विद्यालयों में प्रभार व प्रभारी और उनके दायित्व

विद्यालयों में प्रभार व प्रभारी और उनके दायित्व

Incharges in schools and their responsibilities / विद्यालयों में प्रभार व प्रभारी और उनके दायित्व :- श्रीमान निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के परिपत्र क्रमांक : शिविरा-मा/ माध्य / शाला दर्पण /60304 (2) / 2016-17/198 दिनांक: 22/06/2020 द्वारा “शाला दर्पण पोर्टल” को अपडेट करने से सम्बन्ध में संस्था प्रधान के साथ ही विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से संबंधित प्रभारियों का भी दायित्व निर्धारण किया गया है उन्हें यह काम उनके प्रभार के अनुसार करना होगा लेकिन प्रश्न यह बनता हैं कि विद्यालय में कौन कौन से प्रभार होते हैं और उनके प्रभारी कौन हो सकते हैं साथ उनके दायित्व क्या रहेंगे|

अब सरकारी स्कूलों में शाला दर्पण पोर्टल का काम केवल शाला दर्पण प्रभारी ही नहीं अपितु विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों के प्रभार वाले प्रभारी करेंगे। इस सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी किए है। गौरतलब है कि शाला दर्पण पोर्टल शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण सूचनाएं अपलोड अथवा अपडेट करने का पोर्टल है। इसका विभिन्न उद्देश्यों को लेकर बड़े स्तर पर उपयोग किया जाता है।

इस पोर्टल के उपयोग के लिए सरकारी स्कूलों में शाला दर्पण पोर्टल से संबंधित सभी काम करने के लिए प्रभारी बनाए गए थे। लेकिन विद्यालयों में कार्य की अधिकता के कारण कई बार सूचनाएं समय पर अपलोड नहीं हो पाने एवं त्रुटि पूर्ण कार्य होने की संभावना को देखते हुए अब विद्यालय के विभिन्न प्रभार वाले सभी प्रभारी अपने अपने प्रभार का शाला दर्पण से संबंधित काम स्वयं करेंगे।

क्या कहते है सीबीईओ-सीबीईओ गोविंद प्रसाद बंसल ने बताया कि पहले विद्यालयों में शाला दर्पण प्रभारी को ही ये सब काम करने होते थे। जिसके कारण काम त्रुटिपूर्ण होने अथवा विलम्ब से होने की संभावना रहती थी। अब सभी अलग अलग प्रभार वाले प्रभारी अपने अपने प्रभार का काम स्वयं करेंगे जिससे त्रुटि की संभावना नही होगी ।

आपके इन्ही प्रश्नों के जबाब देने के लिए और शिक्षको व संस्था प्रधानो की सहायत के लिए हमारे एक्सपर्ट और शाला सुगम की टीम ने आपके लिए सम्पूर्ण आलेख तैयार किया हैं जिसे आप ध्यान पूर्वक अध्ययन करें और अच्छा लगने पर अपने साथियों तक जरूर साझा करें |

Incharges in schools and their responsibilities / विद्यालयों में प्रभार व प्रभारी और उनके दायित्व

Incharges in schools and their responsibilities / विद्यालयों में प्रभार व प्रभारी और उनके दायित्व

क्र.सं.प्रभार का नाम उतरदायित्व प्रभार किसे दिया जाए
1बालिका शिक्षानेपकिन वितरण, आत्म रक्षा, गरिमा पेटी प्रभारी, राजू व मीना मंच प्रभारीमहिला शिक्षिका
2खेलकूद व प्रतियोगिता प्रभारखेल कूद, प्रतियोगिता करवाना, प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को लेकर जाना, स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा, टेबलेट या टिका, वेक्सिनेशनPTI या खेलकूद में सक्रिय शिक्षक
3स्थानीय परीक्षा प्रभारविभिन्न परीक्षाओं के सफल आयोजन करवाना,पेपर तैयार करवाना, उत्तर पुस्तिका जंचवानी, परीक्षा व्यवस्था करना और परिणाम तैयार करवाना, बोर्ड परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र, परीक्षा परिणाम तैयार करना, क्रमोन्नति आदि।वरिष्ठ व अनुभवी शिक्षक
Incharges in schools and their responsibilities

आप शिक्षा जगत के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇


JOIN WHATSAPP CHAINL

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


क्र.सं.प्रभार का नामउतरदायित्वप्रभार किसे दिया जाए
4बोर्ड परीक्षा प्रभारीबोर्ड परीक्षा आवेदन, फॉर्म केंद्र पर जमा, अंकतालिका संग्रहण व वितरण, डाटा मिलान, फीस संग्रहण, उपस्थिति व बोर्ड सम्प्रेषण,  यथा समय अंकों / सत्रांकों की फीडिंगवरिष्ठ व अनुभवी शिक्षक
5शाला दर्पण प्रभारशाला दर्पण के विभिन्न कार्य अन्य प्रभारियो की सहायता से पूर्ण करवाना, परीक्षा प्रभारी की सहायता से फॉर्म ऑनलाइन करवानावरिष्ठ व कम्प्यूटर अनुभवी शिक्षक
6मध्याह्न भोजन प्रभारमध्याह्न भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था करवाना, MDM की सुचना संकलन, अनाज रखरखाव आदि पर ध्यान देना, दूध वितरण MDM रिकोर्ड संधारणभोजन आदि में जानकार हो तथा विद्यालय में कम कार्यप्रभार हो
Incharges in schools and their responsibilities

