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें –

  • कन्ट्रोल रूम : 0145-2632868
  • परीक्षा शाखा : 0145-2632870
  • परीक्षा सैल : 0145-2425770
PSP PORTAL कृपया ध्यान दे!

पोर्टल पर पंजीकृत सभी निजी विद्यालयों को एसएमएस (SMS) के माध्यम से, पंजीकृत मोबाइल पर RTE पोर्टल पर लोगिन हेतु पीएसपी यूनिक कोड भेज दिया गया है । पासवर्ड पूर्व में जो काम में लिया जा रहा है वही है / पुराना ही है । पीएसपी यूनिक कोड के प्राप्त नहीं होने अथवा भूलने की स्थिति में, लोगिन विंडो में निचे दिए गए बटन “फॉरगॉट पासवर्ड / पीएसपी यूनिक कोड” बटन का इस्तेमाल करें एवं आगे के लिये इसे याद रखें ।









DOTबोर्ड द्वारा प्रदत्त मेरिट छात्रवृत्ति के नियमnew red gif
DOT Teacher Welfare Fund Scholarships-2024 new2
DOT अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति विस्तृत जानकारी new2
DOT EWS छात्रवृत्ति के संबंध में निर्देश new2









RBSE बोर्ड उत्तर पुस्तिका संवीक्षा

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर

विद्यार्थी सेवा केंद्र
प्रतिलिपि प्रलेख प्राप्त करने हेतु निर्धारित शुल्क
प्रतिलिपि अंकतालिका (अर्जेंट) 200/-
प्रवजन प्रमाण पत्र 200/-

आवेदन भरते समय ध्यान रखने योग्य बातें।

  • निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन पत्र दो प्रतियों में भरें।
  • आवेदन पत्र में अपने हस्ताक्षर कर पूरा नाम, पता, परीक्षा का पूर्ण विवरण एवं दूरभाष नंबर अवश्य लिखें।
  • निर्धारित शुल्क नकद जमा करवाकर रसीद अवश्य प्राप्त करें। निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त राशी नहीं देवें।
  • प्रथम चरण में वर्ष 2001 से वर्ष 2020 तक की प्रतिलिपि अंकतालिका एवं प्रवजन प्रमाण पत्र उसी दिन उपलब्ध करवायी जावेगीं, बशर्त इन्टरनेट कनेक्टिविटी सुचारू रूप से कार्य कर रही हो।
  • प्रलेख में संशोधन के आवेदन एवं संशोधित प्रलेख बोर्ड कार्यालय द्वारा ही स्वीकार किये जावेंगे।
कार्यरत विद्यार्थी सेवा केंद्र सम्पर्क

1. विद्यार्थी सेवा केन्द्र बोर्ड कार्यालय, अजमेर 0145-2632866
2. राजकीय महारानी बालिका उ मा विद्यालय,मीरा मार्ग,बनीपार्क जयपुर 0141-2207525, 9414239911
3. राजीव गांधी विद्यार्थी सेवा एवं परामर्श केन्द्र, शिक्षा संकुल, जे एल एन मार्ग, जयपुर 0141-2708807, 7877976865
4. शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत रा उ मा विद्यालय, चितौडगढ़ 01472-240979, 9414735093
5. राजकीय उ मा वि, प्रताप नगर, भीलवाडा़ 01482-241850, 9829078666
6. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुमानपुरा, कोटा 0744-2391803, 9875246692
7. राजकीय गुरू गोविन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर 9413832822, 8209049172
8. महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय,राजनगर, राजसमन्द 02952-220662, 9414473159
9. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झालावाड 07432-231364, 8079048200
10. राजकीय नगर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बासवाड़ा 02962-241156, 8503960001
11. रा बा उ मा वि, किला रोड़, प्रतापगढ़ 01478-222386, 6350566287
12. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, जालोरी गेट, जोधपुर 0291-2432336, 9828280689
13. राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोट गेट, बीकानेर 0151-2520932, 9414012028
14. सेठ श्री किशन लाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नागौर 01582-240579, 9460222892
15. राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू 01562-253314, 9414837630
16. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री गंगानगर 0154-2452890, 9414500351
17. रा उ मा वि, सैक्टर 12, हनुमानगढ़ जं 01552-264546, 260605,9413293790
18. राजकीय मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, भरतपुर 05644-228889, 9460268088
19. शहीद जे पी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झूंझूनू 01592-232392
20. महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, स्टेशन रोड़, बाड़मेर 02982-230411, 9413163745
21. अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैसलमेर 02992-252438, 7073119693
22. रा महारावल उच्च माध्यमिक विद्यालय, डूंगरपुर 8290202447
23. राजकीय उ मा वि, आहोर रोड़, जालौर 02973-222353, 9414768496
24. राजकीय उ मा वि, (कोठी नातमाम),शास्त्री नगर,टौंक 9414028513, 9461042890
25. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवजी की गली, अलवर 8005680253, 7424907790
26. स्व स चिरन्जीलाल शर्मा रा यशवन्त उ मा वि, करौली 07464-251133, 9413504156
27. राजकीय उ मा वि, धौलपुर 05642-220664, 9414830716
28. राजकीय श्री कल्‍याण उच्‍च माध्‍यमिक विदयालय, सीकर 01572-270408, 9460238634
29. महात्मा गाँधी राजकीय विदयालय,नवीन भवन, सिरोही 02972-224085, 9460826441
30. राजकीय बांगड़ उ मा वि, पाली 02932-222120, 7014963239
31. श्री आर के जोशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, दौसा 01427-220187, 8741014703
32. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानटाउन, सवाई माधोपुर 07462-222904, 95302770909





