BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT PLAN BY UMMED TARAD बोर्ड परीक्षा 2023 की सिटिंग अरेंजमेंट हेतुसहायक एक्सेल फाइल
Table of Contents
इस एक्सेल फाइल में कुल 5 प्रकार के रूम की साइज़ के अनुसार सिटिंग प्लान….. है (प्रत्येक शीट पर 18 रुम हेतु अरेंजमेंट्स)
पहली शीट पर 5 × 4 साइज़ वाले कक्ष हेतु कुल 20 विद्यार्थियों की व्यवस्था।
दूसरी शीट पर 5 × 5 साइज़ के रुम हेतु कुल 25 विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था।
तीसरी शीट पर 5 ×4 साइज़ के कक्ष हेतु कुल 20 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था ….।
(उपरोक्त तीनो शीट्स तो आॕटो जनरेट हैं, लेकिन विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की संख्या अनुपात कम ज्यादा होने के कारण अंतिम कक्षा कक्षों में सिटिंग प्लान में एरर आने पर आप पासवर्ड से शीट अनलाक करके मैन्युअल कर सकते हैं।)
चौथी शीट में बड़े कक्षा कक्ष जिसमें 5 × 6 के हिसाब से 30 विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था सेट की है। इसमें आप मैन्युअल डाटा भर सकते हैं। कक्ष के प्रथम राॕ की प्रथम सेल में रोल नंबर भरना है, रेस्ट आफ सेल्स फिल होती जायेगी।
पांचवीं सीट में बड़े हाल के हिसाब से 5 × 8 की व्यवस्था, जिसमें 40 विद्यार्थियों का सिटिंग अरेंजमेंट है। जहां पर दो वीक्षक डियुटी देते हैं। BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT PLAN BY UMMED TARAD
यह सभी शीट्स Consolidate sheet व school profile sheet से अटैच है। आप जैसे ही कंसोलिडेटेड शीट पर स्कूल और उनके रोल नंबर फिल करेंगे, तो यह लगभग 90% सिटिंग प्लान अपने आप स्वत: हो जायेगा। NSO रोल नंबर को नीचे नियत जगह पर लिखने पर स्वत: अगला रोल नंबर ले लेगा। कुछ आप स्वयं मैन्युअल कर लेंगे।
NOTE : यह BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT PLAN BY UMMED TARAD फ़ाइल बड़ी साइज की हैं, अत: डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ समय इन्तजार करें| जैसे ही डाउनलोड होगी स्वत ओपन होगी या अपने मोबाइल डेस्कटॉप के डाउनलोड फोल्डर को देखें |
BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT PLAN BY UMMED TARAD
बोर्ड परीक्षा हेतु बैठक व्यवस्था का BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT PLAN BY UMMED TARAD
डाउनलोड करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक कीजिए Click to Download
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक परीक्षा 2023 हेतु परेक्षा केंदों पर परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु आवश्यक संपूर्ण प्रपत्र सहित बैठक तालिकाएं। पूर्णतया अनलॉक प्रोग्राम आवश्यक हिंदी फोंट Devlys 010
नमस्कार शिक्षक बंधुओ और कार्यालय अध्यक्ष साथियों, यहाँ आपके लिए श्री BHAGWATI LAL SANADHAYA EXCEL SHEET EXPERT द्वारा विकसित किये गये बेहतरीन एक्सल प्रोग्राम आपके लिए उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार उपयोग में ले सकते हैं | आपसे आग्रह हैं कि आप इन्हें शेयर बटन का उपयोग करके अपने मित्रो और साथियों को अवश्य शेयर कीजिए और अपने उपयोगी सुझाव कमेन्ट बॉक्स की सहायता से हम तक पहुँचावे |
Bhagwati Lal Sanadhaya
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक – राजसमन्द Whatsapp – 8209921634 Email – blsanadhya@gmail.com
BHAGWATI LAL SANADHAYA EXCEL SHEET EXPERT महत्वपूर्ण प्रोग्राम >>
CHATURBHUJ JAT EXCEL PROGRAM बहुउपयोगी Office / School Excel Software आल-इन-वन : शाला सुगम टीम के निपूर्ण क्रियटिव टीम के सदस्यो द्वारा समय समय पर सम्पूर्ण राजस्थान के शिक्षको, मंत्रालयिक कार्मिको के लिए उपयोगी और सहायक सिद्ध होने वाली समग्री का निर्माण समय समय पर किया जाता रहा हैं जिसका फायदा पूरा राजस्थान ले रहा हैं| इसी कड़ी में श्री चतुर्भुज जी जाट ने CHATURBHUJ JAT EXCEL PROGRAM बहुउपयोगी Office / School Excel Software आल-इन-वन के रूप में अनेक एक्सल प्रोग्राम तैयार किये हैं जिन्हें हमारी टीम आपको सुपुर्द कर रही हैं |
आपसे आग्रह हैं कि आप इन लिंक के माध्यम से जरूर शेयर करें और अधिकाधिक साथियों को उनका काम आसान बनाने में सहायता पहुँचावे |
सबसे पहले Group master मे जाकर ग्रूप बनाये-जैसे Vendor, RP, MIS, Other etc.