क्र.सं.प्रभार का नामउतरदायित्वप्रभार किसे दिया जाए
7PEEO / UCEEO प्रभारPEEO स्कुलो के कार्य की देखरेख करना, सूचना संकलित करना, संबलन में सहयोग करना,अनुभवी वरिष्ठ शिक्षक
8संस्थापन प्रभारसंस्थापन कार्य यथा समस्त कार्मिकों के सेवा अभिलेख के अनुसार शाला दर्पण पर पूर्ण शुद्ध विवरण (प्रपत्र- 10) दर्ज करना, कार्यमुक्ति / कार्यग्रहण, इन्फ्रास्ट्रक्चर विवरण, विद्यालय प्रोफाइल कार्मिक उपस्थिति, अवकाश अद्यतन करना आदि।, विद्यालय डाक सूचना, स्कोलर रजिस्टर संधारण, केशबुक संधारण, वेतन भत्ते, पे पोस्टिंग पंजिका, कार्मिक डाटा अपडेशन, TC व नवीन प्रवेश, अध्ययन व चरित्र प्रमाण पत्र, UDISE, शाला सिद्धि, ज्ञान संकल्प पोर्टलसंस्था प्रधान व मंत्रालयिक कार्मिक या लेखा अनुभवी कार्मिक
9विद्यार्थी कल्याणकारी योजना प्रभारट्रांसपोर्ट वाउचर, साईकिल वितरण, पालनहार योजना, राजश्री योजना, विद्यार्थी निशुल्क गणवेश प्रभारीअनुभवी वरिष्ठ शिक्षक
Incharges in schools and their responsibilities

JOIN TELEGRAM PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


क्र.सं.प्रभार का नामउतरदायित्वप्रभार किसे दिया जाए
10छात्रवृत्ति प्रभारविभिन्न छात्रवृत्ति के पात्र सभी विद्यार्थियों से संबंधित सम्पूर्ण विवरण संकलन करना और यथासमय शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करने संबंधी सम्पूर्ण कार्यअनुभवी वरिष्ठ शिक्षक
11अकेडमिक कार्य प्रभारीनौ बेग डे, बालसभा, दैनिक उत्सव आयोजन, विशेष गतिविधियाँसम्बंधित अनुभवी
12हेडटीचरविद्यालय में RKSMBK, SIQE, भारतीय संस्कृति ज्ञान व अन्य परीक्षाएं, कक्षा 1  से 5 के शिक्षको को संबलनसर्व प्रथम व्याख्याता या व. अध्यापक या अध्यापक
Incharges in schools and their responsibilities

क्र.सं.प्रभार का नामउतरदायित्वप्रभार किसे दिया जाए
13सांस्कृतिक प्रभारविद्यालय में विभिन्न में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, 15 अगस्त, 26 जनवरी व अन्य उत्सव, समय-समय पर आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के उत्सवों से संबंधित वांछित सूचनाओं की शाला दर्पण पर यथासमय प्रविष्टियां दर्ज करना।संभवत महिला शिक्षक या अनुभवी शिक्षक
14सामुदायिक गतिशीलता प्रभारSMC, SDMC गठन, बैठक, अभिभावक सम्पर्क, PTM आयोजन, एसडीएमसी/एसएमसी से संबंधित वार्षिक /अर्द्धवार्षिक / त्रैमासिक /मासिक प्रविष्टियां, प्रशिक्षण, सदस्यों का विवरण, बैठकों का विवरण, बैंक खातों संबंधी विवरण आदि।संस्था प्रधान या अनुभवी शिक्षक
15भारत स्काउट व NSS प्रभारीस्काट व NSS गतिविधियो का आयोजन, ट्यूर, जम्बूरीसम्बंधित अनुभवी प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति
Incharges in schools and their responsibilities

JOIN FACEBOOK PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


क्र.सं.प्रभार का नामउतरदायित्वप्रभार किसे दिया जाए
16SUPW प्रभारसमाजोत्पादन कार्यअनुभवी शिक्षक
17निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण प्रभारनिःशुल्क पाठ्य-पुस्तकों, वर्क बुक, डेस्क वर्क, अन्य प्रश्न बैंक प्रकाशन, वितरण रखरखाव, व  इससे संबंधित सम्पूर्ण विवरण यथा समय शाला दर्पण पर दर्ज करना।पुस्तकालय अध्यक्ष या अनुभवी शिक्षक
18कक्षाध्यापकअपनी कक्षा से संबंधित समस्त छात्रों का प्रवेश / पुनः प्रवेश, नाम पृथकीकरण, प्रपत्र- 7 / 7 – अ (तृतीय भाषा व वैकल्पिक विषय संबंधित) की पूर्ति, प्रपत्र 9 की परिशुद्ध पूर्ति, छात्र उपस्थिति सूचना, कक्षा क्रमोन्नति, साईकिल / ट्रान्सपोर्ट वाउचर हेतु पात्र विद्यार्थियों की सूचना आदि। समस्त कक्षाओ के कक्षाध्यापक जिनकी शाला दर्पण पर मेपिंग हैं
Incharges in schools and their responsibilities

क्र.सं.प्रभार का नामउतरदायित्वप्रभार किसे दिया जाए
19शैक्षिक उप समितिशैक्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट, विद्यालय शैक्षिक उत्थान  योजनासंस्था प्रधान और समिति के सदस्य
20विद्यालय भवन उपसमितिविद्यालय भौतिक विकास, निर्माण, रिपेयरिंग योजना निर्माण और प्रस्ताव लेनासंस्था प्रधान और समिति के सदस्य
21बाल संसद प्रभारसम्बंधित 7 मंत्रालय से जुड़े शिक्षक सम्बंधित प्रभारी के रूप में दिए कार्यो का निष्पादन करेंगेंमंत्रालय अनुसार प्रभारी
22ICT लैबICT लैब, मिशन स्टार्ट, मिशन बुनियाद, आफ्टर स्कुल, व अन्य ऑनलाइन शिक्षण कार्यICT लैब के लिए ICT के कम्प्यूटर अनुदेशक और उनकी अनुपस्थिति में विज्ञान या गणित के वरिष्ठ शिक्षक
Incharges in schools and their responsibilities