हमें FOLLOW कीजिए

बोर्डसम्बन्धता मान्यता प्रपत्र

राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा (STSE Exam)

BSER बोर्ड परीक्षा फॉर्म PDF









MORENew

RBSE पाठ्यक्रम महत्वपूर्ण पेपर एवं नोट्स





NOTE : कक्षा 10 व 12 के प्रोजेक्ट वर्क व मॉडल पेपर जैसे ही जारी होंगे यहाँ शेयर किये जायेंगे |

DOT  विवरणिका कक्षा 10 वर्ष 2024  newImg
DOT  विवरणिका कक्षा 10 (प्रवेशिका) वर्ष 2024
DOT  विवरणिका कक्षा 12 वर्ष 2024  newImg
DOT  विवरणिका कक्षा 12 (वरिष्ठ उपाध्याय ) वर्ष 2024  newImg
DOT  विवरणिका टाइप एवं स्टेनो वर्ष 2024
DOT  नवीन सिलेबस कक्षा 10 हेतु – 2023-24
DOT  नवीन सिलेबस प्रवेशिका (10) हेतु – 2023-24
DOT  नवीन सिलेबस कक्षा 12 हेतु – 2023-24
DOT  नवीन सिलेबस वरिष्ट उपाध्याय (12) हेतु – 2023-24
DOT  10th मॉडल पेपर 2024  newImg
DOT  10th (प्रवेशिका) मॉडल पेपर 2024  newImg
DOT  10th Project Work 2024  newImg
DOT  10th Prveshika Project Work 2024  newImg
DOT  12th मॉडल पेपर 2024 (Compulsory Subject)
DOT  12th मॉडल पेपर 2024 (Arts)
DOT  12th मॉडल पेपर 2024 (Science)
DOT  12th मॉडल पेपर 2024 (Commerce)
DOT  12th मॉडल पेपर 2024 (Agriculture)
DOT  12th मॉडल पेपर 2024 (वरिष्ठ उपाध्यय )
DOT  12th प्रोजेक्ट वर्क 2024 (Compulsory Subject)
DOT  12th प्रोजेक्ट वर्क 2024 (Arts)
DOT  12th प्रोजेक्ट वर्क 2024 (Science)
DOT  12th प्रोजेक्ट वर्क 2024 (Commerce)
DOT  12th प्रोजेक्ट वर्क 2024 (Agriculture)
DOT  12th प्रोजेक्ट वर्क 2024 (वरिष्ठ उपाध्यय )  newImg

MORENew

बोर्ड परीक्षा री-चैकिंग व डोकुमेंट संशोधन





SCHOLARSHIP

SCHOLARSHIP

SCHOLARSHIPS FOR SCHOOL & COLLEGE STUDENTS

 

 

 

 

SCHOLARSHIP / केंद्र व राज्य की समस्त कॉलेज स्कूल छात्रवृत्तियाँ की समस्त जानकारी केवल एक ही जगह उपलब्ध…..
College Level All Scholarship ऑनलाइन छात्रवृति योजनायें एवं उनके नियम, परिपत्र, सर्कुलर, सूचियाँ आवेदन फॉर्म व शपथ आदि सहित समस्त व विस्तृत जानकारी यहाँ उपलब्ध हैं |

अपने मित्रों, साथियों व उनके व्हाट्सएप, फेसबुक ग्रुप तक अवश्य शेयर किजिए
📡 ऐसी ही अपडेट्स सबसे पहले प्राप्त करने के लिए Follow करें👇

image 2024 11 15 092332559

SCHOLARSHIPS SCHOOL & COLLEGE छात्रवृत्ति स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए

Quick Information

डाइरेक्ट बेनिफिशियरी स्कीम सम्पर्क

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में आने वाली समस्याओं या दिशा निर्देश सम्बंधित समस्याओ के निवारण के लिये अपने ऑफिशियल मेल ID से कंट्रोल रूम की E-Mail ID पर मेल करें  : rmsaccr@gmail.com rajbalikasf@gmail.com
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में आने वाली समस्याओं या दिशा निर्देश सम्बंधित समस्याओ के निवारण के लिये कंट्रोल रूम फोन नम्बर 0141-2700872, 91-6376248644

PSP PORTAL कृपया ध्यान दे!

