RBSE 12th Board Exam Best Model Paper 2022-23 राजस्थान बोर्ड मॉडल-पेपर कक्षा-12वीं के लिए मॉडल पेपर जारी किए यहां से डाउनलोड करे : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के लिए जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा 12वीं के लिए आवेदन किया है वह सभी अभ्यर्थी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे होंगे उन सभी को बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिया है उस मॉडल पेपर में बताया गया है कि आप को किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाएंगे तथा परीक्षा पैटर्न से संबंधित यह मॉडल पेपर तैयार किया गया है |
यदि आप भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12th की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इस मॉडल पेपर को अवश्य देख लें । RBSE 12 Model Paper, Rajasthan Board Best Model Paper PDF, RBSE Previous Year Paper सभी विद्यार्थियों को इन मॉडल पेपर से मुख्य बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी करने में बहुत सहायता मिलेगी।मॉडल पेपर एवं परीक्षा पैटर्न का पीडीएफ हमारे द्वारा नीचे पोस्ट में उपलब्ध करवा दिया गया है।
राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 12th के लिए सिलेबस पहले ही जारी कर दिया था उसके बारे में सभी अभ्यर्थी मॉडल पेपर का इंतजार कर रहे थे, फाइनली उनका इंतजार खत्म हो गया है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में कक्षा 12th बोर्ड परीक्षा के लिए RBSE 10th Board Exam Model Paper 2022-23 राजस्थान बोर्ड मॉडल-पेपर कक्षा-10वीं के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिया गया है जो अभ्यर्थी कक्षा 12वीं के लिए मॉडल पेपर को देखना चाहते हैं वह व्यक्ति नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के मॉडल पेपर देख सकते हैं ।
इन मॉडल पेपर में सभी विद्यार्थियों के लिए मुख्य बोर्ड परीक्षा का पैटर्न एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर शामिल किए जाते हैं।सभी विद्यार्थी इन प्रश्नोत्तर एवं परीक्षा पैटर्न के आधार पर अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे तरीके से शुरू कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड कक्षा 12th की सभी विषयों के मॉडल पेपर डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है जो अभ्यर्थी मॉडल पेपर को डाउनलोड करना चाहते हैं वह डायरेक्ट एक ही पीडीएफ में सभी मॉडल पेपर को डाउनलोड कर सकता है जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
How To Download RBSE 12th Board Exam Best Model Paper 2022-23
RBSE 12th Board Exam Best Model Paper राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 12th के लिए जारी मॉडल पेपर को डाउनलोड करने के लिए सभी अभ्यर्थी इधर-उधर इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 12th के मॉडल पेपर कैसे डाउनलोड करें उन सभी को इंटरनेट पर इधर-उधर मॉडल पेपर को लेकर कोई भी जानकारी सर्च करने की जरूरत नहीं है आज की इस पोस्ट में हमने नहीं से स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण प्रोसेस बता रखा है जिसको फॉलो करके अभ्यर्थी राजस्थान कक्षा 12th बोर्ड के लिए ऑफिशियल मॉडल पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं । जो स्टूडेंट्स कक्षा 12th के लिए मॉडल पेपर को डाउनलोड करना चाहते हैं वह स्टूडेंट्स नीचे दिए वह प्रोसेस को फॉलो करें ।
सबसे पहले विद्यार्थियों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
फिर विद्यार्थियों को मॉडल पेपर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
यहां पर सभी विद्यार्थियों को सत्र 2022-23 एवं 12वीं कक्षा का चयन करना होगा।
जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी ।
सभी विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए हमने नीचे टेबल में कक्षा 12th के मॉडल पेपर की डायरेक्ट पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध करवा दिया है ।
कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा प्रश्न बैंक 2022-23 Rajasthan Board Class 10th Best Questions bank 2022-233 : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे आज के आर्टिकल RBSE Class 10th Questions bank 2022-23 में, आज के इस आर्टिकल RBSE Class 10th Questions bank 2022-23 में हम आपको कक्षा दसवीं के सभी प्रश्न बैंक शेयर कर रहे हैं। हमारे द्वारा इस प्रकार के आर्टिकल Rajasthan Board Class 10th Best Questions bank 2022-2023 pdf download को बनाने का एकमात्र उद्देश्य ही होता है कि हम आप तक अच्छे प्रश बैंक उपलब्ध करवा सकें और बच्चे अपना अध्ययन अच्छी प्रकार से कर सकें। उन्हें सही मार्गदर्शन मिल सके।
Rajasthan Board Class 10th Best Questions bank 2022-23 pdf download
सभी विद्यार्थियों के लिए आज का आर्टिकल काफी खास सिद्ध होने वाला है। अतः सभी विद्यार्थियों से दोबारा पुनः आग्रह है किस आर्टिकलRajasthan Board Class 10th Questions bank 2022-23 में दी जाने वाली जानकारी को बड़े ही तल्लीनता से पढ़िए और संपूर्ण जानकारी प्राप्त करके अपने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक लेकर आइए।प्यारे विद्यार्थियों आज यहां आपको हम समस्त प्रकार के क्वेश्चन बैंक उपलब्ध करवाने वाले हैं इसलिए आपको इस आर्टिकल RBSE Class 10th Questions bank 2022-23 pdf download को अंत तक बड़े ध्यान पूर्वक पढ़ना पड़ेगा। क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको आदि के बारे में समझाने वाले हैं।
कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा प्रश्न बैंक 2022-23 CLASS 10 BOARD EXAM QUESTION BANK 2022-23
Rajasthan Board Class 10th Best Questions bank 2022-23pdf
जो जो विद्यार्थी इस वर्ष कक्षा 10वी में अध्ययन कर रहे हैं। उनके लिए एक बहुत ही खास खबर है, खास खबर यह है कि RBSE Class 10th Questions bank 2022-23 pdf download करने के लिए इस पोर्टल पर RBSE Class 10th Questions bank 2022-23 डाउनलोड कर सकते हैं।अतः विद्यार्थी इस पोर्टल पर पहुंचकर कक्षा 10वी के RBSEd Class 10th Questions bank डाउनलोडिंग कर सकते हैं। Rajasthan Board Class 10th Best Questions bank
NOTE : कृपया ध्यान देवे
1. इन प्रश्न बैंक की PDF की साइज बड़ी हैं अत: एक बार डाउनलोड बटन लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ सेकेण्ड के लिए रुके ताकि PDF डाउनलोड में हो सके |
2. जिन प्रश्न बैंक की PDF इस साईट पर अपलोड कर दी गयी हैं वही अपलोड होगी |
कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक भीण्डर एवं वल्लभनगर (उदयपुर) द्वारा छात्र हित में बहुत ही उत्कृष्ट रूप से कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों हेतु उनकी बोर्ड परीक्षाओं हेतु अत्यंत ही सुंदर और उपयोगी विषयवार प्रश्न बैंक तैयार किए है, जिन्हे छात्रहित और उपयोग को देखते हुए संकलित कर यहाँ प्रस्तुत किया गया है।
सभी प्रश्न बैंक कक्षावार और विषयवार नीचे लिंक कर दिए है, जहां से संबंधित विषय पर Click कर सीधे डाउनलोड किया जा सकता है, भविष्य में अन्य विषय के प्रश्न बैंक आने पर उन्हे भी अपलोड कर दिया जावेगा। Rajasthan Board Class 10th Best Questions bank
Rajasthan Board Exam 2023Question Bank
तैयारकर्ता
कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ब्लॉक भीण्डर एवं वल्लभनगर (उदयपुर)
कक्षा 10 विषय संस्कृत
कक्षा 10 विषय संस्कृत का प्रश्न बैंक डाउलोड करने के लिए यहाँ ⬇️ क्लिक कीजिए
प्यारे विद्यार्थी हमे आशा हैं आपने सभी प्रश्न बैंक यहाँ से सही तरीके से डाउनलोड कर लिए हैं | आप सभी विद्यार्थियों और शिक्षको से आशा हैं कि आप इन प्रश्न बैंक के लिंक को अपने विद्यार्थियों और साथियों तक जरूर शेयर कर्नेगे |
कक्षा 12 के सभी विषय प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर द्वारा STARS प्रोजेक्ट 2022 अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण ऑनलाइन आयोजित होंगे | STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING के अन्तर्गत RSCERT द्वारा दीक्षा पोर्टल पर निर्मित 08 ऑनलाइन मॉड्यूल (प्रशिक्षण कोर्स) शिक्षक प्रशिक्षण हेतु पुनः शुरू