2. Create Vendor-
Other Bill >>>> Vendor Bill >>>> Vendor Master
Vendor Type मे Vendor Select करे ।
सर्वप्रथम इस बात का ध्यान रखे कि सभी भुगतानो हेतू केवल विद्यार्थियो को ही Beneficiary बनाना है बाकि सभी को वेंडर बनाना है ।
Vendor की सभी पूर्तियां करते समय सावधानीपूर्वक से पूर्तियां करे क्योकि खाता नम्बर एवं IFSC Code गलत होने पर गलत भुगतान का उत्तरदायी स्वयं DDO ही होगा ।
मोबाइल नम्बर एक बार डालने पर दुबारा परिवर्तन नही होगा और एक मोबाइल नम्बर से केवल एक ही वेंडर बनाया जा सकता है ।
यदि किसी वेंडर को किसी दूसरे डीडीओ द्वारा Add कर लिया गया है तो आप Add नही कर सकते अत: सर्वप्रथम वेंडर बनाते समय वेंडर को खाता संख्या से सर्च करके देखे यदि Available हो तो आपको बनाने की जरुरत नही है ।
वेंडर बनाने के बाद PFMS कोड जारी होने के बाद ही आप बिल प्रोसेस कर सकते है अन्यथा नही ।
यदि बेंक IFSC Code गलत Feed हो गया है तो Vendor Master मे Account No. से Search करके सही IFSC Code डालकर Update करे ।
Vendor Master Detail Report मे PFMS कोड मे 0 Vendor Record Count and total Record in file are not matched का संदेश प्राप्त हो तो Vendor Detail को Open कर Update करे।
वेंडर Invalid होने पर सही खाता संख्या भरकर अन्य मोबईल नम्बर Add करना होगा क्योकि पिछला Mobile No. नही लेगा ।
3. Bill Allocation-
Bill Process>>>>Bill Allocation
Select Bill Type-Vendor Payment
Select Sub Type-Vendor Payment
Select Pay Month-
Select Pay Year-
Bill Date-
Bill No- सर्वप्रथम मे बिल नम्बर 01 ही डाले एवम SNA बिल रजिस्टर Maintain करे ।
Select Bill Name- Vendor Group and the click on submit
4. Vendor Process-
Other Bill>>>>Vendor Bill>>>>Vendor Process >>>
Select Bill Date, Bill Month, Year and Bill No.
Select Payment Type-Vendor Payment and Select Group
Fill Sanction Date and Sanction No. जो डीडीओ द्वारा Sanction निकाली गई है।
Vendor को केवल Account No.से ही Search करे।
एक बिल मे एक से अधिक वेंडर को Add किया जा सकता है बसर्ते की सभी बिल एक ही Component से सम्बंधित हो।
यदि एक ही vendor के एक से अधिक बिल हो लेकिन उनका component समान है तो सभी बिलो कि राशि जोडकर एक ही बिल मे लिख दे एवम Submit कर दे।
Submit करने के बाद या सभी Vendor को add करने के बाद Add Component पर Click करे एवम सम्बन्धित Component के आगे कुल राशि भरकर Submit कर दे।
अब आपका बिल बनकर तैयार है ।
5. Report Generate-
Reports>>>>Vendor Bill Report
Select and fill all fields related to concern bill then download Inner, Outer and Schedule(If applicable) and Print
6. Documents Upload-
Digital Sign मे जाकर Documents Upload करे यदि आवश्यक हो तो ।
7. Bill Forward-
Authorization>>>>SNA Bill Forward
Generate OTP and Enter OTP then Submit
Select Month and Year
एक List Show होगी जिसमे Reference No. Group Name, Gross Amount, Net Amount, Payment Type, Add Component and Validate Payment दिखाई देंगे।
आपको Validate Payment पर Click करना होगा वरना आपका Bill Forward नही होगा।
8. Generate Soft Copy-
Digital>>>>SNA Softcopy Generate
Fill Value Date Select Pay month, Year, Agency and Payment Type Then Click on Show
नीचे एक List Show होगी जिसमे IA name, Bill Date, Bill No. Cash Amount, Reference No. Total Beneficiary दिखाई देंगे ।
चेक मार्क पर चेक लगाये एवम Click on Generate Soft Copy
Soft copy Generate केवल Banking Time 10 Aam to 4 PM तक ही होगा ।
अब आपका बिल SNA के पास भुगतान के लिये तैयार हो गया है।
9. Bill Status-
Authorization>>>>View Bill Status
Select Month, Year, Bill Type, Bill Name आपको एक List Show होगि जिसमे- Bill Name, Bill No. Bill No. Assign, Process, Forward, Tv No. Assign, Detail दिखेंगे
TV No. जारी होने के बाद भी भुगतान नही होता है तो उसके लिये Reports मे Beneficiary Wise Return Status मे वह Bill Show होगा और Rejection का Reason भी लिखा होगा अत; TV No. जारी होने पर भी Expenditure मे Add हो जायेगा लेकिन जरुरी नही है की भुगतान हो गया हो ।
यदि TV No. जारी हो जाने के बाद भी भुगतान नही हुआ हो तो E-advice Process मे जाकर वांछित Correction करने के बाद पुन; Submit करे Bill Forward एवम करे तत्पश्चात Soft Copy Generate करे।
9. E-Advice Generate-
यदि TV No. जारी हो जाने के बाद भी भुगतान नही हुआ हो तो- Reports>>>Agency>>>Bill Status Report चेक करे
यदि Payment Status>>>>Done(RN) लिखा हो तो ECS Done नही हुआ है
TV No. जारी होने के बाद भी भुगतान नही होता है तो उसके लिये Reports मे Beneficiary Wise Return Status मे वह Bill Show होगा और Rejection का Reason भी लिखा होगा ।
E-advice Process
Bill Process>>>>>E-advice Process >>>
Original Reference No.डाले एक List Show होगी जिसमे- Name, Bank Account No. IFSC Code, Mobile No. Amoount, and Reason मे Update लिखकर Submit करे । बेंक खाता संख्या या IFSC Code सही करके डाले Request Generated Successfully.