पोर्टल पर पंजीकृत सभी निजी विद्यालयों को एसएमएस (SMS) के माध्यम से, पंजीकृत मोबाइल पर RTE पोर्टल पर लोगिन हेतु पीएसपी यूनिक कोड भेज दिया गया है । पासवर्ड पूर्व में जो काम में लिया जा रहा है वही है / पुराना ही है । पीएसपी यूनिक कोड के प्राप्त नहीं होने अथवा भूलने की स्थिति में, लोगिन विंडो में निचे दिए गए बटन “फॉरगॉट पासवर्ड / पीएसपी यूनिक कोड” बटन का इस्तेमाल करें एवं आगे के लिये इसे याद रखें ।





DOT फ्री टेबलेट सिम वितरण दिशानिर्देश : 02-09-2024



DOT विभिन्न छात्रवृत्ति एवं स्कूटी योजना 2021-22 हेतु दस्तावेज अपलोड करने के संबंध मेंnewImg
DOT एकीकृत पाठ्यक्रमों और पदोन्नत छात्रों के लिए सीएमएचई छात्रवृत्ति 2020-21 के संबंध में   newImg
DOT छात्रवृत्ति पोर्टल पर महाविद्यालयों के पंजीकरण के संबंध में परिपत्र  newImg
DOT राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा महाविद्यालयों को अनुमोदन के संबंध में परिपत्र  newImg
DOT मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए जिला नोडल अधिकारी   newImg
DOT वर्ष 2020-21 के लिए देवनारायण बालिका स्कूटी एवं प्रोत्साहन योजना के जिला नोडल महाविद्यालय
DOT विधवा/तलाकशुदा मुख्यमंत्री (बी.एड.) संबल योजना वर्ष 2020-21 के जिला नोडल महाविद्यालय
DOT CMHE में अल्पसंख्यक वर्ग की 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को 500/- रूपये मासिक (5000/- वार्षिक) की अतिरिक्त सहायता  newImg



DOTबोर्ड द्वारा प्रदत्त मेरिट छात्रवृत्ति के नियमnew red gif
DOT Teacher Welfare Fund Scholarships-2024 new2
DOT अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति विस्तृत जानकारी new2
DOT EWS छात्रवृत्ति के संबंध में निर्देश new2









स्वामी विवेकानन्द छात्रवृत्ति फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना



विभिन्न छात्रवृति योजना

कालीबाई स्कूटी/देवनारायण स्कूटी सीएम छात्रवृत्ति, बालिका दूरस्थ शिक्षा और विधवा/तलाकशुदा (सीएम) बी.एड.के लिए पोर्टल खोलने के संबंध में विज्ञाप्ति।संबल योजना, अनुसूचित जनजाति बालिकाओं के लिए छात्रवृत्ति (टीएडी योजनाएँ) वर्ष 2024-25 (दिनांक-20.09.2024 से अंतिम तिथि 20.11.2024 तक) न्यूआइकन
देवनारायण बालिका स्कूटी एवं प्रोत्साहन योजना वर्ष 2023-24 की संशोधित अनंतिम सूची (30.08.2024)  न्यूआइकन
Provisional list of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana (10th Pass) Year 2023-24 (30.08.2024) न्यूआइकन
Revised Provisional List of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2023-24 (30.08.2024) न्यूआइकन

उच्च शिक्षा विभाग

सभी श्रेणियाँ

सामाजिक न्याय विभाग.

एससी श्रेणी

स्कूल शिक्षा

ईबीसी श्रेणी

विभाग देखें. 

घुमन्तु श्रेणी 

अल्पसंख्यक विभाग 

अल्पसंख्यक श्रेणी

उच्च शिक्षा विभाग

एसटी श्रेणी 

(12वीं पास)

वित्तीय वर्ष 2023-24 से जनजाति, सहरिया जनजाति छात्र-छात्राओं हेतु छात्रवृति के नियम एवं दिशा-निर्देश
सहरिया जनजाति छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा (कॉलेज शिक्षा) हेतु आर्थिक सहायता सहरिया छात्र/छात्राओं को बी.एड. प्रशिक्षण हेतु आर्थिक सहायता जनजाति छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता बोर्ड एवं विश्वविद्यालय में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण अनुसूचित जनजाति प्रतिभावान छात्राओं को आर्थिक सहायता

स्कूटी स्कॉलर्स के लिए महत्वपूर्ण लिंक HI (1 पेज) 

देवनारायण बालिका स्कूटी एवं प्रोत्साहन योजना वर्ष 2023-24 की प्रथम चयन सूची (06.10.2023) 
जिलावार/पाठ्यक्रमवार – काली बाई भील स्कूटी योजना (12वीं पास) 2023-24 की प्रथम चयन सूची की कट ऑफ सूचियाँ
First Selection List of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2023-24 (06.10.2023)

उच्च शिक्षा विभाग

सभी श्रेणियाँ

सामाजिक न्याय विभाग.

एससी श्रेणी

स्कूल शिक्षा

ईबीसी श्रेणी

विभाग देखें. 