Incharges in schools and their responsibilities / विद्यालयों में प्रभार व प्रभारी और उनके दायित्व के बारे विशेष –

  • उपर्युक्त समस्त प्रभारों के अतिरिक्त विद्यालय के अन्य प्रभारों से संबंधित सूचना का संधारण भी शाला दर्पण पोर्टल पर किया जाना हो, तो संबंधित प्रभारी यथासमय सही सूचना अद्यतन/दर्ज करवाने हेतु उत्तरदायी होगा।
  • अगर किसी शिक्षक के पास चुनाव से जुड़े कार्य जैसे BLO, सुपरवाईजर का कार्यभार हैं तो उसे ऐसा कार्यभार देवें ताकि चुनाव कार्य प्रभावित न हो |
  • विभागीय निर्देशानुसार किसी भी पंचायत सहायक या विद्यालय सहायक को पूर्ण चार्ज न देकर केवल सहायक बनाया जाएगा |
  • विषयों से जुड़े कार्य सम्बंधित विषय के अध्यापको की जिम्मेदारी रहेगी जैसे 1. विज्ञान मेले व ईको क्लब के लिए विज्ञान शिक्षक गणित मेला के लिए गणित के शिक्षक, हिंदी काव्य सम्मेलन आदि के लिए हिंदी के शिक्षक, ICT लैब के लिए ICT के कम्प्यूटर अनुदेशक और उनकी उपस्थिति में विज्ञान या गणित के शिक्षक
  • सम्बंधित प्रभार का प्रभारी ही उक्त प्रभार की सुचना शाला दर्पण प्रभारी की निगरानी में ऑनलाइन दर्ज करेगा | और सूचनाओं के लिए सम्बंधित प्रभारी जिम्मेदार रहेगा |

विद्यालय दायित्व व प्रभार से जुड़े महत्वपूर्ण आदेश व निर्देश :-

जल्द नवीन निर्देश और आदेश अपडेट हो रहे हैं कृपया WAIT करें

🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

सत्रांक गणना प्रोग्राम कक्षा 8th, 10th व 12th के लिए : उम्मेद तरड

सत्रांक गणना प्रोग्राम कक्षा 8th, 10th व 12th के लिए : उम्मेद तरड

SESSIONAL MARKS CLASS 8th 10th and 12th EXCEL SHEET SOFTWARE 2024 EXAMS : नमस्कार आदरणीय शिक्षक बंधुआ और संस्था प्रधान साथियों, यहाँ आपके लिए इस ब्लॉग पोस्ट में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 8 BOARD परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए श्री हिरा लाल जी द्वारा आपके लिए सत्रांक तैयार करने के एक्सल PROGRAM उपलब्ध करवाए हैं| SESSIONAL MARKS CLASS 8th 10th and 12th EXCEL SHEET SOFTWARE 2024 EXAMS (कक्षा 5 & 8 के सत्रांक गणना के लिए एक्सेल फाइल) आपके लिए काफी सहायक सिद्ध होगा | NOTE : इस पेज में सभी अपलोडेड एक्सल प्रोग्राम 03 मार्च को अपडेट किये हुए हैं |

SESSIONAL MARKS CLASS 8th and 10th EXCEL SHEET SOFTWARE 2023 EXAMS

Prepared By:-Ummed Tarad
(Teacher, GSSS Raimalwada)
Email Address:- [email protected]

हमे आशा हैं यह SESSIONAL MARKS CLASS 8th 10th and 12th EXCEL SHEET SOFTWARE 2024 EXAMS आपको पसंद आयेगा| और आप इन्हें अपने अन्य मित्रो तक अवश्य शेयर करेंगे | जैसा कि आपने देखा कि सत्रांक तैयार करने में काफी समय लगता हैं|

हम किसी COMPUTER ओपरेटर से यह काम करवाते हैं तो वो भी इन्ही एक्सल PROGRAM का उपयोग करके आपसे मोटी रकम लेते हैं ।

अत: हमे आशा हैं कि यह आपको पसंद आयेंगे और आप इन्हें अपने अन्य मित्रो तक अवश्य शेयर करेंगे- SESSIONAL MARKS CLASS 8th 10th and 12th EXCEL SHEET SOFTWARE 2024 EXAMS

SESSIONAL MARKS CLASS 8th 10th and 12th EXCEL SHEET SOFTWARE 2024 EXAMS
SESSIONAL MARKS CLASS 8th 10th and 12th EXCEL SHEET SOFTWARE 2024 EXAMS