अब Report Generate करे ।
पूर्व की भांति Bill Forward करे ।
Generate Soft Copy-
Fill Value Date, Select Pay Month, Pay Year and Payment Type Other ही Select करे Agency Select then Show Bill पर क्लिक करे और Generate Soft Copy
Actual Technical LPC Last Payment Certificate Software with RSR Guideline By PRAVESH SHARMA – पेमेनेजर में उल्लेखित वेतन-भत्ते एवं कटौतियां उनके कोड के अनुसार समावेशित, यूजर आवश्यकतानुसार उपर्युक्त कोड का चयन कर सकता है। GF&AR एवं RSR में एलपीसी से सम्बन्धित प्रमुख प्रावधानों की जानकारी शीट “Rules regarding LPC” भी उपलब्ध कराई है।
इस एलपीसी में पे-मेनेजर में उल्लेखित समस्त वेतन-भत्तो एवं कटौतियों को उनके कोड संख्या के अनुसार समावेश किया गया है । यूजर अपनी आवश्यकता के अनुसार उपर्युक्त कोड का चयन कर सकता है । इसके साथ जिन सेल में एक से अधिक विकल्प की स्थिति बनती है वहां पर ड्राप-ड्राउन मेन्यू से उपर्युक्त वेल्यू का चयन कर सकता है । Actual Technical LPC Last Payment Certificate Software with RSR Guideline By PRAVESH SHARMA
Use only unhighlighted cells (i.e. white Colour cells)
✳️ Actual Technical LPC Software with RSR Guideline
सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम एवं सेवा नियम में एलपीसी से सम्बन्धित प्रमुख प्रावधानों की सामान्य जानकारी हेतु सीट “Rules regarding LPC” का अवलोकन किया जा सकता है ।
Design & Prepaired by Pravesh Kumar Sharma, Accountant, please call-9460100093 or write mail to praveshbkn@gmail.com for further query/error/updation/suggestion
गत भुगतान प्रमाण पत्र ( एलपीसी ) जारी करने संबंधी नियमों के संबंध में जानकारी….
श्री लीला राम प्रिंसिपल GSSS मुबारिकपुर (रामगढ़)
*⃣ 1.किसी लोक सेवक का एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में ट्रांसफर होने पर आहरण वितरण अधिकारी (DDO)GA 35 में एलपीसी जारी करेगा
वर्तमान में पेमनेेजर पर भी ऑनलाइन LPC जारी होती है (GF & AR 145 )
*⃣2.गत भुगतान प्रमाण पत्र में वेतन एवं भत्तों का विवरण, अवधि जहां तक वेतन भत्तों का आहरण किया गया है,कार्यभार संभलवाने का दिनांक, कार्य ग्रहण काल जो आदेशों में वर्णित किया गया है, राज्य बीमा एंव प्रावधाई निधि की कटौतियां, खाता /पॉलिसी संख्या ,अन्य ऋण एवं अग्रिम की सूचना, आयकर ,मकान निर्माण अग्रिम एवं वाहन अग्रिम खाता संख्या अंकित की जानी चाहिए|
विशेष रूप से स्टोर एवं स्थाई अग्रिम से दी गई राशि का भी उल्लेख किया जाना चाहिए| (नियम 146)
*⃣3. गत भुगतान प्रमाण पत्र 4 प्रतियों में तैयार कर प्रथम प्रति स्थानांतरण हुए कार्यालय को ,दूसरी प्रति सहायक /उपनिदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग को, तीसरी प्रति कर्मचारी को तथा चतुर्थ प्रति कार्यालय प्रति के रूप में रखी जानी चाहिए|
एलपीसी चार्ज देने के 4 दिन में या अधिकतम 10 दिन में तैयार कर भेज देनी चाहिए|( नियम 147 )
*⃣4.यदि गत भुगतान प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं होता है तो 3 माह तक वेतन एवं भतों का भुगतान कर्मचारी द्वारा अंतिम वेतन एवं सभी प्रकार की कटोतियो का विवरण देने पर आहरण वितरण अधिकारी द्वारा आहरित किया जा सकता है अपवाद स्वरूप विशेष परिस्थितियों में इस सुविधा को अगले 3 माह तक कारण अंकित करते हुए बढ़ाया जा सकता है (नियम 148 एवं आदेश दिनांक 5.2.1994 ) Actual Technical LPC Last Payment Certificate
*⃣5.यदि स्थानांतरण पर वेतन / अवकाश वेतन जो की पुराने स्थान के समय के बकाया हो नए स्थान पर आहरित किया जा सकता है | ( नियम 149)
*⃣ 6. स्थानांतरण /सेवानिवृत्ति पर राजकीय आवास का no dues (अनापत्ति प्रमाण पत्र) देने पर ही एल पी सी जारी की जानी चाहिए (एफ16(1) सा.प्र./2/2000 दिनांक 27.12. 2000)
*⃣ पमेनेजर पर ऑनलाइन एलपीसी वर्तमान में DEATH व RETIRED EMP के अलावा अन्य TRANSFERS EMP की जारी होती है ट्रान्सफर होने पर emp id next DDO द्वारा accept करने के बाद ही जारी की जा सकेगी।