घुमन्तु श्रेणी 

अल्पसंख्यक विभाग 

अल्पसंख्यक श्रेणी

उच्च शिक्षा विभाग

एसटी श्रेणी 

(12वीं पास)

Provisional List of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2023-24 of Minority Department
देवनारायण बालिका स्कूटी एवं प्रोत्साहन योजना वर्ष 2023-24 की अनंतिम सूची (25.08.2023)
Provisional List of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2023-24 (25.08.2023)

उच्च शिक्षा विभाग

सभी श्रेणियाँ

सामाजिक न्याय विभाग.

एससी श्रेणी

स्कूल शिक्षा

ईबीसी श्रेणी

विभाग देखें. 

घुमन्तु श्रेणी

उच्च शिक्षा विभाग

एसटी श्रेणी  (12वीं पास)

Final Merit List of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2022-23 of Minority Department 

 अल्पसंख्यक विभाग की काली बाई भील स्कूटी योजना 2022-23 की जिलावार/पाठ्यक्रमवार – अंतिम सूची की कट ऑफ सूची

देवनारायण बालिका स्कूटी एवं प्रोत्साहन योजना वर्ष 2022-23 की अंतिम मेरिट सूची (25.07.2023)

Final Merit List of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2022-23 (25.07.2023)

जिलावार/पाठ्यक्रमवार – काली बाई भील स्कूटी योजना (12वीं पास) 2022-23 की अंतिम सूची की कट ऑफ सूची

उच्च शिक्षा विभाग

सभी श्रेणियाँ

सामाजिक न्याय विभाग.

एससी श्रेणी

स्कूल शिक्षा

ईबीसी श्रेणी

विभाग देखें. 

घुमन्तु श्रेणी 

टीएडी विभाग.

एसटी श्रेणी  (12वीं पास)

टीएडी विभाग.

एसटी श्रेणी    (10वीं पास)

देवनारायण बालिका स्कूटी एवं प्रोत्साहन योजना वर्ष 2022-23 की अनंतिम सूची (21.06.2023)
Provisional List of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2022-23 (21.06.2023)

उच्च शिक्षा विभाग

सभी श्रेणियाँ

सामाजिक न्याय विभाग.

एससी श्रेणी

स्कूल शिक्षा

ईबीसी श्रेणी

अल्पसंख्यक विभाग

अल्पसंख्यक 

विभाग देखें. 

घुमन्तु श्रेणी

टीएडी विभाग.

एसटी श्रेणी  (12वीं पास)

टीएडी विभाग.

एसटी श्रेणी    (10वीं पास)



हमें FOLLOW कीजिए

शाला दर्पण स्कुल छात्रवृत्ति





डाइरेक्ट बेनिफिश्यरी स्कीम दिशानिर्देश

DOT बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना आवेदन दिशा-निर्देश 2024-25 newImg

गार्गी पुरस्कार (द्वितीय किश्त) योजना वर्ष 2024-25 आवेदन दिशा-निर्देश  Newicon

DOT गार्गी पुरस्कार प्रथम किस्त वर्ष 2024-25 आवेदन दिशा निर्देश Newicon

DOT मुख्यमंत्री हमारी बेटियाँ योजना वर्ष 2024-25 ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश

DOT  आपकी बेटी योजना 2024- दिशानिर्देश : 04-10-2024  new red gif
DOT  स्कूटी & कॉलेज लेवल स्कालरशिप 2024-25 टाइम फ्रेम : 11-09-2024  new red gif
DOT  इन्सपायर अवार्ड 2022-23 राज्य स्तरीय विज्ञान मेला आयोजन बाबत (राजस्थान) :03-06-2024  new red gif
DOT  गार्गी पुरुस्कार 2023-24आवेदन तिथि बढ़ाने के बाबत – 03-05-2024  new red gif
DOT  इन्सपायर अवार्ड 2022-23 जिला स्तरीय विज्ञान मेला आयोजन बाबत (राजस्थान) : 25-04-2024  new red gif
DOT  SJE उत्तर मीट्रिक स्कालरशिप आवेदन तिथि बढ़ने के बाबत : 31-05-2024  new red gif
DOT  RBSE एकल द्विपुत्री छात्रवृत्ति 2023 आवेदन दिशानिर्देश
DOT  RBSE BOARD एकल/द्वि पुत्री स्कॉलरशिप आवेदन पत्र
DOT  SJE उत्तर मीट्रिक स्कालरशिप आवेदन तिथि बढ़ने के बाबत : 29-12-2023
DOT  SJE स्कालरशिप 40 कॉलेज डिबार लिस्ट : 27-12-2023
DOT  SJE स्कालरशिप 135 कॉलेज डिबार लिस्ट : 27-12-2023
DOT
SBIF आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम 2024 (Class 6th to 12th)
DOT  कॉलेज लेवल 2023-24 सभी स्कालरशिप के आवेदन तिथि के क्रम में 03-10-2023
DOT  Inspire Scholarship 2023 Online Form Guideline
DOT  कॉलेज लेवल 2023-24 सभी स्कालरशिप के आवेदन तिथि के क्रम में – 30-06-2023
DOT  स्कूटी योजना 2022-23 आपत्ति दर्ज करवाने बाबत : 21-06-2023
DOT  सरकारी छात्रावास प्रवेश 2023-24 दिशानिर्देश
DOT  डिस्टेंस बालिका दूरस्थ स्कालरशिप 2022-23 (KOTA/IGNU Open University) UG /PG/DIPLOMA/CERTIFICATE