आप शिक्षा जगत के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇


JOIN WHATSAPP CHAINL

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


सत्र 2023-24 परीक्षा हेतु कक्षा 08 के सत्रांक निर्धारण संबंध में जानकारी

दिनांक 31-01-2023 को जारी आदेश का सारांश

  1. प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8 ) 2024 में कुल 20 अंक सत्रांक के रूप में जायेंगे।
    जिसके अंतर्गत नियमित विद्यार्थियों के लिए विद्यालय द्वारा की गई प्रथम रख (10 अक),
  2. द्वितीय परख (10 अंक) व अर्द्धवार्षिक परीक्षा (70 अंक) तथा नो बैग डे के (10 अंक) कुल 100 अंकों के योग का 15 % तथा 5 अंक उपस्थिति के I
  3. इस प्रकार कुल 20% अंक होंगे।
  4. इसको तीन भागों में बाटा गया है , जो इस प्रकार है।
    (i) सत्रांक के लिए पहला प्रपत्र – 2 ‘अ’ होगा I यह प्रपत्र जिन्ह विद्यालयों में सीसीई संचालित है , उनके लिए 20 अंकों के सत्रांक का निर्धारण किया गया है ।
    (ii) सत्रांक के लिए पहला प्रपत्र – 2 ‘ब’ होगा । यह प्रपत्र उन तीन विषयों के लिये है,
  5. जिनके RKSMBK के तहत आंकलन हुआ है I उनके लिए 20 अंकों के सत्रांक का निर्धारण किया गया है।
    (iii) जिन विषयों में RKSMBK परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है उन विषयों के लिए प्रपत्र – 2 ‘स’ के द्वारा सत्रांक निर्धारण में प्रथम रख (10 अक)
  6. द्वितीय परख (10 अंक) व अर्द्धवार्षिक परीक्षा (70 अंक) तथा नो बैग डे के (10 अंक) कुल 100 अंकों के योग का 15 % तथा 5 अंक उपस्थिति के आधार पर गणना होगी । SESSIONAL MARKS CLASS 8th and 10th EXCEL SHEET SOFTWARE 2023 EXAMS

JOIN TELEGRAM PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


आज के मंडी भाव जानना चाहते हैं ? तो यहाँ क्लिक कीजिए https://agriculturepedia.in/
आज के मंडी भाव जानना चाहते हैं ? तो यहाँ क्लिक कीजिए

SESSIONAL MARKS CLASS 8th 10th and 12th EXCEL SHEET SOFTWARE 2024 EXAMS EXAMS सभी प्रपत्रों में अंकों की गणना

  1. सभी प्रपत्रों में अंकों की गणना सभी प्रकार के आंकलन के कुल योग 100 का 15% होगा तथा 5 अंक उपस्थिति के, इस प्रकार कुल 20 अंक होगें।
    “उपस्थिति का निर्धारण इस प्रकार है :-
    65 से 75 प्रतिशत तक – 3 अंक
    75 से 85 प्रतिशत तक – 4 अंक
    85 से 100 प्रतिशत तक – 5 अंक “
    वैसे यह SESSIONAL SESSIONAL MARKS CLASS 8th 10th and 12th EXCEL SHEET SOFTWARE 2023 EXAMS BY UMMED TARAD उपरोक्त निर्देश अनुसार ही बड़ी सावधानी से बनाई गई हैI फिर भी त्रुटि के लिए निर्माणकर्ता ज़िमेदार नहीं होगा। अतः अंतिम रूप से तैयार होने पर अपने स्तर पर जरुर चेक कर लेवे| SESSIONAL MARKS CLASS 8th 10th and 12th EXCEL SHEET SOFTWARE 2023 EXAMS BY UMMED TARAD

JOIN FACEBOOK PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


एक्सेल शीट डाउनलोड करने का लिंक दिया जा रहा हैं

CLASS 8TH SESSIONAL MARKS CALCULATION 2024 एक्सल PROGRAM डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए



CLASS 10TH SESSIONAL MARKS CALCULATION 2024 एक्सल PROGRAM डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

कक्षा 10 के इस एक्सल प्रोग्राम को 23 फरवरी 2024 को अपडेट किया गया हैं, साथ ही आपको जितनी भी समस्या आ रही थी उनका समाधान कर दिया हैं |



कैसे तैयार करें कक्षा 10 के सत्रांक –


CLASS 12TH SESSIONAL MARKS CALCULATION 2024 एक्सल PROGRAM डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

इस एक्सल प्रोग्राम को 27 फरवरी 2024 को अपडेट किया गया हैं, साथ ही आपको जितनी भी समस्या आ रही थी उनका समाधान कर दिया हैं |



CLASS 12TH SESSIONAL MARKS CALCULATION 2023 एक्सल PROGRAM डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

SESSIONAL MARKS CLASS 8th 10th and 12th EXCEL SHEET SOFTWARE 2023 EXAMS

हमारा व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
हमारा व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

Diksha 4 Training 2024 Direct Link

Diksha 4 Training 2024 Direct Link

Diksha 4 Training 2024 Direct Link : NISHTHA प्रशिक्षण के डायरेक्ट लिंक | https://diksha.gov.in DIKSHA Training 2024 के अंतर्गत DIKSHA आधारित NISHTHA Training 2024 के समस्त प्रशिक्षणों के डायरेक्ट लिंक

राजस्थान के राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद SCERT उदयपुर के द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मोड्यूल 1-6 जारी किए गए हैं । इन मोड्यूल्स का प्रशिक्षण दीक्षा एप अथवा दीक्षा पोर्टल के माध्यम से पूर्ण करना है । इन कोर्स में से प्रथम छह (1 से 6) मोड्यूल्स को 20 मार्च तक पूर्ण करना अनिवार्य होगा। मोड्यूल संख्या 1 से 6 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2024 तथा कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 है । कृपया ध्यान दें कि अंतिम तिथि में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा । अर्थात् आपको निर्धारित टाइमलाइन में ही कोर्स को पूरा करना है । Diksha 4 Training 2024 Direct Link

Diksha 4 Training 2024 Direct Link Diksha App ट्रेनिंग के Direct Links को App में कैसे खोलें
Diksha App ट्रेनिंग के Direct Links को App में कैसे खोलें

कोर्स कैसे शुरू करें ?