PD HEAD के कार्मिकों की LPC प्रीपेमेनेजर पर अभी उपलब्ध नहीं है। ऑफ लाइन ही बनेगी।
साभार श्री लीला राम प्रिंसिपल GSSS मुबारिकपुर (रामगढ़)
Actual Technical LPC Last Payment Certificate Software with RSR Guideline
Actual Technical LPC Software with RSR Guideline By PRAVESH SHARMA अंतिम वेतन प्रमाण पत्र के संबंध में वित्तीय नियम-
GF&AR भाग-I नियम 144 वेतन, भत्तों आदि का पहला भुगतान :
(1) जब किसी सरकारी सेवक का नाम किसी प्रतिष्ठान में पूर्व में किसी पद पर न होने के कारण पहली बार आता है या त्यागपत्र देने या पिछली सेवाओं की जब्ती के बाद पुनर्नियुक्त किया जाता है, तो बिल निम्नलिखित द्वारा समर्थित होगा: (i) अंतिम वेतन प्रमाणपत्र
स्थानांतरण पर GF&AR भाग-I नियम 145 अंतिम वेतन प्रमाण पत्र : जब एक सरकारी कर्मचारी को राज्य के भीतर या राज्य के बाहर एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाता है और उसका वेतन और भत्ता किसी अन्य कोषागार / कार्यालय से आहरित किया जाता है, तो वह अंतिम वेतन प्रमाण पत्र आहरण और संवितरण अधिकारी से प्रपत्र जी.ए. में प्राप्त करेगा। 62 उसे नए खजाने/कार्यालय पर आकर्षित करने में सक्षम बनाने के लिए। Actual Technical LPC Last Payment Certificate
GF&AR भाग-I नियम 146 अंतिम वेतन प्रमाणपत्र में शामिल है:
(1) अंतिम वेतन प्रमाण पत्र में आहरित वेतन और भत्तों की राशि, आहरित करने की अवधि, कार्यभार सौंपने की तिथि और समय, अनुमत ज्वाइनिंग समय, किराए के कारण कटौती आदि का विवरण, सभी का विवरण बीमा पॉलिसियों और भविष्य निधि के साथ खाता संख्या, प्रीमियम की राशि और योगदान, वसूला गया आयकर, सभी प्रकार के ऋणों और अग्रिमों का विवरण और अन्य वसूली, यदि कोई हो।
(2) अंतिम वेतन प्रमाण पत्र तैयार करने वाला अधिकारी उपरोक्त सभी विवरणों के सुधार के लिए जिम्मेदार है, विशेष रूप से वसूली जैसे अधिक भुगतान, नुकसान के कारण वसूली, आदि, न्यायालय के आदेश के अनुसार वेतन की कुर्की जो उसे जारी करने से पहले प्राप्त हो सकती है प्रमाणपत्र।
(3) गृह निर्माण एवं मोटर वाहन अग्रिमों के मामले में सरकारी सेवक को कोषागार द्वारा आवंटित खाता संख्या, शेष राशि एवं किस्त की राशि का उल्लेख अगले आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा वसूली हेतु किया जायेगा।
(4) अंतिम वेतन प्रमाण पत्र में विशेष रूप से स्थायी अग्रिम आदि में से दिए गए स्टोर और कार्यालय व्यय के संबंध में स्थानांतरण के समय सरकारी सेवक के खिलाफ बकाया किसी भी अग्रिम/शेष राशि का उल्लेख किया जाएगा, अग्रिम बिल, अग्रदाय और अस्थायी पर आहरित अग्रिमों की अव्ययित शेष राशि लोक निर्माण विभागों और वन विभागों के मामले में अग्रिम। अस्वीकृत भुगतान के कारण अग्रदाय और अस्थायी अग्रिम बकाया और/या संबंधित सरकारी कर्मचारी को दिए गए नोटिस के बावजूद समायोजित नहीं किया गया है, तो नए स्थान पर वसूली करने के लिए राशि का अंतिम वेतन प्रमाण पत्र में उल्लेख किया जाएगा। उनकी पोस्टिंग का।
GF&AR भाग-I नियम 147 अंतिम वेतन प्रमाणपत्र तैयार करना:
आहरण एवं संवितरण अधिकारी शासकीय सेवक के स्थानान्तरण पर चार प्रतियों में अन्तिम वेतन प्रमाण-पत्र तैयार करेगा, प्रथम प्रति उस कार्यालय को भेजी जायेगी जहाँ उसका स्थानान्तरण हुआ है, द्वितीय प्रति उप निदेशक/सहायक निदेशक, राज्य बीमा एवं भविष्य निधि को पृष्ठांकित की जायेगी। जिला सरकारी कर्मचारी के राज्य बीमा/सामान्य भविष्य निधि से संबंधित फाइल को उस जिले के संबंधित उप निदेशक/सहायक निदेशक को स्थानांतरित करने में सक्षम बनाने के लिए जहां उसे स्थानांतरित किया गया है, तीसरी प्रति सरकारी कर्मचारी को पृष्ठांकित की जाती है और चौथी प्रति रखी जाएगी। उसके रिकॉर्ड के लिए। Actual Technical LPC Last Payment Certificate
अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकतम समय :