balika protsahan



आयकर गणना कैलकुलेटर 2025 हीरालाल जाट

आयकर गणना कैलकुलेटर 2025 हीरालाल जाट

Income Tax Calculator 2025 HeeraLal JAT / आयकर गणना कैलकुलेटर 2025 हीरालाल जाट

Income Tax Calculator 2025 HeeraLal JAT / आयकर गणना कैलकुलेटर 2025 हीरालाल जाट / आयकर गणना प्रपत्र एक्सेल सोफ्टवेयर 2024-25: एक आसान-से-उपयोग वाला ऑनलाइन टूल है जो आपकी आय के विवरण के आधार पर आपकी कर देयता की गणना करने में आपकी सहायता करता है। यह आपको पुरानी और नई कर व्यवस्थाओं के बीच कर देयता की तुलना भी देता है ताकि आप यह तय कर सकें कि आपके लिए कौन सी व्यवस्था ज़्यादा फ़ायदेमंद है। हमने अपने टूल को केंद्रीय बजट 2024-25 में प्रस्तावित आयकर परिवर्तनों के अनुरूप अपडेट किया है ताकि आपको बेहतर वित्तीय योजना के लिए अपनी कर देयता का अनुमान लगाने में मदद मिल सके।

Income Tax Calculator 2025 HeeraLal JAT / आयकर गणना कैलकुलेटर 2025 हीरालाल जाट
Income Tax Calculator 2025 HeeraLal JAT / आयकर गणना कैलकुलेटर 2025 हीरालाल जाट
HEERA LAL JAT

श्री हीरालाल जाट

Income Tax Calculator 2025 HeeraLal JAT कैलकुलेटर के लाभ

आयकर गणना कैलकुलेटर 2025 हीरालाल जाट का उपयोग करने से आपको कई लाभ मिलते हैं, जो इस प्रकार हैं:

आयकर कैलकुलेटर लगभग दोषरहित सटीकता प्रदान करता है। कागज़ पर करों की गणना करने की पारंपरिक विधि अक्सर त्रुटियों की ओर ले जाती है। ऑनलाइन कर कैलकुलेटर उन्नत सुविधाओं के साथ आते हैं जो स्वचालित रूप से विसंगतियों का पता लगाते हैं।

वे कर प्रक्रिया की स्पष्ट समझ प्रदान करते हैं, जिससे मानवीय त्रुटि की संभावना तुरंत समाप्त हो जाती है।

ऑनलाइन आयकर कैलकुलेटर की मदद से आप कभी भी, कहीं भी अपने करों की गणना कर सकते हैं। यह कर गणना के लिए विशिष्ट समय और स्थान निर्धारित करने की आवश्यकता को समाप्त करता है, जिससे पारंपरिक तरीकों की तुलना में प्रक्रिया त्वरित और सुविधाजनक हो जाती है।

यह एक उपयोगकर्ता-अनुकूल उपकरण है जिसका उपयोग निःशुल्क है। आपको अपने कर दायित्वों का सटीक अनुमान प्राप्त करने के लिए बस अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी। Income Tax Calculator 2025 Ummed TARAD / आयकर कैलकुलेटर 2025

एक बार जब आप आईटी कैलकुलेटर का उपयोग करके अपने कर की गणना करते हैं, तो आपको अपने कर भुगतान का अंदाजा हो जाता है। इससे आपको अपने वित्त की योजना पहले से बनाने में मदद मिलती है, जिससे आप अन्य वित्तीय खर्चों और आवश्यकताओं का प्रबंधन कर सकते हैं। 

टैक्स प्लानिंग जटिल हो सकती है, जिसमें कई पेचीदगियाँ शामिल होती हैं। अपनी टैक्स देनदारियों को जानकर, आप अपने वित्त की बेहतर योजना बना सकते हैं और म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट, लोन, ELSS और PPF जैसे टैक्स-सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर सकते हैं।

यह ज्ञान आपको कर लाभ को अधिकतम करने और सूचित निवेश निर्णय लेने में सक्षम बनाता है।

सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम, भर्ती और प्रतियोगी अपडेट-

कागज़ पर अपने आयकर की गणना करने से आपका वित्तीय डेटा संभावित धोखेबाज़ों के सामने आ सकता है। ऑनलाइन टैक्स कैलकुलेटर सुनिश्चित करते हैं कि आपकी वित्तीय जानकारी गोपनीय रहे, इसे अनधिकृत पहुँच से बचाए। आप अपने डेटा की सुरक्षा के बारे में 100% आश्वस्त हो सकते हैं।