इन कोर्सेज को शुरू करने के लिए आप सबसे पहले नीचे दिए गए “इंस्टॉल करें” बटन पर क्लिक करके एप को इनस्टॉल करें 👇

दीक्षा एप इनस्टॉल करने के बाद आपको login with state system का उपयोग करते हुए एप में लॉग इन करना है । कृपया ध्यान दें की लॉग इन करते समय आपको शालादर्पण की 7 अंकों वाली स्टाफ ID एवं उसका पासवर्ड काम में लेना है । अन्यथा मोबाइल / ई-मेल से लॉग इन करके कोर्स पूरा करने पर आपकी प्रगति रिकॉर्ड नहीं की जायेगी । यदि आपको लॉग इन करने में कोई समस्या आ रही हो तो आप निम्नांकित “Login with state system” बटन पर क्लिक करके अपना राज्य चुनते हुए लॉग इन करें 👇

आप शिक्षा जगत के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇


JOIN WHATSAPP CHAINL

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


Diksha 4 Training 2024 Direct Link

1️⃣प्रारंभिक वर्षों का महत्त्व : Significance of the Early Years

NISHTHA 4.0 (ECCE) Module – 1 : प्रारंभिक वर्षों के महत्व कोर्स माध्यम से प्रारंभिक वर्षों के महत्‍व का, विशेष रूप से आंगनवाड़ी/प्री-स्‍कूल या अन्‍य ईसीसीई व्‍यवस्‍थाएँ, जो प्रारंभिक बाल्‍यावस्‍था देखभाल प्रोग्राम प्रदान करती हैं इस कोर्स के माध्यम से संक्षिप्‍त विवरण प्रस्‍तुत किया गया है। यह शिक्षार्थियों को यह समझने में मदद करेगा कि गुणवत्तापूर्ण ECCE PROGRAM छोटे बच्‍चों को प्रदान करना क्‍यों आवश्‍यक है।

कोर्स अवधि : 05 घंटे 

दीक्षा पोर्टल आधारित निष्ठा प्रशिक्षण के मोड्यूल के हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं के मोड्यूल के लिंक यहाँ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | आप अपनी पसंदीदा भाषा में यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | अपनी वांछित भाषा में प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें 👇 Diksha 4 Training 2024 Direct Link



2️⃣खेल-आधारित सीखने के परिवेश का नियोजन : Planning a Play-Based Learning Environment

NISHTHA 4.0 (ECCE) Module – 2 : खेल आधारित सीखने के परिवेश का नियोजन कोर्स प्री-स्‍कूल/आंगनवाड़ियों में सीखने के परिवेश और गुणवत्तापूर्ण ईसीई कार्यक्रम की योजना पर एक सिंहावलोकन प्रदान करता है। यह शिक्षार्थी को खेल-आधारित सीखने के परिवेश को डिजाइन करने में सहायता प्रदान करेगा और सभी छोटे बच्चों के लिए खेल आधारित अनुभव भी तैयार करेगा।

कोर्स अवधि : 05 घंटे

दीक्षा पोर्टल आधारित निष्ठा प्रशिक्षण के मोड्यूल के हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं के मोड्यूल के लिंक यहाँ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | आप अपनी पसंदीदा भाषा में यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | अपनी वांछित भाषा में प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें 👇 Diksha 4 Training 2024 Direct Link


JOIN FACEBOOK PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


3️⃣समग्र विकास के लिए खेल-आधारित गतिविधयां : Play-Based Activities for Holistic Development

NISHTHA 4.0 (ECCE) Module – 3 : खेल बच्‍चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। उनके लिए खेल सीखना है। इस कोर्स के माध्यम से आप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समग्र प्रगति पत्र सहित सीखना-सिखाना, खिलौनों के उपयोग, अवलोकन और बच्चों की प्रगति के आकलन में खेल और गतिविधि-आधारित शिक्षा पद्धति के उपयोग और महत्व को समझने में सक्षम होंगे।

कोर्स अवधि : 05 घंटे-

दीक्षा पोर्टल आधारित निष्ठा प्रशिक्षण के मोड्यूल के हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं के मोड्यूल के लिंक यहाँ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | आप अपनी पसंदीदा भाषा में यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | अपनी वांछित भाषा में प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें 👇

4️⃣अभिभावक और समुदायों के साथ साझेदारी : Partnerships with Parents and Communities

NISHTHA 4.0 (ECCE) Module – 4 : खेल बच्‍चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। उनके लिए खेल सीखना है। इस कोर्स के माध्यम से आप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समग्र प्रगति पत्र सहित सीखना-सिखाना, खिलौनों के उपयोग, अवलोकन और बच्चों की प्रगति के आकलन में खेल और गतिविधि-आधारित शिक्षा पद्धति के उपयोग और महत्व को समझने में सक्षम होंगे।

कोर्स अवधि : 05 घंटे

दीक्षा पोर्टल आधारित निष्ठा प्रशिक्षण के मोड्यूल के हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं के मोड्यूल के लिंक यहाँ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | आप अपनी पसंदीदा भाषा में यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | अपनी वांछित भाषा में प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें 👇 Diksha 4 Training 2024 Direct Link


JOIN TELEGRAM PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


5️⃣स्कूल के लिए तैयारी : School Readiness Diksha 4 Training 2024 Direct Link

NISHTHA 4.0 (ECCE) Module – 5 : यह कोर्स स्कूल के लिए तैयारी की अवधारणा पर प्रकाश डालता है, इसके महत्व का वर्णन करता है और भविष्य के सभी विकास और सीखने के लिए एक महत्वपूर्ण अवधि के रूप में प्रारंभिक वर्षों के महत्व पर प्रकाश डालता है। यह स्कूलों, परिवारों और समुदायों को स्कूल के लिए तैयार करने की आवश्यकता और महत्व का वर्णन भी करता है।

कोर्स अवधि : 05 घंटे

दीक्षा पोर्टल आधारित निष्ठा प्रशिक्षण के मोड्यूल के हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं के मोड्यूल के लिंक यहाँ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | आप अपनी पसंदीदा भाषा में यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | अपनी वांछित भाषा में प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें 👇 Diksha 4 Training 2024 Direct Link