अंतिम वेतन प्रमाण पत्र सामान्य रूप से चार्ज रिपोर्ट प्राप्त होने के चार दिनों के भीतर और किसी भी स्थिति में अधिकतम दस दिनों के भीतर जारी किया जाएगा। सरकारी सेवक द्वारा उक्त अवधि में प्रमाण-पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में सरकारी सेवक मामले की रिपोर्ट विभागाध्यक्ष को करेगा।
GF&AR भाग-I नियम 148 अंतिम वेतन प्रमाण पत्र के अभाव में भुगतान:
कार्यालय प्रमुख किसी सरकारी सेवक, जिसने अंतिम वेतन प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया है, को तीन महीने की अवधि के लिए पहली बार में सरकारी सेवक द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर पिछले वेतन और भत्तों के विवरण के आधार पर वेतन और भत्तों के भुगतान को अधिकृत कर सकता है। आहरित, सभी प्रकार की वसूली और शुद्ध देय राशि। असाधारण मामलों में वह कारण दर्ज करने के बाद तीन महीने की एक और अवधि के लिए इस सुविधा का विस्तार कर सकता है।
GF&AR भाग-I नियम 204 (9) नए स्टेशन पर वेतन का अग्रिम:
पिछले वेतन प्रमाणपत्र के प्रस्तुत करने पर यह दर्शाते हुए कि पुराने स्टेशन पर कोई अग्रिम नहीं लिया गया था, ड्यूटी पर आने के 15 दिनों के भीतर नए स्टेशन पर अग्रिम वेतन लेने की अनुमति दी जा सकती है। Actual Technical LPC Last Payment Certificate
(i) सरकारी सेवक को उसके नए स्थान पर स्थानांतरण पर जारी किए गए अंतिम वेतन प्रमाण पत्र में अग्रिम दर्ज किया जाएगा। Actual Technical LPC Last Payment Certificate
GF&AR भाग-I नियम 207(a) (v) अग्रिम की राशि उस कार्यालय द्वारा जारी किए गए अंतिम वेतन प्रमाण पत्र में दर्ज की जाएगी जहां सरकारी कर्मचारी को नए स्टेशन पर उसकी अंतिम पोस्टिंग पर नियुक्ति आदेश की प्रतीक्षा करने से ठीक पहले तैनात किया गया था।
परिशिष्ट-6 [नियम 327(1) देखें] एलपीसी की प्रतिधारण अवधि 35 वर्ष
परिशिष्ट-7 प्रपत्रों की सूची [नियम 327 (2) देखें] नियम संख्या। वर्तमान प्रपत्र सं. नया प्रपत्र सं. 145 62 35
RSR-148 (भाग-I) (iv) जब कोई सरकारी सेवक भारत में विदेश सेवा पर छुट्टी पर जाता है, तो विदेशी नियोक्ता को ड्यूटी अवधि के भुगतान के तुरंत बाद एक अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जारी करना चाहिए, जिसमें उसे विशेष रूप से यह इंगित करना चाहिए कि प्रतिपूरक छुट्टी के दौरान भत्ता, नियमों के तहत स्वीकार्य सीमा तक, उसके द्वारा सरकारी कर्मचारी को भुगतान किया जाता रहेगा। इसी प्रकार अराजपत्रित सरकारी सेवकों के मामले में कार्यालय प्रमुख, या राजपत्रित अधिकारियों के मामले में महालेखाकार को अवकाश वेतन का भुगतान करने के बाद अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जारी करना चाहिए, यदि सरकारी कर्मचारी विदेश सेवा में वापस आता है या स्थानांतरित हो जाता है छुट्टी के अंत में उनके नियंत्रण से बाहर।
RSR-20 (भाग-I) नियमों के लिए ‘ड्यूटी पर स्थानांतरण’ के संबंध में अंतिम वेतन प्रमाण पत्र को फिर से जारी करने के लिए परिशिष्ट XV देखें
नमस्कार शिक्षक बंधुओ, यहाँ इस पेज पर हमारी टीम के द्वारा आपकी सहायता के लिए वर्तमान सत्र में प्रस्तुत किये जाने वाले शाला समंक (SHALA SAMANK LATEST EXCEL WORD PDF FORMATS FOR CURRENT SESSION) के विभिन्न प्रपत्र, फोर्मेट WORD, EXCEL व PDF फॉर्म में उपलब्ध हैं | यह प्रपत्र हमारे विभिन्न मंत्रालयिक साथियों और शिक्षक बंधुओ जैसे हीरा लाल जाट, अश्विनी ओझा, उम्मेद तरड सी.पी. कुर्मी और अन्य के द्वारा बनाये गये हैं जिन्हें आपकी सहायता के लिए यहाँ अपलोड किया गया हैं |
आपसे आग्रह हैं कि आप इन्हे SHALA SAMANK LATEST FORMATS FOR CURRENT SESSION इस पेज के लिंक के माध्यम से अपने मित्रो, साथियों और शिक्षक बंधुओ को व उनके शोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर जरूर साझा कीजिए |
✨ समय समय पर विभाग द्वारा मांगे जाने वाले शाला समक को कुछ ही आवश्यक एंट्रीज के साथ आकर्षक फॉर्मेट में तैयार करके निकालें प्रिंट।
वर्तमान सत्र में प्रस्तुत किये जाने वाले शाला समंक (SHALA SAMANK LATEST EXCEL WORD PDF FORMATS FOR CURRENT SESSION) के विभिन्न प्रपत्र, फोर्मेट WORD, EXCEL व PDF फॉर्म में उपलब्ध हैं | यह प्रपत्र हमारे विभिन्न मंत्रालयिक साथियों और शिक्षक बंधुओ जैसे हीरा लाल जाट, अश्विनी ओझा, उम्मेद तरड सी.पी. कुर्मी और अन्य के द्वारा बनाये गये हैं जिन्हें आपकी सहायता के लिए यहाँ अपलोड किया गया हैं |