ऑनलाइन आयकर कैलकुलेटर शैक्षिक मूल्य भी प्रदान करते हैं, जिससे आपको उन कारकों को समझने में मदद मिलती है जो आपकी कर योग्य आय को प्रभावित करते हैं। यह ज्ञान आपको अपने कर बचत की प्रभावी रूप से योजना बनाने और अपने पैसे बचाने के लिए सही रणनीतियों का उपयोग करने में सक्षम बनाता है।

पुराने बनाम नए टैक्स व्यवस्था कैलकुलेटर का उपयोग करने से आपकी टैक्स प्लानिंग सरल हो जाती है और आपको अपने वित्त को अधिक कुशलता से प्रबंधित करने में मदद मिलती है। यह टूल सटीकता, सुविधा और मूल्यवान जानकारी प्रदान करता है, जिससे यह आपके वित्तीय टूलकिट का एक अनिवार्य हिस्सा बन जाता है।

Income Tax Calculator 2025 HeeraLal JAT / आयकर गणना कैलकुलेटर 2025 हीरालाल जाट

आप शिक्षा जगत के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇


JOIN WHATSAPP CHAINL

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


Income Tax Calculator 2025 HeeraLal JAT / आयकर गणना कैलकुलेटर 2025 हीरालाल जाट

भारत में आयकर छूट को समझना

भारत में अपने आयकर की गणना करना विभिन्न उपलब्ध छूटों को जानकर सरल बनाया जा सकता है। यहाँ एक त्वरित मार्गदर्शिका दी गई है:

  • धारा 87A: यदि आपकी कर योग्य आय ₹5 लाख तक है, तो आप ₹12,500 की कर छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसका अनिवार्य रूप से मतलब है कि यदि आपकी आय इस सीमा के भीतर है तो आपको कोई कर नहीं देना होगा। नई कर व्यवस्था के तहत, यदि कर योग्य आय ₹7 लाख तक है, तो आपको ₹25000 की छूट मिलती है।
  • धारा 80सी: आप टैक्स-सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान, इक्विटी-लिंक्ड बचत योजना आदि जैसे विशिष्ट साधनों में निवेश करके 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं।
  • धारा 80सीसीडी (1बी): राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में योगदान से आपको ₹50,000 तक की अतिरिक्त कर छूट मिल सकती है।
  • धारा 80डी: मेडिकल बीमा प्रीमियम पर 25,000 रुपये तक की कर छूट मिलती है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है।
  • धारा 80जी: धर्मार्थ संगठनों को दिया गया दान पूरी तरह कर मुक्त है, जिससे आपके परोपकारी प्रयास आपके और समाज दोनों के लिए लाभकारी होते हैं।
  • धारा 80ई: यदि आपने शिक्षा ऋण लिया है, तो उस पर दिया जाने वाला ब्याज आठ वर्षों तक पूरी तरह कर-मुक्त है।
  • धारा 80TTA/80TTB: बचत खातों से प्राप्त ब्याज आय पर ₹10,000 तक की कर छूट मिलती है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए, धारा 80TTB के तहत ₹50,000 तक की ब्याज आय पर कर छूट है।
  • धारा 80जीजी: आपके घर के लिए भुगतान किया गया किराया कर छूट के लिए पात्र है, बशर्ते कि आपको अपने नियोक्ता से मकान किराया भत्ता (एचआरए) प्राप्त न हो रहा हो।

इन अनुभागों का लाभ उठाकर, आप अपनी कर योग्य आय को प्रभावी रूप से कम कर सकते हैं और अधिक बचत कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप उपलब्ध छूटों का पूरा लाभ उठा रहे हैं, हमेशा एक वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।

अपना आयकर गणना प्रपत्र बनवाना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे
अपना आयकर गणना प्रपत्र बनवाना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे
  • वेतन से आय: आपके नियोक्ता द्वारा दिया गया वेतन।
  • गृह संपत्ति से आय: किसी भी किराये की आय को जोड़ें या गृह ऋण पर दिए गए ब्याज को शामिल करें।
  • पूंजीगत लाभ से आय: शेयरों या संपत्ति आदि की बिक्री या खरीद से प्राप्त आय।
  • व्यवसाय/पेशे से आय: फ्रीलांसिंग, व्यवसाय या पेशेवर गतिविधियों से आय।
  • अन्य स्रोतों से आय: बचत खातों, सावधि जमाओं और बांडों से ब्याज आय।

इसलिए, अपने कर दायित्वों को बेहतर ढंग से समझने और अपनी कर बचत को अनुकूलित करने के लिए आज ही कर कैलकुलेटर का उपयोग शुरू करें!