यहाँ RISE DIKSHA के अंतर्गत लेवल – 1 और लेवल 2 के शिक्षको के लिए विभिन्न विषय के गतिविधि आधारित शिक्षण के प्रशिक्षण लिंक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | इन प्रशिक्षणों के 30 अप्रेल तक आप पूर्ण कर सकते हैं | और इसमें पंजीयन 25 अप्रेल तक ही उपलब्ध होगा |
Table of Contents
LATEST TRAING LINK
सामजिक, भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षा मॉड्यूल -1 RJ_SEEL
नोट :-
इस कोर्स का रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल 2023 तक उपलब्ध रहेगा तथा कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 रहेगी।
यह प्रशिक्षण शिक्षक लवेल I तथा II, वरिष्ठ अध्यापक एवं समस्त व्याख्याता के लिए हैं ।
आपको अगले 5 से 7 कार्य दिवस में इस प्रशिक्षण के लिए “भागीदारी प्रमाण- पत्र” प्राप्त हो जाएगा।
आपके प्रशिक्षण कोर्स पूरा होने के बाद दीक्षा एप पर प्रगति शत-प्रतिशत होने में “24 घंटे” तक समय लग सकता हैं।
शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पूर्व में राइज दीक्षा पोर्टल पर 8 शिक्षक प्रशिक्षण शुरू किए गये थे जिन्हें अभी भी काफी शिक्षको के द्वारा पूर्ण नही किया गया है इस लिए उदयपुर rscert के द्वारा ये सभी कोर्स पुनः शुरू किये गये है जिनको पूर्ण करने की अवधि 30 अप्रेल तय की गई है यह कोर्स पूर्ण करने की अंतिम अवधि है|
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स
NOTE:- ध्यान दे अंग्रेजी शिक्षण कोर्स लेवल प्रथम के शिक्षको के लिए भी शुरू किया गया है
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
विषय:- STARS प्रोजेक्ट के अन्तर्गत RSCERT द्वारा दीक्षा पोर्टल पर प्रारम्भ किए गए 08 ऑनलाइन मॉड्यूल्स (प्रशिक्षण कोर्स) को पूर्ण करने की अवधि 30 अप्रेल 2023 तक बढ़ा दी गई अतः जिन शिक्षको ने अभी तक STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING कोर्स पूर्ण नही किये है वे 30 अप्रेल तक पूर्ण कर लेंवे|
STARS प्रोजेक्ट-2021-22 अन्तर्गत राइज दीक्षा पोर्टल पर निम्नांकित 8 ऑनलाइन टीचर्स ट्रैनिंग कोर्स RSCERT द्वारा तैयार किये गए हैं। जिनका ऑनलाइन प्रशिक्षण नवम्बर 2022 से राइज दीक्षा पोर्टल पर प्रारम्भ किया गया था। परन्तु शिक्षक प्रशिक्षण अभी तक लक्षित समूह द्वारा शत-प्रतिशत नहीं किये गये हैं। अतः STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING 08 प्रशिक्षण कोर्स की अवधि को 30 अप्रेल 2023 तक बढाया गया हैं उक्त 08 ऑनलाइन कोर्स कार्यरत समस्त शिक्षक माह अप्रेल 2023 तक पूर्ण किया जाना है ।
STARS प्रोजेक्ट-2021-22 अन्तर्गत राइज दीक्षा पोर्टल पर निम्नांकित 8 ऑनलाइन टीचर्स ट्रैनिंग कोर्स RSCERT द्वारा तैयार किये गए हैं। जिनका ऑनलाइन प्रशिक्षण नवम्बर 2022 से राइज दीक्षा पोर्टल पर प्रारम्भ किया गया था। परन्तु शिक्षक प्रशिक्षण अभी तक लक्षित समूह द्वारा शत-प्रतिशत नहीं किये गये हैं। अतः STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING 08 प्रशिक्षण कोर्स की अवधि को 30 अप्रेल 2023 तक बढाया गया हैं उक्त 08 ऑनलाइन कोर्स कार्यरत समस्त शिक्षक माह अप्रेल 2023 तक पूर्ण किया जाना है। STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
यंहा हम आपको दीक्षा एप पर कोर्स ज्वाइन करने की लिंक उपलब्ध करवा रहे है जिससे आप एक क्लिक के साथ ही दीक्षा एप या दीक्षा ऑफिसियल वेबसाईट पर से अपना कोर्स ज्वाइन व पूर्ण कर सकते है यदि आप लिंक पर क्लिक करने पर दीक्षा एप पर रिडायरेक्ट नही होते है तो अपने मोबाइल की सेटिंग परिवर्तन कर सीधा एप से भी कोर्स पूर्ण कर सकते है उसके लिए आपके मोबाइल ब्राउजर एप की सेटिंग की केसेज किल्यर करना होगा उसके बाद आप अपने एप से इन कोर्स को पूर्ण कर पायंगे| STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
1. बहु कक्षीय बहु स्तरीय शिक्षण
यह प्रशिक्षण शिक्षक लेवल प्रथम व द्वितीय हेतु हैं | STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING 2022-23 वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता के लिए प्रशिक्षण