6️⃣जन्म से 3 साल – विशेष आवश्यकताओं के लिए प्रारंभिक हस्तक्षेप : Birth to 3 years – Early Intervention for Special Needs

NISHTHA 4.0 (ECCE) Module – 6 : यह कोर्स एक बच्चे के जीवन के पहले 1000 दिनों और विकास के दिशा सूचकों के बारे में है। विद्यार्थियों को प्रारंभिक हस्तक्षेप के लिए चिंता सूचक (लाल झंडा) और प्रासंगिक रणनीतियों का ज्ञान प्राप्त होगा, जिससे दिव्यांगता के प्रभावों में कमी आएगी। पेशेवर मदद और माता-पिता के सहयोग से काम करने के सुझाव भी प्रदान किए गए हैं।

कोर्स अवधि : 05 घंटे

दीक्षा पोर्टल आधारित निष्ठा प्रशिक्षण के मोड्यूल के हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं के मोड्यूल के लिंक यहाँ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | आप अपनी पसंदीदा भाषा में यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | अपनी वांछित भाषा में प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए निम्नांकित बटन पर क्लिक करें 👇Diksha 4 Training 2024 Direct Link

जरूर चेक कीजिए नवीनतम अपडेट

Diksha App ट्रेनिंग के Direct Links को App में कैसे खोलें Diksha 4 Training 2024 Direct Link

🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

समस्त बोर्ड कक्षाओं के लिए सत्रांक एक्सल प्रोग्राम : श्री हीरा लाल जाट

समस्त बोर्ड कक्षाओं के लिए सत्रांक एक्सल प्रोग्राम : श्री हीरा लाल जाट

SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT : नमस्कार आदरणीय शिक्षक बंधुआ और संस्था प्रधान साथियों, यहाँ आपके लिए इस ब्लॉग पोस्ट में सत्र 2023 के लिए बोर्ड कक्षाओं के सत्रांक(satrank) 5th 8th 10th और 12th के BOARD परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए श्री हिरा लाल जी द्वारा आपके लिए सत्रांक तैयार करने के एक्सल PROGRAM उपलब्ध करवाए हैं| SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT (कक्षा 8 व 5 और 10 के साथ कक्षा 12 के सत्रांक गणना के लिए एक्सेल फाइल) आपके लिए काफी सहायक सिद्ध How To Fill Online Sessional Mark होगा |

श्री हीरालाल जाट द्वारा विकसित एक्सल प्रोग्राम

प्राथमिक शिक्षा अधिगम एवं मूल्यांकन परीक्षा 2023 (कक्षा 5)

हमे आशा हैं यह आपको पसंद आयेगा और आप इन्हें अपने अन्य मित्रो तक अवश्य शेयर करेंगे |

जैसा कि आपने देखा कि सत्रांक तैयार करने में काफी समय लगता हैं और हम किसी COMPUTER ओपरेटर से यह काम करवाते हैं तो वो भी इन्ही एक्सल PROGRAM का उपयोग करके आपसे मोटी रकम लेते हैं । यहाँ हम जानेंगे कि How To Fill Online Sessional Mark

अत: हमे आशा हैं कि यह आपको पसंद आयेंगे और आप इन्हें अपने अन्य मित्रो तक अवश्य शेयर करेंगे- SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT

SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT
SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT

आप शिक्षा जगत के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇


JOIN WHATSAPP CHAINL

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


Prepared By:-HEERA LAL JAT
(SR Teacher, MGGS BAR)
EmailAddress:[email protected]
इस एक्सेल प्रोग्राम के संबंध में
EXCEL SHEET SOFTWARE HEERA LAL JAT

सत्र 2022-23 परीक्षा हेतु कक्षा 08 के सत्रांक निर्धारण संबंध में जानकारी

दिनांक 31-01-2023 को जारी आदेश का सारांश

  1. प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8 ) 2023 में कुल 20 अंक सत्रांक के रूप में जायेंगे।
    जिसके अंतर्गत नियमित विद्यार्थियों के लिए विद्यालय द्वारा की गई प्रथम रख (10 अक),
  2. द्वितीय परख (10 अंक) व अर्द्धवार्षिक परीक्षा (70 अंक) तथा नो बैग डे के (10 अंक) कुल 100 अंकों के योग का 15 % तथा 5 अंक उपस्थिति के I इस प्रकार कुल 20% अंक होंगे।
  3. इसको तीन भागों में बाटा गया है , जो इस प्रकार है।
    (i) सत्रांक के लिए पहला प्रपत्र – 2 ‘अ’ होगा I यह प्रपत्र जिन्ह विद्यालयों में सीसीई संचालित है , उनके लिए 20 अंकों के सत्रांक का निर्धारण किया गया है । बोर्ड कक्षाओं के सत्रांक(satrank) 5th 8th 10th और 12th के
    (ii) सत्रांक के लिए पहला प्रपत्र – 2 ‘ब’ होगा । यह प्रपत्र उन तीन विषयों के लिये है,
  4. जिनके RKSMBK के तहत आंकलन हुआ है I उनके लिए 20 अंकों के सत्रांक का निर्धारण किया गया है।
    (iii) जिन विषयों में RKSMBK परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है उन विषयों के लिए प्रपत्र – 2 ‘स’ के द्वारा सत्रांक निर्धारण में प्रथम रख (10 अक)
  5. द्वितीय परख (10 अंक) व अर्द्धवार्षिक परीक्षा (70 अंक) तथा नो बैग डे के (10 अंक) कुल 100 अंकों के योग का 15 % तथा 5 अंक उपस्थिति के आधार पर गणना होगी । SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT

JOIN TELEGRAM PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


सत्रांक निर्धारण एक्सल प्रोग्राम कक्षा 8th, 10th and 12th के लिए भागीरथ मल द्वारा विकसित