यह एक्सल प्रोग्राम सभी कार्मिकों के लिए समान रूप से तैयार किया गया है। संकलन एवं गणना में पूर्ण सावधानी रखी गई है। फिर भी त्रुटि या किसी भी प्रकार की विभिन्नता की स्थिति में आयकर विभाग के नियम ही मान्य है। तैयारकर्ता का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा ।

  • 🌱बेहद आसान और यूजर फ्रेंडली एक्सेल प्रोग्राम
  • 🌱PC एवं मोबाइल दोनों में उपयोगी
  • 🌱कुछ ही पूर्तियां कर तैयार करें गणना प्रपत्र (नई तथा पुरानी दोनों कर व्यवस्था में)
  • 🌱आयकर गणना के साथ संबंधित सभी फॉर्मेट्स (HRA रिसीप्ट, फॉर्म 16, 10E गणना, GA 55 आदि) प्रोग्राम, केवल गणना प्रपत्र फॉर्मेट, डीडीओ हेतु 100 कार्मिकों की एक साथ आयकर गणना प्रोग्राम जैसे तीन प्रकार के एक्सेल प्रोग्राम उपलब्ध

JOIN FACEBOOK PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


Income Tax Calculator 2025 HeeraLal Jat / आयकर गणना कैलकुलेटर 2025 हीरालाल जाट

आवश्यक निर्देश :-

  1. सबसे पहले Basic Data शीट में सफ़ेद सेल्स में कार्मिक से जुड़े विद्यालय, स्वयं कार्मिक तथा वेतन सम्बंधित विवरण फिल करें.
  2. Basic Data भरने के पश्चात Exempt. (HRA+ Other) & Other income वाली शीट में HRA अतिरिक्त आय, कटौतियां आदि भरें. ( हालाँकि नियमानुसार HRA की गणना स्वतः की हुई मिलेगी फिर भी आपसे जुड़े DDO के निर्देशानुसार इसे बदल भी सकते है.)
  3. Basic Data एंट्री के साथ ही आपको GA -55 तैयार मिलेगा जो कि पूर्णत: अनलॉक है आप Pay Man./Pri Pay Man. से निकाले ऑनलाइन GA-55 रिपोर्ट से भली भांति मिलान कर आवश्यकतानुसार बदलाव भी कर सकते हैं.
  4. उक्त कार्य पूर्ण करने के बाद आपके सामने कार्मिक से जुडी पुरानी तथा नई कर व्यवस्था (Old Tax Regime / New Tax Regime) के अनुसार आयकर गणना प्रपत्र, फॉर्म-16, HRA से जुडी आवश्यक रिसिप्ट तैयार है, प्रिंट ले सकते हैं.
  5. यदि गत वर्षों के बकाया वेतन का इस वर्ष आयकर की कटौती के साथ भुगतान किया गया है, तो आप आवश्यक फॉर्म-10E भी 10E Us 89 (1) शीट में तैयार कर धारा 89 (1) के तहत प्राप्य छूट को आयकर गणना प्रपत्र, फॉर्म-16 में अंकित कर सकते हो.
  6. अंतिम 2 शीट्स HRA Calculator द्वारा कोई कार्मिक अपने HRA में राहत तथा आवश्यक रेसिप्ट की जानकारी प्राप्त कर सकता है एवं शीट Itax Calculate For All Employee द्वारा किसी DDO द्वारा अपने कार्यालय में पदस्थापित सम्पूर्ण कार्मिकों के एक साथ Itax की गणना कर आगामी अंतिम तीन माह दिसम्बर-24, जनवरी-25 तथा फरवरी-25 माह में काटे जाने वाले Itax की गणना कर समेकित ब्यौरा तैयार कर सकते है|

नोट :- हालाँकि इस प्रोग्राम को बनाते समय पूर्ण सावधानी के साथ तैयार किया गया है. मानवीय भूल सहज है. यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या, शंका तथा आपत्ति की स्थिति में आप अपने विवेक को प्रमुखता दें|



JOIN TELEGRAM PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

GARGI PURASKAR

GARGI PURASKAR

GARGI PURSKAR / गार्गी पुरस्कार - बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार

 

 

 

 

GARGI PURSKAR योजना वर्ष 1998 से प्रारम्भ की गई है। योजना अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कक्षा 11 में नियमित अध्ययनरत् रहने पर राशि रु. 3000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है |

यह योजना वर्ष् 2008-09 में प्रारम्भ की गई। योजनान्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को रु. 5000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है।

GARGI PURSKAR पुरस्कार हेतु राशि निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। उक्त पुरस्कार की राशि प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को DBT माध्यम से प्रदान की जाती है।

गार्गी पुरस्कार (कक्षा-10)- बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार (कक्षा-12)

Quick Info

ONLINE EXAMINATION WORK LOGIN

पासवर्ड लेने के लिये अपने स्कूल लेटरहैड पर स्कूल की सील तथा संस्था प्रधान के हस्ताक्षर एवं मोबाईल नंबर सहित प्रार्थना पत्र के रूप मे इस ई मेल आई डी पर भेजे ताकि आपको उसी ई मेल पर पुनः पासवर्ड जारी किये जायेंगे E-Mail : bser.pwd@gmail.com
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में आने वाली समस्याओं के निवारण के लिये बोर्ड कार्यालय कंट्रोल रूम फोन नम्बर 0145-2632866,2632867,2632868
फैक्स नम्बर 0145-2632869

PSP PORTAL कृपया ध्यान दे!