समावेशी शिक्षा (वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता)
शिक्षक-आवश्यकता TNA आधारित कुल 8 ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग कोर्स RSCERT द्वारा तैयार किए गए हैं। जिसमें प्रथम चार कोर्स 7 नवंबर से दीक्षा एप पर प्रारंभ किए जा रहे हैं। यह कोर्स सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य हैं। कोर्स पूर्ण करने पर शिक्षक पूर्ण करने पर ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी होगा। यह कोर्स 30 नवंबर तक पूर्ण करने हैं।
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA TRAINING 2022-23 अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING
बैच के प्रारंभ की तिथि
बैच के समाप्ति की तिथि
नामांकन की अंतिम तिथि
02 November 2022
15 December 2022
25 November 2022
आपके बच्चो के लिए शानदार 15000 WORKSHEET का शानदार संकलन शानदार अवसर हैं जाने न दे अभी इसे अपना बनाए रंगीन चित्रांकन सहित
NOTE : बैच के समाप्ति की तिथि अब 30 नवम्बर 2022 की जगह 15 December 2022 कर दी गयी हैं |
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA ONLINE TRAINING अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA TRAINING 2022-23 दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स
RJ_बहुकक्षीय -बहुस्तरीय शिक्षण
1.बहुकक्षीय बहुस्तरीय शिक्षण शिक्षक (लेवल-I तथा II) बहुकक्षीय-बहुस्तरीय शिक्षण प्रक्रिया को समझ सकेंगें और कक्षा-कक्ष में यथा आवश्यकता उपयोग कर सकेंगें।
आपके बच्चो के लिए शानदार 15000 WORKSHEET का शानदार संकलन शानदार अवसर हैं जाने न दे अभी इसे अपना बनाए रंगीन चित्रांकन सहित
शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण यह एक शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स है | कोविड महामारी व् अन्य कारणों से विधार्थियों में उत्पन्न लर्निंग गैप के कारण एक ही कक्षा में अलग कक्षास्तर के विद्यार्थी एवं बहु कक्षीय शिक्षण में शिक्षको के सहायतार्थ यह कोर्स निर्मित किया गया है |
4. समावेशी शिक्षा (लेवल-I तथा II, वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता ) विद्यालय में CWSN विद्यार्थियों की आवश्यकताओं पर अपनी समझ विकसित कर सकेंगे। तथा समृद्ध समावेशी कक्षा वातावरण का निर्माण कर सकेंगे।
कोर्स विवरण
यह कोर्स प्रासंगिक हैं| बोर्ड/विश्वविद्यालय: State (Rajasthan), माध्यम: Hindi, कक्षा: CPD, उपयोगकर्ता का प्रकार: Teacher
विवरण : इस कोर्स के माध्यम से आप समावेशी शिक्षा का अर्थ, अवधारणा आवश्यकता व महत्व के साथ कई इनके सामाजिक, शैक्षिक पहलू भी समझ पायेंगे। इस कोर्स के माध्यम से दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित दिव्यांगता की की श्रेणियों के बारे में जान पायेंगे। इनके शक्ति विकास हेतु उपलब्ध संसाधनों, वित्तिय प्रावधानो एवं निर्देशों की भी जानकारी होगी आप इस कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग विद्यार्थी के चिन्हीकरण, संबंधित पोर्टल पर इंद्राज सहित शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान प्रदान करेंगे।
सभी शिक्षक महोदय कृपया ध्यान दें!! STARS RISE कार्यक्रम के मोड्यूल संख्या 5 व 6 को प्रारंभ कर दिया गया है अतः आप अविलंब इन मोड्यूल में पंजीयन किया जाना सुनिश्चित करें। कोर्स हेतु लिंक 👇
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA TRAINING 2022-23 RJ_डिजिटल शिक्षण
5. RJ_डिजिटल शिक्षण
शिक्षकों के लिए डिजिटल लर्निंग NEP 2020 की भावना के अनुरूप डिजिटल लर्निंग पद्धति का शिक्षण में उपयोग कर सकेंगें । 👇🏽✍🏽 लिंक
शिक्षक आवश्यकता आकलन (TNA) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण यह कोर्स प्रासंगिक हैं| बोर्ड/विश्वविद्यालय: State (Rajasthan), माध्यम: Hindi, कक्षा: CPD, उपयोगकर्ता का प्रकार: Teacher