आपसे आग्रह हैं कि आप इन्हे SHALA SAMANK LATEST FORMATS FOR CURRENT SESSION इस पेज के लिंक के माध्यम से अपने मित्रो, साथियों और शिक्षक बंधुओ को व उनके शोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर जरूर साझा कीजिए |
यहाँ आपकी सुविधा के लिए राजस्थान पुलिस विभाग के लिए आयकर गणना कैलकुलेटर श्री हीरा लाल जाट द्वारा तैयार लेटेस्ट INCOME TAX CALCULATOR SOFTWARE FOR POLICE BY HEERALAL JAT आयकर गणना सोफ्टवेयर अपलोड किया गया हैं | जिसे आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाऊनलोड कर सकते हैं |
राजस्थान पुलिस विभाग के लिए आयकर गणना कैलकुलेटर/ INCOME TAX CALCULATOR SOFTWARE FOR POLICE सोफ्टवेयर की मदद से आप कुछेक प्रविष्टिया करके बेहतरीन आयकर गणना प्रपत्र तैयार कर सकते हैं | आपसे आग्रह हैं कि नये कार्मिक के लिए गणना प्रपत्र तैयार करने के लिए आप हर बार नया सोफ्टवेयर डाउनलोड करके गणाना करें| और इस सोफ्टवेयर लिंक को अधिकतम साथियों तक शेयर कीजिए |
श्री हीरालाल जाट
वरिष्ट अध्यापक : राजकीय महात्मा गाँधी विद्यालय बर (पाली)
INCOME TAX CALCULATOR SOFTWARE FOR POLICE 2025 HeeraLal JAT कैलकुलेटर के लाभ
आयकर गणना कैलकुलेटर 2025 हीरालाल जाट का उपयोग करने से आपको कई लाभ मिलते हैं, जो इस प्रकार हैं:
शुद्धता
आयकर कैलकुलेटर लगभग दोषरहित सटीकता प्रदान करता है। कागज़ पर करों की गणना करने की पारंपरिक विधि अक्सर त्रुटियों की ओर ले जाती है। ऑनलाइन कर कैलकुलेटर उन्नत सुविधाओं के साथ आते हैं जो स्वचालित रूप से विसंगतियों का पता लगाते हैं।
वे कर प्रक्रिया की स्पष्ट समझ प्रदान करते हैं, जिससे मानवीय त्रुटि की संभावना तुरंत समाप्त हो जाती है।
गति और सुविधा
ऑनलाइन आयकर कैलकुलेटर की मदद से आप कभी भी, कहीं भी अपने करों की गणना कर सकते हैं। यह कर गणना के लिए विशिष्ट समय और स्थान निर्धारित करने की आवश्यकता को समाप्त करता है, जिससे पारंपरिक तरीकों की तुलना में प्रक्रिया त्वरित और सुविधाजनक हो जाती है।
प्रयोग करने में आसान
यह एक उपयोगकर्ता-अनुकूल उपकरण है जिसका उपयोग निःशुल्क है। आपको अपने कर दायित्वों का सटीक अनुमान प्राप्त करने के लिए बस अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी। Income Tax Calculator 2025 Ummed TARAD / आयकर कैलकुलेटर 2025
व्यय प्रबंधन में सुधार
एक बार जब आप आईटी कैलकुलेटर का उपयोग करके अपने कर की गणना करते हैं, तो आपको अपने कर भुगतान का अंदाजा हो जाता है। इससे आपको अपने वित्त की योजना पहले से बनाने में मदद मिलती है, जिससे आप अन्य वित्तीय खर्चों और आवश्यकताओं का प्रबंधन कर सकते हैं।
अपने वित्त की बेहतर तरीके से योजना बनाएं
टैक्स प्लानिंग जटिल हो सकती है, जिसमें कई पेचीदगियाँ शामिल होती हैं। अपनी टैक्स देनदारियों को जानकर, आप अपने वित्त की बेहतर योजना बना सकते हैं और म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट, लोन, ELSS और PPF जैसे टैक्स-सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर सकते हैं।
यह ज्ञान आपको कर लाभ को अधिकतम करने और सूचित निवेश निर्णय लेने में सक्षम बनाता है।
INCOME TAX CALCULATOR SOFTWARE FOR POLICE 2025 HeeraLal Jat / राजस्थान पुलिस विभाग के लिए आयकर गणना कैलकुलेटर 2025 हीरालाल जाट
कक्षा 10 के लिए शानदार सम्पूर्ण अध्याय क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
कागज़ पर अपने आयकर की गणना करने से आपका वित्तीय डेटा संभावित धोखेबाज़ों के सामने आ सकता है। ऑनलाइन टैक्स कैलकुलेटर सुनिश्चित करते हैं कि आपकी वित्तीय जानकारी गोपनीय रहे, इसे अनधिकृत पहुँच से बचाए। आप अपने डेटा की सुरक्षा के बारे में 100% आश्वस्त हो सकते हैं।
कर कारकों को समझना