आज के मंडी भाव जानना चाहते हैं ? तो यहाँ क्लिक कीजिए https://agriculturepedia.in/
आज के मंडी भाव जानना चाहते हैं ? तो यहाँ क्लिक कीजिए

SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT सभी प्रपत्रों में अंकों की गणना

  1. सभी प्रपत्रों में अंकों की गणना सभी प्रकार के आंकलन के कुल योग 100 का 15% होगा तथा 5 अंक उपस्थिति के, इस प्रकार कुल 20 अंक होगें।
    “उपस्थिति का निर्धारण इस प्रकार है :-
    65 से 75 प्रतिशत तक – 3 अंक
    75 से 85 प्रतिशत तक – 4 अंक
    85 से 100 प्रतिशत तक – 5 अंक “
    वैसे यह शीट उपरोक्त निर्देश अनुसार ही बड़ी सावधानी से बनाई गई हैI फिर भी त्रुटि के लिए निर्माणकर्ता ज़िमेदार नहीं होगा। अतः अंतिम रूप से तैयार होने पर अपने स्तर पर जरुर चेक कर लेवे ।

SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT यहाँ नीचे एक्सेल शीट डाउनलोड करने का लिंक दिया जा रहा हैं

CLASS 5 SESSIONAL MARKS CALCULATION 2023 एक्सल PROGRAM डाउनलोड करने के लिए


इस प्रोग्राम को सीखने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं –

कक्षा 05 के लिए सत्रांक तैयार करने हेतु एक्सेल शीट की जानकारी के साथ साथ अनेक विश्वसनीय जानकारियां

CLASS 8 SESSIONAL MARKS CALCULATION 2023 एक्सल PROGRAM डाउनलोड करने के लिए (सामान्य विद्यालयों हेतु – प्रपत्र -2 ब और 2 स)


JOIN FACEBOOK PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें



CLASS 8 SESSIONAL MARKS CALCULATION 2023 एक्सल PROGRAM डाउनलोड करने के लिए (सीसीई संचालित विद्यालयों हेतु – प्रपत्र -2 आ)


इस प्रोग्राम को सीखने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं –

हमारा व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
हमारा व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

CLASS 10 SESSIONAL MARKS CALCULATION 2023 एक्सल PROGRAM डाउनलोड करने के लिए

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2023 सत्रांक हेतु एक्सेल शीट

बड़ी आसानी से आप शाला दर्पण के डेटा से सत्रांक शीट को चंद पलों में तैयार कर लेंगे।
इस एक्सेल शीट कम सोफ्टवेयर की विशेषताएं

  1. एक ही शीट से आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम के लिए अलग अलग फोंट में एंट्री कर सकते हैं और रिपोर्ट प्रिंट भी।
  2. सब्जेक्ट कोड 1,2,7,8,9 और 71 से 75 सत्रांक रिपोर्ट
  3. सब्जेक्ट कोड 79,80,82 के लिए रिपोर्ट लेने के लिए अलग से व्यवस्था
  4. सब्जेक्ट कोड 81,83 के लिए रिपोर्ट की अलग व्यवस्था

SESSIONAL MARKS EXCEL SHEET SOFTWARE FOR ALL BOARD CLASS EXAMS BY HEERA LAL JAT ©️ कापीराइट के सर्वाधिकार सुरक्षित हैं।

CLASS 10 SESSIONAL MARKS CALCULATION 2023


CLASS 12 SESSIONAL MARKS CALCULATION 2023


इस प्रोग्राम को सीखने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं –


🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

PAY POSTING REGISTER CUM OFFLINE GA 55 BY BHAGIRATH MAL

PAY POSTING REGISTER CUM OFFLINE GA 55 BY BHAGIRATH MAL

PAY POSTING REGISTER CUM OFFLINE GA 55 BY BHAGIRATH MAL : सरकारी कार्यालयों के लिए उपयोगी पोस्टिंग रजिस्टर के साथ ही ऑफलाइन GA 55

भागीरथ मल अध्यापक L-1 , राजकीय उच्च मा. विद्यालय डसाणा खुर्द (मौलासर) नागौर MDM AND MILK DISTRIBUTION UC AND MPR EXCEL PROGRAM BY BHAGIRATH MAL

भागीरथ मल

अध्यापक L-1 , राजकीय उच्च मा. विद्यालय डसाणा खुर्द (मौलासर) नागौर

PAY POSTING REGISTER CUM OFFLINE GA 55 एक्सेल प्रोग्राम के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण निर्देश :-

अति महत्त्व पूर्ण निर्देश इस excel प्रोग्राम में DATA फीड करने से पहले एक बार जरूर पढ़े

  •  DA रेट sheet  पूर्ण रूप से प्रोटेक्ट sheet है
  • अति आवश्यक परिस्तिथियों में केवल DA RATE दर CELL में आगामी वर्षों का बनाने के लिए जिस माह से DA की नई दर से वेतन मिलना लगा है|
  • उस माह में DA रेट की  DATA ENTRY करनी है बाकी के cell में कुछ नहीं करना है
  • क्योंकि यह पूरा PROGRAAM इसी sheet पर आधारित है इसका cell रेंज पासवर्ड DA है|