विवरण : डिजिटल शिक्षण को परम्परागत शिक्षण से जोड़ने के लिए उपयोग में लाये जा सकने वाले टूल्स, सॉफ्टवेयर्स को डिजिटल टीचिंग लर्निंग प्लेटफॉर्म्स कहते हैं । इन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग अलग अलग शिक्षण परिस्थितियों में,अलग अलग स्वरूपों में करके शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है |
STARS PROJECT TNA RISE DIKSHA TRAINING 2022-23 RJ_कक्षा में अनुकूल वातावरण के लिए सामाजिक, भावनात्मक और नैतिक शिक्षा
6. RJ_कक्षा में अनुकूल वातावरण के लिए सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षा
विद्यालय में अनूकुल वातावरण के लिए सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षा विद्यार्थियों की सामाजिक, भावात्मक व मनोवैज्ञानिक आवश्यकता के प्रति उत्तरदायी बन सकेंगें। 👇🏽✍🏽 लिंक
दीक्षा पोर्टल एप पर लॉगइन में उपलब्ध विकल्प में से केवल Log in with state system के लिंक के माध्यम से शाला दर्पण स्टाफ आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगइन करके प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करे। अन्यथा प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा। अतः अनिवार्य रूप से Log in with state system वे माध्यम से ही प्रशिक्षण पूर्ण करें।
किसी शिक्षक द्वारा पूर्व में दीक्षा पोर्टल पर ईमेल व मोबाइल नम्बर के माध्यम से लॉगइन किया हुआ है तो लॉगआउट करके पुनः Log in with state system से ही लॉगइन करें। साथ ही Log in with state system से लॉगइन करने के बाद पूर्व लॉगइन को उपलब्ध मर्ज ऑप्सन की सहायता से ईमेल / मोबाइल नं. दर्ज कर OTP की सहायता से मर्ज करें।
प्रत्येक कोर्स में अनिवार्य रूप से नामांकन सुनिश्चित करें और निर्धारित अवधि में प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करें।
समस्त कोर्स की DO ID कोर्स प्रारम्भ के 02 दिवस पूर्व RSCERT द्वारा लिंक शेयर की जायेगी।
दीक्षा कोर्स शुरू करने के लिए लिंक डालें – https://diksha-gov-in/ explore-course / course / टेब में शेयर की गयी do Id लिखकर या RJ के नाम से सर्च करें।
Log in with State system के पश्चात दीक्षा में कोर्स के प्रत्येक मॉड्यलू के परिचय को ध्यानपूर्वक पढ़े और कोर्स ज्वाइन करें।
कोर्स को की वर्ड RJ / RSCERT से भी सर्च करके पूरा किया जा सकता है।
कोर्स से जुड़ी किसी भी समस्या समाधान हेतु risediksha.help@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
किसी भी तकनीकी समस्या के लिए शाला दर्पण प्रकोष्ट, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् से संपर्क किया जा सकता है।
दीक्षा एप को इस्तेमाल से पूर्व दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़े और यह सुनिश्चित करें कि यह आपके फोन पर ठीक से काम कर रहा है।
इसके लिए यह आवश्यक है कि आपके फोन में नेटवर्क की सुविधा हो ।
सुनिश्चित करें कि आपने अपना पासवर्ड जो कि आपकी शाला दर्पण आईंडी है उसे दर्ज किया है।
प्रशिक्षण कोर्स के दौरान क्या करें
प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सामग्री तैयार रखें जैसे नोटबुक एवं पेन साथ रखें ।
विडियो पूर्ण होने के बाद आगे बढ़ने के लिए अगला दबाएँ और पुनः विडियो देखने के लिए पिछला दबाएँ ।
सभी प्रशिक्षण कोर्स को ध्यानपूर्वक देखें और उनके जरूरी बिन्दुओं को नोट करें।
सुनिश्चित करें की आपने सभी प्रशिक्षण कोर्स को पूरा किया है और हर सत्र पूर्ण करने के बाद एक नीला चिन्ह आपको दिखाई दे रहा है।
प्रशिक्षण कोर्स के पश्चात क्या करें
प्रशिक्षण कोर्स देखने के बाद प्रश्नोत्तरी को पूर्ण करें।
प्रश्नोत्तरी को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए सही उत्तर देवें ।
BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT BEST PLAN बोर्ड परीक्षा 2023 की सिटिंग अरेंजमेंट हेतुसहायक एक्सेल फाइल
Table of Contents
इस एक्सेल फाइल में कुल 5 प्रकार के रूम की साइज़ के अनुसार सिटिंग प्लान….. है (प्रत्येक शीट पर 18 रुम हेतु अरेंजमेंट्स)
🟢Room Seating Arrangement (plan) for Board & Local Exam
(with 4 × 6 seating arrangement and other sizes)
🟠Unique Seating plan also
A student of the same school will not come in front, behind, left or right.