पोर्टल पर पंजीकृत सभी निजी विद्यालयों को एसएमएस (SMS) के माध्यम से, पंजीकृत मोबाइल पर RTE पोर्टल पर लोगिन हेतु पीएसपी यूनिक कोड भेज दिया गया है । पासवर्ड पूर्व में जो काम में लिया जा रहा है वही है / पुराना ही है । पीएसपी यूनिक कोड के प्राप्त नहीं होने अथवा भूलने की स्थिति में, लोगिन विंडो में निचे दिए गए बटन “फॉरगॉट पासवर्ड / पीएसपी यूनिक कोड” बटन का इस्तेमाल करें एवं आगे के लिये इसे याद रखें ।

ईमेल → rajbalikasf@gmail.com
मोबाईल नंबर → +91-6376248644









Congrats to This Year's Graduates!

Good Luck at University!

After-School Art Club Sign Ups

August 16th

School Government Elections

Become a School Leader!



गार्गी पुरुस्कार सत्र 2024-25 परीक्षा वर्ष 2023 व 2024 कक्षा 10वीं/12वीं प्रथम व द्वितीय क़िस्त

DOT बालिका से सम्बंधित विद्यालय का  विवरण , जहाँ से उसने अध्ययन किया था एवं वर्तमान में अध्ययनरत कर रही है |
DOT बालिका आवेदन के समय वर्तमान विद्यालय के SR नं. साथ अपने पास रखे | (S.R. वही होने आवश्यक जो स्कूल के पोर्टल पर दर्ज है | सरकारी विद्यालय के शाला दर्पण व प्राइवेट विद्यालय के पी.एस.पी. पोर्टल पर दर्ज हो ) इसके लिए बालिका अपने विद्यालय से सम्पर्क करे |
DOT आवेदन के समय परिवार का जन-आधार का विवरण हो एवं जिसमें बालिका का नाम व जन्म दिनांक व लिंग सही हो |
DOT ध्यान रहे : यदि बालिका का नाम एवं जन्म दिनांक, व लिंग जन-आधार में सही नहीं है, तो पहले अपना जन-आधार कार्ड सही / अपडेट करवाएं | उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें | जन-आधार को अपडेट होने में 15 दिन का समय लगता है |
DOT बालिका के बैंक खाता का विवरण |
(ध्यान रहे : बैंक खाते में बालिका का नाम 10वीं की अंकतालिका के समान हो |)
DOT जन-आधार में बालिका का स्वयं /मुखिया का बैंक खाता लिंक होना अनिवार्य है |
DOT बालिका /अभिभावक का मोबाइल नं व ई-मेल आईडी |
DOT फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन नं. आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा प्राप्त  होगा | फाइनल सबमिट फॉर्म की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें |
DOT फॉर्म भरने के बाद फॉर्म ऑटो-वेरीफाई होगा | जिसमे थोड़ा समय लग सकता है |
DOT फॉर्म विभाग द्वारा वेरीफाई होने के बाद के आपके बैंक खातें में पुरस्कार की राशी आ जाएगी | राशी बैंक खाते में आने में भी समय लगता है जिसका आपको इंतजार करना होगा 

DOT  नोट  DOT 

 यदि फॉर्म भरते समय आपके रोल नं. से आपका फॉर्म वेरीफाई या दिखाई नहीं देता है तो आप अपने दस्तावेज यथा : 10वीं अंकतालिका, जन-आधार एक ही पीडीऍफ़ फाइल में हमे मेल करें | आपकी हेल्प करने में हमें ख़ुशी होगी | अपनी समस्या आप हमें इन्स्टाग्राम, और ट्विटर पर भी बता सकते है |




PSP अपडेट FOLLOW करें 

गार्गी व बालिका प्रोत्साहन के नवीनतम अपडेट

DOT  गार्गी पुरुस्कार 2024-25 आवेदन फॉर्म भरने के बाबत – 17-10-2024   new red gif
DOT  गार्गी पुरुस्कार 2023-24 फॉर्म अपडेशन बाबत (जिनको पुरस्कार की राशी नहीं मिली) – 02-09-2024   new red gif
DOT  गार्गी पुरुस्कार 2023-24आवेदन तिथि बढ़ाने के बाबत – 03-05-2024   new red gif
DOT  गार्गी पुरुस्कार 2022-23 आवेदन तिथि बढ़ाने के बाबत– 12-04-2023   new red gif
DOT  Scooty Yojana 2022-23 स्कूटीयों की संख्या वृद्धि बाबत 18-11-2022   new red gif
DOT  गार्गी पुरुस्कार 2023-24आवेदन तिथि बढ़ाने के बाबत – 15-12-2022  new red gif
DOT  गार्गी पुरुस्कार 2023-24आवेदन फॉर्म भरने बाबत – 10-11-2022  new red gif
DOT  गार्गी/बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार भुकतान व सर्टिफिकेट वितरण बाबत 24-01-2022  new red gif
DOT  गार्गी/बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार आवेदन तिथि बढ़ने के बाबत 06-01-2022  new red gif

DOT  गार्गी पुरुस्कार आवेदन फॉर्म भरने बाबत – 23-11-2022 new red gif

balika protsahan

Pin It on Pinterest