ऑनलाइन आयकर कैलकुलेटर शैक्षिक मूल्य भी प्रदान करते हैं, जिससे आपको उन कारकों को समझने में मदद मिलती है जो आपकी कर योग्य आय को प्रभावित करते हैं। यह ज्ञान आपको अपने कर बचत की प्रभावी रूप से योजना बनाने और अपने पैसे बचाने के लिए सही रणनीतियों का उपयोग करने में सक्षम बनाता है।
पुराने बनाम नए टैक्स व्यवस्था कैलकुलेटर का उपयोग करने से आपकी टैक्स प्लानिंग सरल हो जाती है और आपको अपने वित्त को अधिक कुशलता से प्रबंधित करने में मदद मिलती है। यह टूल सटीकता, सुविधा और मूल्यवान जानकारी प्रदान करता है, जिससे यह आपके वित्तीय टूलकिट का एक अनिवार्य हिस्सा बन जाता है।
INCOME TAX CALCULATOR SOFTWARE FOR POLICE 2025 HeeraLal Jat / राजस्थान पुलिस विभाग के लिए आयकर गणना कैलकुलेटर2025 हीरालाल जाट
कक्षा 10 के लिए सामाजिक अध्ययन तीन पार्ट में उपलब्ध शानदार सम्पूर्ण अध्याय के क्लासरूम नोट्स व महत्वपूर्ण प्रश्न, और सारांश सहित रंगीन चित्रांकन सहित
INCOME TAX CALCULATOR SOFTWARE FOR POLICE 2025 HeeraLal Jat / राजस्थान पुलिस विभाग के लिए आयकर गणना कैलकुलेटर2025 हीरालाल जाट
भारत में आयकर छूट को समझना
भारत में अपने आयकर की गणना करना विभिन्न उपलब्ध छूटों को जानकर सरल बनाया जा सकता है। यहाँ एक त्वरित मार्गदर्शिका दी गई है:
धारा 87A: यदि आपकी कर योग्य आय ₹5 लाख तक है, तो आप ₹12,500 की कर छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसका अनिवार्य रूप से मतलब है कि यदि आपकी आय इस सीमा के भीतर है तो आपको कोई कर नहीं देना होगा। नई कर व्यवस्था के तहत, यदि कर योग्य आय ₹7 लाख तक है, तो आपको ₹25000 की छूट मिलती है।
धारा 80सी: आप टैक्स-सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान, इक्विटी-लिंक्ड बचत योजना आदि जैसे विशिष्ट साधनों में निवेश करके 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं।
धारा 80सीसीडी (1बी): राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में योगदान से आपको ₹50,000 तक की अतिरिक्त कर छूट मिल सकती है।
धारा 80डी: मेडिकल बीमा प्रीमियम पर 25,000 रुपये तक की कर छूट मिलती है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है।
धारा 80जी: धर्मार्थ संगठनों को दिया गया दान पूरी तरह कर मुक्त है, जिससे आपके परोपकारी प्रयास आपके और समाज दोनों के लिए लाभकारी होते हैं।
धारा 80ई: यदि आपने शिक्षा ऋण लिया है, तो उस पर दिया जाने वाला ब्याज आठ वर्षों तक पूरी तरह कर-मुक्त है।
धारा 80TTA/80TTB: बचत खातों से प्राप्त ब्याज आय पर ₹10,000 तक की कर छूट मिलती है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए, धारा 80TTB के तहत ₹50,000 तक की ब्याज आय पर कर छूट है।
धारा 80जीजी: आपके घर के लिए भुगतान किया गया किराया कर छूट के लिए पात्र है, बशर्ते कि आपको अपने नियोक्ता से मकान किराया भत्ता (एचआरए) प्राप्त न हो रहा हो।
इन अनुभागों का लाभ उठाकर, आप अपनी कर योग्य आय को प्रभावी रूप से कम कर सकते हैं और अधिक बचत कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप उपलब्ध छूटों का पूरा लाभ उठा रहे हैं, हमेशा एक वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।
SSC RAILWAY One Liner Rapid Fighter Target Notes SSC व रेलवे की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए शानदार नोट्स अभी चेक 👇करें
अपना आयकर गणना प्रपत्र बनवाना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे
आयकर की गणना करने के लिए आपको सभी स्रोतों से आय को शामिल करना होगा, जिसमें शामिल हैं:
वेतन से आय: आपके नियोक्ता द्वारा दिया गया वेतन।
गृह संपत्ति से आय: किसी भी किराये की आय को जोड़ें या गृह ऋण पर दिए गए ब्याज को शामिल करें।
पूंजीगत लाभ से आय: शेयरों या संपत्ति आदि की बिक्री या खरीद से प्राप्त आय।
व्यवसाय/पेशे से आय: फ्रीलांसिंग, व्यवसाय या पेशेवर गतिविधियों से आय।
अन्य स्रोतों से आय: बचत खातों, सावधि जमाओं और बांडों से ब्याज आय।
इसलिए, अपने कर दायित्वों को बेहतर ढंग से समझने और अपनी कर बचत को अनुकूलित करने के लिए आज ही कर कैलकुलेटर का उपयोग शुरू करें!