पहली शीट पर 5 × 4 साइज़ वाले कक्ष हेतु कुल 20 विद्यार्थियों की व्यवस्था।
दूसरी शीट पर 5 × 5 साइज़ के रुम हेतु कुल 25 विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था।
तीसरी शीट पर 5 ×4 साइज़ के कक्ष हेतु कुल 20 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था ….।
(उपरोक्त तीनो शीट्स तो आॕटो जनरेट हैं, लेकिन विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की संख्या अनुपात कम ज्यादा होने के कारण अंतिम कक्षा कक्षों में सिटिंग प्लान में एरर आने पर आप पासवर्ड से शीट अनलाक करके मैन्युअल कर सकते हैं।)
चौथी शीट में बड़े कक्षा कक्ष जिसमें 5 × 6 के हिसाब से 30 विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था सेट की है। इसमें आप मैन्युअल डाटा भर सकते हैं। कक्ष के प्रथम राॕ की प्रथम सेल में रोल नंबर भरना है, रेस्ट आफ सेल्स फिल होती जायेगी।
पांचवीं सीट में बड़े हाल के हिसाब से 5 × 8 की व्यवस्था, जिसमें 40 विद्यार्थियों का सिटिंग अरेंजमेंट है। जहां पर दो वीक्षक डियुटी देते हैं। BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT PLAN BEST -Dt.-11-03-2023-SHALASUGAM.COM By-Heera-Lal-Jat
यह सभी शीट्स Consolidate sheet व school profile sheet से अटैच है। आप जैसे ही कंसोलिडेटेड शीट पर स्कूल और उनके रोल नंबर फिल करेंगे, तो यह लगभग 90% सिटिंग प्लान अपने आप स्वत: हो जायेगा। NSO रोल नंबर को नीचे नियत जगह पर लिखने पर स्वत: अगला रोल नंबर ले लेगा। कुछ आप स्वयं मैन्युअल कर लेंगे।
NOTE : यह सभी EXCEL फ़ाइल बड़ी साइज की हैं, अत: डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ समय इन्तजार करें| जैसे ही डाउनलोड होगी स्वत ओपन होगी या अपने मोबाइल डेस्कटॉप के डाउनलोड फोल्डर को देखें |
BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT BEST PLAN बोर्ड परीक्षा 2023 की सिटिंग अरेंजमेंट हेतु सहायक एक्सेल फाइल
बोर्ड परीक्षा हेतु बैठक व्यवस्था का BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT BESTPLAN
BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT BESTPLAN डाउनलोड करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक कीजिए Click to Download
NOTE : यह एक्सल सोफ्टवेयर प्रोग्राम दिनांक 13/ 03 / 2023 को यहाँ पुनः अपडेट किया हैं | जब भी आप सोफ्टवेयर को डाउनलोड करें तो एक बार वेबसाईट लिंक को रिफ्रेश कर लेवे और अपना डाउनलोड POPUP को ALLOW रखें |
बोर्ड परीक्षा हेतु बैठक व्यवस्था का BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT BESTPLAN UNIQUE PROGRAM
NOTE : यह एक्सल सोफ्टवेयर प्रोग्राम दिनांक 13/ 03 / 2023 को यहाँ पुनः अपडेट किया हैं | जब भी आप सोफ्टवेयर को डाउनलोड करें तो एक बार वेबसाईट लिंक को रिफ्रेश कर लेवे और अपना डाउनलोड POPUP को ALLOW रखें |
डाउनलोड करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक कीजिए Click to Download
Unique Room seating plan : (एक ही स्कूल के विद्यार्थी आगे पीछे या दाये बांये नहीं आयेंगे)
BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT PLAN BY UMMED TARAD बोर्ड परीक्षा 2023 की सिटिंग अरेंजमेंट हेतुसहायक एक्सेल फाइल
Table of Contents
इस एक्सेल फाइल में कुल 5 प्रकार के रूम की साइज़ के अनुसार सिटिंग प्लान….. है (प्रत्येक शीट पर 18 रुम हेतु अरेंजमेंट्स)
पहली शीट पर 5 × 4 साइज़ वाले कक्ष हेतु कुल 20 विद्यार्थियों की व्यवस्था।
दूसरी शीट पर 5 × 5 साइज़ के रुम हेतु कुल 25 विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था।
तीसरी शीट पर 5 ×4 साइज़ के कक्ष हेतु कुल 20 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था ….।
(उपरोक्त तीनो शीट्स तो आॕटो जनरेट हैं, लेकिन विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की संख्या अनुपात कम ज्यादा होने के कारण अंतिम कक्षा कक्षों में सिटिंग प्लान में एरर आने पर आप पासवर्ड से शीट अनलाक करके मैन्युअल कर सकते हैं।)
चौथी शीट में बड़े कक्षा कक्ष जिसमें 5 × 6 के हिसाब से 30 विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था सेट की है। इसमें आप मैन्युअल डाटा भर सकते हैं। कक्ष के प्रथम राॕ की प्रथम सेल में रोल नंबर भरना है, रेस्ट आफ सेल्स फिल होती जायेगी।