आप शिक्षा जगत के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇


JOIN WHATSAPP CHAINL

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


https://agriculturepedia.in/
https://agriculturepedia.in/

PAY POSTING REGISTER CUM OFFLINE GA 55 BY BHAGIRATH MAL

  • सबसे पहले Shala दर्पण से कार्मिकों के DATA डाउनलोड कर इस शालादर्पण कार्मिक DATA sheet पर PASTE करे एवं सभी सभी CELLS की आवश्यकतानुसार पूर्ति करे|
  • TV.NO.AND BIL. NO SHEETS में इनके नंबर और दिनांक लिखे|
  • कार्मिक विवरण sheet में जो data शाला दर्पण कार्मिक sheet से नहीं है उनकी पूर्ति करे,ड्रॉप डाउन सेल से उचित ड्रॉप डाउन चुने|
  • भते sheet के white Colour unlock cell में आवश्यकता नुसार data फीड करे | BASIC सैलरी CELL में जिस वर्ष का आप पे रजिस्टर बनाना चाहते है उस वर्ष के अप्रैल माह का बेसिक वेतन लिखे|
  • कटोतियाँ  sheet के white Colour unlock cell में आवश्यकता नुसार data फीड करे|

PAY POSTING REGISTER CUM OFFLINE GA 55 BY BHAGIRATH MAL

PAY POSTING REGISTER CUM OFFLINE GA 55 BY BHAGIRATH MAL : सरकारी कार्यालयों के लिए उपयोगी पोस्टिंग रजिस्टर के साथ ही ऑफलाइन GA 55
PAY POSTING REGISTER CUM OFFLINE GA 55 BY BHAGIRATH MAL : सरकारी कार्यालयों के लिए उपयोगी पोस्टिंग रजिस्टर के साथ ही ऑफलाइन GA 55
  • EDITPAY पोस्टिंग sheet में सबसे पहले जिस वर्ष का PAY POSTNG RAGISTER बना रहे है वो वितीय वर्ष CELL A1 और B1 दोनों CELL में अलग अलग लिखने है |
  • उसके बाद कॉलम Q2 CELLS में सबसे पहले उस कार्मिक के क्रम संख्या न कार्मिक  विवरण sheet की क्रं संख्या लिखनी है|
  • इससे निचे Q4 cell में अगर उस वर्ष में उसकी बेसिक change हुई है तो माह dropdown से SELECT कर इसके  आगे के cell में CHANGE बेसिक वेतन लिखे|
  • उसके निचे cell में अगर SURRENDER का भुगतान लिया है तो माह DROPDOWN से SELECT  करे | उसके बाद आप इसको एक बार अच्छी तरह अपने ऑफलाइन से मिलान कर ले |
  • फिर इस sheet के कटोतियाँ या अन्य कोई CELL में कोई संसोधन करना है तो उन CELLS को UNPROTECT कर उनमे संसोधन कर सकते है |
  • CELL रेंज पासवर्ड वेतन CELL RANGE का 1 कटोतियाँ CELLS RANGE का 2 व अन्य बकाया भुगतान RANGE का 3 अन्य CELLS  में किसी प्रकार की अनावश्यक EDITING नहीं करे नहीं तो गणना सही नहीं रहेगी | PAY POSTING REGISTER CUM OFFLINE GA 55 BY BHAGIRATH MAL

JOIN FACEBOOK PAGE

FOLLOW 👈 यहाँ क्लिक करें


कुछ उपयोगी एक्सल प्रोग्राम

  • इस PAY POSTING REGISTER CUM OFFLINE GA 55 BY BHAGIRATH MAL के जिन CELLS में संसोधन आवश्यक हो उसके अलावा अन्य में  नहीं करे |
  • प्रिंट लेने के बाद जिन सेल्स में संसोधन किया उस CELL में = का निशान लगाकर पीछे के सेल पर क्लिक कर ENTER दबा दो |
  • एक ROW में  एक से ज्यादा CELLS में संसोधन  किया है तो यह कार्य MAY माह के CELL में कर आगे मार्च माह तक ड्रैग कर दो 
  • क्योंकि दुसरे कार्मिक का प्रिंट करने पर जिस सेल में संसोधन किया उसके आगे के सेल में हम जितने के कार्मिक के भी बनायेंगे वो संसोधित राशि ही आएगी |
  • इस से बचने के लिए प्रिंट लेने के बाद पीछे वाले CELLS को आगे ड्रैग करना आवश्यक है |
  • प्रिंट पे पोस्टिंग sheet में आप CONTROL+P के प्रिंट ले सकते हैऔर PRINT बटन पर क्लिक करेंगे तो भी कंप्यूटर से प्रिंट भी निकल जायेगा
  • और PDF SAVE LOCATION भी आपसे मांग लेगा वंहा आप कार्मिक के नाम से सेव भी कर सकते है|
  • आप अपने कार्यालय कार्मिकों का वर्ष वार PAYRECORD संधारण कर सकते है|
  • यह मेरा एक छोटा सा प्रयास है किसी भी कार्यालय में कार्यरत कार्मिको का ऑफलाइन पे REGISTER संधारण के लिए|
  • इसमें किसी भी प्रकार के सुधार की आवश्यकता है तो मुझे अपने विचारों से अवगत करवाए | इसको हो सके जितना SHARE करे किसी के कार्य  में सहयोग मिल सके| PAY POSTING REGISTER CUM OFFLINE GA 55 BY BHAGIRATH MAL

वैसे इस PAY POSTING REGISTER CUM OFFLINE GA 55 BY BHAGIRATH MAL को बड़ी सावधानी से बनाई गई हैI फिर भी त्रुटि के लिए निर्माणकर्ता ज़िमेदार नहीं होगा | अतः डाक के अंतिम रूप से तैयार होने पर अपने स्तर पर एक बार जरुर चेक कर लेवे |

EXCEL PROGRAM डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

EXCEL PROGRAM WITH MACRO (UPDATED ON 21 February 2024)

EXCEL PROGRAM WITHOUT MACRO (UPDATED ON 21 JANUARY 2024)

आपके लिए कुछ उपयोगी पोस्ट-

🥰🥰👇👇🙏🏻🙏🏻

Pin It on Pinterest

Shares
Share This

Share This

Share this post with your friends!