🫴🏻वित्तीय वर्ष 2024-25 आयकर गणना कैलकुलेटर 2025 हीरालाल जाट की कुछ विशेषताएँ
यह एक्सल प्रोग्राम सभी कार्मिकों के लिए समान रूप से तैयार किया गया है। संकलन एवं गणना में पूर्ण सावधानी रखी गई है। फिर भी त्रुटि या किसी भी प्रकार की विभिन्नता की स्थिति में आयकर विभाग के नियम ही मान्य है। तैयारकर्ता का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा ।
🌱बेहद आसान और यूजर फ्रेंडली एक्सेल प्रोग्राम
🌱PC एवं मोबाइल दोनों में उपयोगी
🌱कुछ ही पूर्तियां कर तैयार करें गणना प्रपत्र (नई तथा पुरानी दोनों कर व्यवस्था में)
🌱आयकर गणना के साथ संबंधित सभी फॉर्मेट्स (HRA रिसीप्ट, फॉर्म 16, 10E गणना, GA 55 आदि) प्रोग्राम, केवल गणना प्रपत्र फॉर्मेट, डीडीओ हेतु 100 कार्मिकों की एक साथ आयकर गणना प्रोग्राम जैसे तीन प्रकार के एक्सेल प्रोग्राम उपलब्ध
🫴🏻 एक कार्मिक की गणना कैलकुलेशन रिपोर्ट और GA 55 और समस्त प्रपत्र सहित वित्तीय वर्ष 2024-25 राजस्थान पुलिस विभाग के लिए आयकर गणना कैलकुलेटर(Excel Program)
आवश्यक निर्देश :-
सबसे पहले Basic Data शीट में सफ़ेद सेल्स में कार्मिक से जुड़े विद्यालय, स्वयं कार्मिक तथा वेतन सम्बंधित विवरण फिल करें.
Basic Data भरने के पश्चात Exempt. (HRA+ Other) & Other income वाली शीट में HRA अतिरिक्त आय, कटौतियां आदि भरें. ( हालाँकि नियमानुसार HRA की गणना स्वतः की हुई मिलेगी फिर भी आपसे जुड़े DDO के निर्देशानुसार इसे बदल भी सकते है.)
Basic Data एंट्री के साथ ही आपको GA -55 तैयार मिलेगा जो कि पूर्णत: अनलॉक है आप Pay Man./Pri Pay Man. से निकाले ऑनलाइन GA-55 रिपोर्ट से भली भांति मिलान कर आवश्यकतानुसार बदलाव भी कर सकते हैं.
उक्त कार्य पूर्ण करने के बाद आपके सामने कार्मिक से जुडी पुरानी तथा नई कर व्यवस्था (Old Tax Regime / New Tax Regime) के अनुसार आयकर गणना प्रपत्र, फॉर्म-16, HRA से जुडी आवश्यक रिसिप्ट तैयार है, प्रिंट ले सकते हैं.
यदि गत वर्षों के बकाया वेतन का इस वर्ष आयकर की कटौती के साथ भुगतान किया गया है, तो आप आवश्यक फॉर्म-10E भी 10E Us 89 (1) शीट में तैयार कर धारा 89 (1) के तहत प्राप्य छूट को आयकर गणना प्रपत्र, फॉर्म-16 में अंकित कर सकते हो.
अंतिम 2 शीट्स HRA Calculator द्वारा कोई कार्मिक अपने HRA में राहत तथा आवश्यक रेसिप्ट की जानकारी प्राप्त कर सकता है एवं शीट Itax Calculate For All Employee द्वारा किसी DDO द्वारा अपने कार्यालय में पदस्थापित सम्पूर्ण कार्मिकों के एक साथ Itax की गणना कर आगामी अंतिम तीन माह दिसम्बर-24, जनवरी-25 तथा फरवरी-25 माह में काटे जाने वाले Itax की गणना कर समेकित ब्यौरा तैयार कर सकते है|
नोट :- हालाँकि इस प्रोग्राम को बनाते समय पूर्ण सावधानी के साथ तैयार किया गया है. मानवीय भूल सहज है. यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या, शंका तथा आपत्ति की स्थिति में आप अपने विवेक को प्रमुखता दें|
INCOME TAX CALCULATOR SOFTWARE FOR POLICE 2025 HeeraLal Jat / राजस्थान पुलिस विभाग के लिए आयकर गणना कैलकुलेटर
आप मित्रो से आग्रह हैं कि हमने बड़ी मेहनत से इस आर्टिकल की 💯% शुद्धता के साथ, सटीक और ऑफिशियल जानकारी आपके लिए एकत्र करके SHARE की हैं | इस कार्य में हमारे मित्रो की टीम ने मिलकर सहयोग किया हैं 🙏🏻 अत: आप इस पोस्ट के लिंक को अपने मित्रो, साथियों और सहकर्मियों तक सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर जरूर शेयर करें और नीचे दिए सोशल मीडिया से जरूर जुड़े|
आपके लिए महत्वपूर्ण उपयोगी नवीन जानकारी जरूर देखें