पांचवीं सीट में बड़े हाल के हिसाब से 5 × 8 की व्यवस्था, जिसमें 40 विद्यार्थियों का सिटिंग अरेंजमेंट है। जहां पर दो वीक्षक डियुटी देते हैं। BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT PLAN BY UMMED TARAD
यह सभी शीट्स Consolidate sheet व school profile sheet से अटैच है। आप जैसे ही कंसोलिडेटेड शीट पर स्कूल और उनके रोल नंबर फिल करेंगे, तो यह लगभग 90% सिटिंग प्लान अपने आप स्वत: हो जायेगा। NSO रोल नंबर को नीचे नियत जगह पर लिखने पर स्वत: अगला रोल नंबर ले लेगा। कुछ आप स्वयं मैन्युअल कर लेंगे।
NOTE : यह BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT PLAN BY UMMED TARAD फ़ाइल बड़ी साइज की हैं, अत: डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ समय इन्तजार करें| जैसे ही डाउनलोड होगी स्वत ओपन होगी या अपने मोबाइल डेस्कटॉप के डाउनलोड फोल्डर को देखें |
BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT PLAN BY UMMED TARAD
बोर्ड परीक्षा हेतु बैठक व्यवस्था का BOARD EXAM SEATING ARRANGEMENT PLAN BY UMMED TARAD
डाउनलोड करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक कीजिए Click to Download
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक परीक्षा 2023 हेतु परेक्षा केंदों पर परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु आवश्यक संपूर्ण प्रपत्र सहित बैठक तालिकाएं। पूर्णतया अनलॉक प्रोग्राम आवश्यक हिंदी फोंट Devlys 010
सेवा के दौरान अर्जित शैक्षिक और प्रशैक्षणिक योग्यताओं को सेवा पुस्तिका एवं वरिष्ठता सूची में जुड़वाना YOGYTA ABHIVRIDHI PROCESS AND FORMATS : इस आलेख में आप जानेंगे कि अपनी सेवा के दौरान आप द्वारा अर्जित की गयी शैक्षिक और प्रशैक्षणिक योग्यताओं को सेवा पुस्तिका कैसे जुड़वाये एवं इसके बाद अपना नाम वरिष्ठता सूची में कैसे अपडेट करवाए | शिक्षा विभागीय नियमावली दिनांक 31.12.1995 तक जारी निर्देशों, परिपत्रों एवं नियमों पर आधारित ) प्रकाशन वर्ष 1997 प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर- परिशिष्ट 5 . 2 .2 के अनुसार योग्यता अभिवृद्धि
Table of Contents
YOGYTA ABHIVRIDHI PROCESS AND FORMATS
शिक्षा विभाग, राजस्थान अपने कर्मचारियों को अपनी योग्यता राज्य सेवा में रहते हुए वृद्धि करने के अवसर प्रदान करता है।
इस हेतु शिक्षा विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों हेतु विभाग में एकरूपता लाने हेतु नियम व प्रणाली निर्धारित है।
विभागीय नियमों व प्रणाली की पालना करता हुआ कोई कर्मचारी सेवा में रहते हुए अपनी योग्यता अभिवृद्धि करता है तो उसके सेवा अभिलेख एवं वरिष्ठता सूची में अंकित करने हेतु विभाग द्वारा YOGYTA ABHIVRIDHI PROCESS AND FORMATS निर्धारित की गई है।
आज के मंडी भाव जानना चाहते हैं ? तो यहाँ क्लिक कीजिए
संस्था प्रधान द्वारा संक्षिप्त में निम्न दिशा निर्देशानुसार कारवाही की जानी चाहिए–
1 .सर्वप्रथम सम्बन्धित कर्मचारियों द्वारा ज्यों ही योग्यता अर्जित की जाए उस परीक्षा की अंक तालिका की सत्य प्रतिलिपि सम्बन्धित सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत कर देनी चाहिए।
2. कर्मचारी अपनी योग्यता अभिवृद्धि को सेवाअभिलेख में इंद्राज कराने हेतु निर्धारित प्रपत्र ‘क ‘ YOGYTA ABHIVRIDHI PROCESS AND FORMATS में भरकर सूचना देगा।
3. प्रपत्र ‘क’ व मूल अंक तालिका /प्रमाण पत्र को देखकर सक्षम अधिकारी प्रपत्र ‘ख’अपने कार्यालय के सेवा पुस्तिका एवं वरिष्ठता सूची में प्रविष्टि हेतु आदेश निकालेगा।
इनकी एक प्रति सम्बन्धित कर्मचारी की सेवा पुस्तिका में लगाकर उसकी सेवा पुस्तिका के निर्धारित पृष्ठ में योग्यता का इंद्राज करेगा।
4 .अभिवृद्धित योग्यता का प्रमाण पत्र/ अंकतालिका की सत्य प्रतिलिपि को अग्रेषित करने वाला अधिकारी मूल प्रति से जांच करेगा।
5 .वरिष्ठता सूची में अभिवृद्धि योग्यता दर्ज कराने हेतु निर्धारित प्रपत्र क व ख है जो कि सक्षम अधिकारी को भेजे जाते हैं।
6 .प्रपत्र क व ख की पूर्ति की जाकर उसमें दिए गए विवरणों की वरिष्ठता सूची एवं मूल अभिलेख से जांच कर ही सक्षम अधिकारी को भेजना चाहिए।
7 .निदेशालय में ऐसे YOGYTA ABHIVRIDHI PROCESS AND FORMATS के प्रार्थना पत्र संयुक्त निदेशक कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा न भेजे जाएं जिनकी वरिष्ठता निदेशालय द्वारा निर्धारित कर प्रसारित नहीं की गई हो।
8 .वरिष्ठता सूची में अभिवृद्धि योग्यता का अंकन उसी कार्यालय स्तर पर किया जाता है जहां से वह प्रसारित होती हैं।
9 .वरिष्ठता सूची में अभिवृद्धि योग्यता दर्ज कराने हेतु प्रकरण प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य आदि उचित माध्यम से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय ) कार्यालय को प्रेषित करना चाहिए।
10 . पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (PEEO ) द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक (मुख्यालय ) को सीधे ही भेजे जाएंगे ताकि ग्रेड 3 अध्यापक (प्रा शि) पद की योग्यता अभिवृद्धि व वरिष्ठता सूची का निर्धारण किया जा सके।
11.संयुक्त निदेशक कार्यालय उनके द्वारा प्रेषित वरिष्ठता सूची के आवश्यक संशोधन करके और उनकी एक प्रति निदेशालय को प्रेषित करता है जहां राज्य स्तर की वरिष्ठता सूची में प्रविष्टि की जाती है।
12. संस्था प्रधान को चाहिए की वरिष्ठता सूची में योग्यता दर्ज/ योग्यता अभिवृद्धि कराने का प्रकरण (Sec set up) सीबीईओ के माध्यम से ही प्रोपर चेनल भेजें। सीधे निदेशालय प्रकरण नहीं भेजा जाना चाहिए।
13. संस्था प्रधान माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय 2nd ग्रेड टीचर्स के प्रकरण वाया सीबीईओ संयुक्त निदेशक कार्यालय को भेजेंगे जिससे द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के योग्यता अभिवृद्धि व वरीयता में नाम दर्ज हो सके।
संपूर्ण प्रकरण निर्धारित प्रपत्र क व ख तथा दस्तावेजों के साथ भेजे जाएंगे जिसके आधार पर आदेश होंगे।
13. जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक तृतीय वेतन श्रंखला के अध्यापकों की सूची के नियम अनुसार योग्यता अभिवृद्धि के आदेश जारी करेगा व वरीयता में दर्ज़ कर सम्बन्धित संयुक्त निदेशक कार्यालय को प्रेषित करेगा।
14. राजपत्रित अधिकारियों के प्रकरण मय आवश्यक दस्तावेजों के निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को भेजे जाएंगे। निदेशक महोदय के आदेश से राजपत्रित अधिकारियों के योग्यता अभिवृद्धि आदेश व वरीयता सूची में नाम दर्ज हेतु आदेशित किया जाता है।
संस्था प्रधान माध्यमिक विद्यालय / उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीबीईओ अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की YOGYTA ABHIVRIDHI PROCESS AND FORMATS अंकन हेतु उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रखकर ही कार्यवाही करेंगे।
सेवा के दौरान और अर्जित योग्यताओं का सेवा पुस्तिका में अंकन होना चाहिए साथ ही किसी भी संवर्ग के शिक्षक, कर्मचारी /अधिकारी हेतु जारी वरीयता सूची में कार्मिक का नाम सेवा अभिलेख में दर्ज़ योग्यता के अनुसार होना चाहिए।
निर्धारित योग्यता पश्चात ही सम्बन्धित वरीयता सूची में यह नाम जुड़ते हैं। इन्हीं योग्यताओं और वरीयता के आधार पर कार्मिक का रिक्तियों के अनुसार अगले पद पर प्रमोशन किया जाता है।
अतः किसी भी तरह की शैक्षणिक या प्रशैक्षणिक योग्यता जो मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से की जाती है उसके द्वारा जारी प्रमाण पत्र या अंक तालिका आदि दस्तावेजों के आधार पर योग्यताओं का अंकन कार्मिक के सेवा अभिलेख में किया जाता है। समय रहते सेवा अभिलेख में निर्धारित विभागीय नियम अनुसार योग्यता अभिवृद्धि अंकन करा लेना चाहिए।
सेवा के दौरान अर्जित शैक्षिक और प्रशैक्षणिक योग्यताओं को सेवा पुस्तिका एवं वरिष्ठता सूची में जुड़वाना YOGYTA ABHIVRIDHI PROCESS AND FORMATS
योग्यता प्रमाण पत्र pdf, योग्यता अभिवृद्धि नियम, वरिष्ठता निर्धारण हेतु प्रपत्र, yogyata abhivrudhi form pdf, yogyata abhivrudhi ka form, yogyata abhivrudhi form, yogyta abhivardhi form pdf, YOGYTA ABHIVRIDHI PROCESS AND FORMATS